Bihar Ki Taja Khabar: बिहार में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 250 के पार, आज कोरोना के 8 नए मामले आए सामने
By अनुराग आनंद | Updated: April 26, 2020 17:29 IST2020-04-26T16:56:20+5:302020-04-26T17:29:01+5:30
बिहार में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 28 नये मामले के प्रकाश में आने के बाद से ही प्रदेश में दहशत का माहौल है। लेकिन, आज संक्रमितों की संख्या कम होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है।

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)
पटना: देश भर में जारी कोरोना महामारी के बीच बिहार में भी संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बिहार में आज कोरोना संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए हैं। इस तर प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 259 हो गई है। इस बात की जानकारी खुद बिहार के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) संजय कुमार ने दी है।
बता दें कि बिहार में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 28 नये मामले के प्रकाश में आने के बाद से ही प्रदेश में दहशत का माहौल है। लेकिन, आज संक्रमितों की संख्या कम होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है।
Cases of #COVID19 reach 259 in Bihar, with four more people testing positive in the State: Bihar Principal Secretary (Health) Sanjay Kumar https://t.co/YxbsmbFbVC
— ANI (@ANI) April 26, 2020
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने शनिवार को बताया था कि पटना जिले में सात, कैमूर जिले में छह, बक्सर जिले में पांच, मुंगेर में तीन, रोहतास में तथा भोजपुर, अरवल, सारण, वैशाली एवं गया में एक—एक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले प्रकाश में आए।
उन्होंने यह भी बताया था कि पटना शहर के खजपुरा मुहल्ला में तीन पुरुष (24 35 एवं 45 वर्ष) और एक महिला (40) तथा बेउर इलाके में तीन पुरुष (35, 38 एवं 42 वर्ष) में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामले प्रकाश में आए।
गौरतलब है कि पटना एम्स में कोरोना संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च को तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज की शुक्रवार को मौत हो गयी थी । बिहार के कुल 38 जिलों में से 21 जिलों में कोविड 19 के मामले अब तक प्रकाश में आए हैं ।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 65 मामले मुंगेर में सामने आये हैं। साथ ही नालंदा में 34, पटना में 33, सिवान में 30, बक्सर में 25, कैमूर में 14, बेगुसराय एवं रोहतास में नौ-नौ, गया में छह, भागलपुर में पांच, गोपालगंज, नवादा एवं सारण में तीन—तीन, बांका, औरंगाबाद, वैशाली एवं भोजपुर में दो—दो तथा लखीसराय, पूर्वी चंपारण, मधेपुरा एवं अरवल में एक—एक मामले प्रकाश में आए हैं।
ओमान से लौटे सिवान निवासी एक मरीज के संपर्क में बीते दिनों आने से अबतक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है । वहीं कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज जिसकी 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी, के संपर्क में आए 11 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी । बिहार में अबतक 15885 कोरोना संदिग्ध लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 45 मरीज ठीक भी हुए हैं।