भ्रष्टाचार पर बिहार विधान परिषद में नीरज कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी में नोकझोंक, जदयू ने लालू यादव को कहा- राजनीति का कैंसर और कोढ़ 

By एस पी सिन्हा | Updated: November 27, 2020 21:19 IST2020-11-27T21:00:38+5:302020-11-27T21:19:11+5:30

नीरज कुमार ने कहा कि जनता ने हमें भ्रष्टाचार करने और संपत्ति अर्जित करने के लिए जनादेश नहीं दिया है. हमारी पार्टी ने कभी इस मुद्दे पर समझौता नहीं किया है. 

Bihar Legislative Council on corruption Niraj Kumar former Chief Minister Rabri Devi Lalu Yadav cancer of politics | भ्रष्टाचार पर बिहार विधान परिषद में नीरज कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी में नोकझोंक, जदयू ने लालू यादव को कहा- राजनीति का कैंसर और कोढ़ 

नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि ऐसा कौन बेटा है कि जिसे अपने मां- पिता के गुनाह के लिए माफी मांगना पड़ा? (file photo)

Highlightsऐसा कौन बेटा है कि जिसे अपने मां- पिता के गुनाह के लिए माफी मांगना पड़ा? राबड़ी देवी ने कहा कि आज जो भी न्यायालय का फैसला आएगा हम उसका स्वागत करेंगे.

पटनाः बिहार विधान परिषद में आज उस समय अजीबोगरीब स्थितु उत्पन्न हो गई, जब जदयू विधान पार्षद व पूर्व मंत्री नीरज कुमार पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भिड़ गए.

नीरज कुमार ने राबड़ी देवी पर तंज कसते हुए कहा कि हमने कभी भी भ्रष्टाचार से समझौता नहीं किया है. नीरज कुमार ने कहा कि जनता ने हमें भ्रष्टाचार करने और संपत्ति अर्जित करने के लिए जनादेश नहीं दिया है. हमारी पार्टी ने कभी इस मुद्दे पर समझौता नहीं किया है. 

नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि ऐसा कौन बेटा है कि जिसे अपने मां- पिता के गुनाह के लिए माफी मांगना पड़ा? यहां बता दें कि चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज रांची हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी.

लालू प्रसाद यादव ने झारखंड के दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में जमानत याचिका दाखिल की है. वहीं तीन अन्य मामलों में उन्‍हें जमानत मिल गई है. यदि आज लालू यादव को जमानत मिल जाती है तो वे जेल से बाहर आ जाएंगे.

इससे पहले लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई को लेकर विधान परिषद पहुंचीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि आज जो भी न्यायालय का फैसला आएगा हम उसका स्वागत करेंगे. हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. इसके बाद जदयू ने लालू को राजनीति का कैंसर व कोढ़ बताते हुए उनकी जमानत का विरोध किया. इसी दौरान सदन में दोनों के बीच जमकर नोकझोंक हो गई.

Web Title: Bihar Legislative Council on corruption Niraj Kumar former Chief Minister Rabri Devi Lalu Yadav cancer of politics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे