चूहे और चिटियां खा गई 22 लाख की डिजिटल एक्सरे मशीन! बिहार में सामने आया अजब मामला, विधायक सुनकर हुए दंग

By एस पी सिन्हा | Updated: December 23, 2021 17:08 IST2021-12-23T17:04:57+5:302021-12-23T17:08:55+5:30

बिहार में चूहों और चींटियों के द्वारा नई डिजिटल एक्‍सरे मशीन खा जाने के मामले पर राजद विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि वे सरकार से चूहों और चींटियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे.

Bihar Jahanabad strange case mice and ants eats digital X-ray machine | चूहे और चिटियां खा गई 22 लाख की डिजिटल एक्सरे मशीन! बिहार में सामने आया अजब मामला, विधायक सुनकर हुए दंग

चूहे और चिटियां खा गई डिजिटल एक्सरे मशीन! (फाइल फोटो)

Highlightsजहानाबाद जिले के मखदुमपुर स्थित सुखदेव प्रसाद वर्मा रेफरल अस्पताल का अजीबोगरीब मामला।22 लाख रुपये की डिजिटल एक्सरे मशीन को चूहों और चींटियों द्वारा खा जाने की बात आई सामने।स्‍थानीय राजद विधायक सतीश कुमार के निरीक्षण के दौरान खुला मामला।

पटना: बिहार में चूहों और चींटियों के द्वारा नई डिजिटल एक्‍सरे मशीन खा जाने का मामला सामने आने से सभी सन्न रह गये हैं. यह घटना जहानाबाद जिले के मखदुमपुर स्थित सुखदेव प्रसाद वर्मा रेफरल अस्पताल में घटी है. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि एक्‍सरे मशीन चालू होने से पहले ही चूहों और चींटियों के द्वारा ऐसी करतूत कर दी गई है. 

स्‍थानीय विधायक सतीश कुमार ने निरीक्षण के दौरान में यह मामला सामने आया है. राजद विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि वे सरकार से चूहों और चींटियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे. बताया जाता है कि विधायक जब रेफरल अस्‍पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे तो देखा डिजिटल एक्सरे मशीन जिसकी कीमत लगभग 22 लाख है, उसे 15 अगस्त को चालू होना था, लेकिन अभी तक चालू नहीं हो सका. 

उन्होंने कहा कि पूछने पर डॉक्टरों ने बताया कि मशीन को चींटियां और चूहे खा गए हैं. सतीश कुमार ने कहा कि हैदराबाद से दूसरी मशीन की मांग की गई है. मशीन आने के बाद रेफरल अस्पताल में एक्सरे की सुविधा मिलेगी. लेकिन यहां तो अजीबो-गरीब मामला सामने आ गया है.

विधायक ने कहा कि इस मामले की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने मशीन की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार से दूरभाष पर बात की है. ठेकेदार ने उन्हें बताया है कि मशीन खराब है, इसमें हमारी कोई गलती नहीं है. हमने तो मशीन ठीक दी थी. गलती वहां के चूहे और चींटी ने की है. पूरी एक्सरे मशीन को खा गए. 

विधायक सतीश कुमार ने कहा कि जल्द ही स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर चूहे और चींटियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के थानों में चूहा पहले शराब पी जाता था, अब हॉस्पिटल में एक्सरे मशीन खा जाता है. 

विधायक ने कहा कि यदि चूहे और चींटियों पर अविलंब कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे. इस खेल में दोषी पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और सभी दोषी लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

Web Title: Bihar Jahanabad strange case mice and ants eats digital X-ray machine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे