जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के सुप्रीमो और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई।इसमें सीएम नीतीश कुमार ने साफ़ किया कि झारखंड समेत चार राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।
जेडीयू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा 'राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा, “मन में किसी प्रकार का भ्रम न रखें हमलोग एनडीए में हैं एनडीए में रहेंगे बिहार में 2020 का चुनाव साथ लड़ेंगे!'
इसके साथ ही जेडीयू की बैठक में फैसला हुआ है कि बिहार के बाहर जेडीयू एनडीए का हिस्सा नहीं होगी। जेडीयू जम्मू-कश्मीर, झारखंड, हरियाणा और दिल्ली में अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी।