ठळक मुद्देप्रशासन ने एक लड़की को बरामद कर लिया है लापता लड़कियों की तलाश जारी है
बिहार के मोतिहारी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। मोतिहारी शेल्टर होम से चार लड़कियों के गायब होने की खबर है। प्रशासन ने एक लड़की को बरामद कर लिया है, बाकी लापता लड़कियों की तलाश जारी है।
इससे पहले मुजफ्फरपुर शेल्टर होम का मामला बिहार में काफी चर्चित रहा है। टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (टीआईएसएस), मुम्बई द्वारा अप्रैल 2018 में राज्य के समाज कल्याण विभाग को सौंपी गई एक ऑडिट रिपोर्ट में यह मामला सबसे पहले सामने आया था।
बालिका गृह में रहने वाली 42 में से 34 लड़कियों के चिकित्सकीय परीक्षण में उनके साथ यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई थी। एनजीओ ‘सेवा संकल्प एवं विकास समिति’ द्वारा चलाए जा रहे बालिका गृह का मालिक बृजेश ठाकुर इस मामले में मुख्य आरोपी है।