लाइव न्यूज़ :

Bihar Ki Taja Khabar: वज्रपात से करीब एक दर्जन लोगों की हुई मौत, आधा दर्जन लोग झुलसे, फसल की हुई भारी तबाही

By एस पी सिन्हा | Updated: May 5, 2020 16:29 IST

बिहार शरीफ प्रखंड के कादिर बीघा खंधा में मवेशी चराने के दौरान वज्रपात होने से तीन बच्चे झुलस गये. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि शेखपुरा के पुरैना गांव में वज्रपात से महिला की मौत हो गई है.

Open in App
ठळक मुद्दे वज्रपात से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मुख्यमंत्री ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए चार-चार लाख रूपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.

पटना: काल बैशाखी ने आज ऐसा कहर बरपाया है कि बिहार की राजधानी पटना समेत  कई जिलों में आज अहले सुबह से आंधी-तूफान के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया और फसलों की काफी बर्बादी हुई है. वहीं, राज्य में वज्रपात से करीब एक दर्जन लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग झुलसकर घायल हो गये हैं. पटना के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव और मनेर थाना क्षेत्र के हाथी टोला गांव में हुई है. 

बताया जा रहा है कि फत्तेपुर गांव छोटन यादव और दानिश मियां बधार में मवेशी चरा रहे थे. उसी दौरान तेज आंधी-पानी आने के बाद एक पेड़ के नीचे पानी से बचने के खडे हो गए. उसी दौरान आसमान से बिजली गिरी. जिसकी चपेट में आने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 

वहीं, मनेर थाना के हाथी टोला गांव में भी एक शख्स की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई. जबकि जहानाबाद तथा अरवल जिले मे हुए वज्रपात से एक- एक व्यक्ति की मौत हो गई. अरवल थाना क्षेत्र के खोखरी मे एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नेवारी गांव मे एक किशोर की मौत हो गई. वहां झुलस जाने के कारण एक अन्य किशोर भी जख्मी हो गया. 

वहीं, बिहटा में भी वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि जहानाबाद में वज्रपात जब गिरा युवक उस समय अपने मोबाइल से बात कर रहा था. वज्रपात से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं घोसी थाना के डहरपुर गांव में भी दामोदर यादव की मौत हो गई. दामोदर यादव अपने खेत में था. उसपर अचानक से आकाशीय बिजली गिर गई और वही उसकी मौत हो गई. जबकि नालंदा के अस्थावां प्रखंड के कैला पंचायत के सवाद्दीनगर गांव में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई. 

वहीं, बिहार शरीफ प्रखंड के कादिर बीघा खंधा में मवेशी चराने के दौरान वज्रपात होने से तीन बच्चे झुलस गये. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि शेखपुरा के पुरैना गांव में वज्रपात से महिला की मौत हो गई है. मृतक महिला बर्फी देवी की उम्र 45 साल बताई गई है. जबकि बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के पपरेवा गांव में वज्रपात से एक 18 वर्षीय युवक अजय कुमार की मौत हो गई. वहीं, बाढ के सादिकपुर में वज्रपात से विकास कुमार 26 की मौत हो गई. मुख्यमंत्री ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए चार-चार लाख रूपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.

उधर, बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना की जोकिया पंचायत के किशुनदेव महतो के घर पर ठनका गिरने से चार बच्चे घायल हो गए हैं जबकि घर क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, सीवान जिले के पचरुखी के वैशाखी गांव स्थित मंदिर के गुम्बज पर आकाशीय बिजली गिर जाने के कारण मंदिर का गुम्बज टूट कर नीचे गिर गय. हालांकि इससे कोई हताहत नहीं हुआ है. यहां बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अलर्ट जारी किया था. 

विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाडी में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से मंगलवार से लेकर गुरुवार तक बिहार के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात की संभावना है. दरअसल, दक्षिणी अंडमान सागर और इससे सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाडी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और इसकी ट्रफ लाइन बिहार से होकर गुजर रही है, इसका असर बिहार के कई जिलों में दिख रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक जल्द ही यह सिस्टम गहरे निम्न दबाव में तब्दील हो जाएगा, जिससे और बारिश होने के आसार हैं.

टॅग्स :बिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल