बिहारः आईपीएस दीपक वर्णवाल विवादों के घेरे में, दो पुलिस इंस्पेक्टरों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, वीआरएस की मांग

By एस पी सिन्हा | Updated: October 4, 2021 19:43 IST2021-10-04T19:42:29+5:302021-10-04T19:43:20+5:30

बिहार पुलिस एसोसिएशन ने इस मुद्दे को बेहद गंभीर बताया है और पुलिस मुख्यालय और सरकार के समक्ष इन शिकायतों को रखने की बात कही है.

Bihar IPS Deepak Varnwal controversy two police inspectors allege torture demand VRS | बिहारः आईपीएस दीपक वर्णवाल विवादों के घेरे में, दो पुलिस इंस्पेक्टरों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, वीआरएस की मांग

इंस्पेक्टर का आरोप है कि एसपी वर्णवाल ने उन्हें भद्दी गाली दी और इसके कारण उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा है.

Highlightsदीपक वर्णवाल लगातार नये आरोपों से घिरते जा रहे हैं. विभाग के एक इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने एसपी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. एसपी साहब की अश्लीलता का पर्दाफाश होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

पटनाः बिहार में पुलिस की वर्दी पर दाग लगने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में स्पेशल ब्रांच के एसपी (ए)  दीपक बर्णवाल द्वारा कनीय पुलिस अधिकारियों को प्रताड़ित किये जाने का मामला सामने आया है.

 

दीपक वर्णवाल लगातार नये आरोपों से घिरते जा रहे हैं. उनके ही विभाग के एक इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने एसपी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. एसपी साहब की अश्लीलता का पर्दाफाश होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. इंस्पेक्टर का आरोप है कि एसपी वर्णवाल ने उन्हें भद्दी गाली दी और इसके कारण उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा है.

इंस्पेक्टर अजय सिंह ने एसपी वर्णवाल को एक पत्र लिखकर भेजा और उन्हें लताड़ लगाते हुए लड़ाई लड़ने की बात कही. इस प्रकरण के बाद अब एक महिला इंस्पेक्टर भी सामने आई हैं और एसपी पर कई आरोप लगाए हैं. महिला इंस्पेक्टर अंशु कुमारी को दीपक बर्णवाल द्वारा जलील किए जाने और प्रताड़ना से तंग आकर अंशु कुमारी ने नौकरी छोड़ दी है.

बताया जा रहा है कि महिला इंस्पेक्टर ने नौकरी से वीआरएस (ऐच्छिक सेवानिवृत्ति) की मांग की है. फरवरी 2020 में बेगूसराय तबादला होने के पहले इंस्पेक्टर अंशु कुमारी स्पेशल ब्रांच में तैनात थी. तबादले के बाद उनके खिलाफ मई में विभागीय कार्यवाही शुरू की गई. उनका आरोप है कि विभागीय कार्यवाही के संचालन में स्पेशल ब्रांच के एसपी (ए) दीपक बर्णवाल द्वारा उन्हें और गवाहों को जलील किया जाता रहा. 

प्रताड़ना से परेशान महिला इंस्पेक्टर के पति चिकित्सक हैं और उन्होंने परिवार से सलाह करने के बाद यह कदम उठाया. बेगूसराय एसपी को दिये गये आवेदन में स्पेशल ब्रांच को भी विभागीय कार्यवाही में सम्मलित नहीं होने के बाबत लिखा. उन्होंने बताया कि फिलहाल उनका वीआरएस स्वीकृत नहीं हुआ है.

महिला इंस्पेक्टर ने कहा कि वो चुपचाप नौकरी छोड़ रही थीं, लेकिन विशेष शाखा के इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह के मामले को देखकर उनकी हिम्मत बढ़ी और अपनी बात को सबके सामने रखना उचित समझा. महिला इंस्पेक्टर ने आवेदन में बताया है कि वो अपने दायित्व को पूरी निष्ठा और इमानदारी से निभाती आई हैं, इसके बाद भी उन्हें हमेशा मानसिक रुप से परेशान किया जाता रहा है.

जिसके कारण वो अब और नौकरी नहीं करना चाहती हैं. इसलिए उन्हें अविलंब स्वैच्छिक रिटायरमेंट दे दिया जाए. वहीं बिहार पुलिस एसोसिएशन ने इस मुद्दे को बेहद गंभीर बताया है और पुलिस मुख्यालय और सरकार के समक्ष इन शिकायतों को रखने की बात कही है.

एसोसिएशन ने दोनों मामलों को गंभीर बताते हुए दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि दोनों ही मुद्दों को एसोसिएशन का शिष्टमंडल पुलिस मुख्यालय और सरकार के समक्ष रखेगा. 

Web Title: Bihar IPS Deepak Varnwal controversy two police inspectors allege torture demand VRS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे