बिहारः अवैध शराब कारोबारियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, दारोगा को पीट-पीटकर किया अधमरा, दूसरे गांव के लोगों ने बचाई जान

By एस पी सिन्हा | Updated: October 4, 2019 20:53 IST2019-10-04T20:53:23+5:302019-10-04T20:53:23+5:30

बिहारः राज्य के पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना क्षेत्र की नूनफरवा धांगर टोली में चुलाई शराब के कारोबार की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस पर चुलाई शराब कारोबारियों ने हमला कर दिया. 

Bihar: Illegal liquor business man attack on police team in champaran district | बिहारः अवैध शराब कारोबारियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, दारोगा को पीट-पीटकर किया अधमरा, दूसरे गांव के लोगों ने बचाई जान

File Photo

Highlightsबिहार में पिछले तीन साल से ज्यादा समय से पूर्ण शराबबंदी लागू है. मगर पूरे बिहार में हर गांव-मुहल्ले में चोरी-छिपे शराब बनाने व बेचने का अवैध धंधा जारी है. शराब के अवैध धंधे में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें रोकने का प्रयास करने वाले पुलिसकर्मी भी उनके हमले के शिकार हो जा रहे हैं. 

बिहार में पिछले तीन साल से ज्यादा समय से पूर्ण शराबबंदी लागू है. मगर पूरे बिहार में हर गांव-मुहल्ले में चोरी-छिपे शराब बनाने व बेचने का अवैध धंधा जारी है. हालात ये हैं कि शराब के अवैध धंधे में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें रोकने का प्रयास करने वाले पुलिसकर्मी भी उनके हमले के शिकार हो जा रहे हैं. 

राज्य के पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना क्षेत्र की नूनफरवा धांगर टोली में चुलाई शराब के कारोबार की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस पर चुलाई शराब कारोबारियों ने हमला कर दिया. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चुलाई शराब कारोबारियों ने थानाध्यक्ष विकास तिवारी एवं छापेमारी टीम के सदस्यों को बुरी तरह लाठी-डंडे से पीटा. हमलावरों ने छापेमारी करने गयी टीम के सदस्यों को धांगर टोली से पिटाई एवं रोड़ेबाजी करते हुए शिसवा गांव तक पहुंचा दिया.

इसके बाद शिसवा के लोगों ने हमलावरों को खदेड़ कर थानाध्यक्ष विकास तिवारी एवं पुलिस टीम बल के जवानों की जान बचाई. शराब कारोबारी के हमले में थानाध्यक्ष विकास तिवारी के साथ अपर थानाध्यक्ष गंगा दयाल ओझा, बीएमपी जवान आशुतोष कुमार यादव, उपेंद्र सत्यार्थी घायल हो गये. 

वहीं, चौकीदार योगिंद्र पासवान का सिर फट गया. घायल थानाध्यक्ष तिवारी को शिसवा गांव के लोगों ने खटिया पर लाद कर शिसवा मंगल चौक ले आए. पिटाई से उनके कंधे की हड्डी भी टूट गई है. मौके पर पहुंचे थाना पचपकरी ओपी अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने घायल थानाध्यक्ष विकास तिवारी को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया है. 

सूचना पर पहुंचे पकडीदयाल एसडीओ मेधावी, डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय, सिकरहना डीएसपी शिवेंद्र कुमार अनुभवी सहित कई थानों की पुलिस धांगर टोली पहुंच कर पुलिस पर हमला करनेवाले और शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटे हैं.

Web Title: Bihar: Illegal liquor business man attack on police team in champaran district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार