गोपालगंज, 27 मार्च बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना परिसर में शनिवार को होमगार्ड के एक जवान ने खुद को गोली मारकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली।
पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि मृतक होमगार्ड की पहचान गुरु नाथ सिंह (27) के रूप में हुई है जोकि जिले के सिधवलिया थाना अंतर्गत बिसी गांव के निवासी थे।
उन्होंने कहा कि घटना के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।