पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव की तारीफ की, सियासी गलियारे में शुरू हुआ चर्चाओं का दौर
By एस पी सिन्हा | Updated: December 16, 2020 20:58 IST2020-12-16T17:07:19+5:302020-12-16T20:58:51+5:30
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एनडीए का दामन थाम लिया था. हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के 4 विधायक हैं. जिसमें एक नीतीश सरकार में मंत्री पद पर भी है.

मांझी के ट्वीट के बाद एक बार फिर सियासी बाजार में अटकलों का दौर शुरू हो गया है. (file photo)
पटनाः हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए उन्हें पुत्र समान और बिहार का युवा नेता बताया है.
दरअसल, जीतन राम मांझी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि 'कोरोना संक्रमण से प्रभावित पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री जीतन राम मांझी जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वो यथाशीघ्र स्वस्थ होकर पुनः सामाजिक जीवन में योगदान देने के लिए उपलब्ध रहे.
कोरोना संक्रमण से प्रभावित पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री जीतन राम माँझी जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 15, 2020
ईश्वर से प्रार्थना है कि वो यथाशीघ्र स्वस्थ होकर पुनः सामाजिक जीवन में योगदान देने के लिए उपलब्ध रहे।
ऐसे में कोरोना संक्रमित होने पर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को धन्यवाद देते हुए उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है. मांझी ने लिखा है कि- धन्यवाद पुत्र समान बिहार के युवा नेता.
वहीं, मांझी के ट्वीट के बाद एक बार फिर सियासी बाजार में अटकलों का दौर शुरू हो गया है. राजनीतिक चर्चाओं के मुताबिक हिंदुस्तान आवाम मोर्चा(हम) प्रमुख जीतन राम मांझी बिहार की एनडीए सरकार और केंद्र की सियासत में कद और अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने को लेकर ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. इससे कुछ दिन पहले ही उन्होंने किसानों के हक के लिए आंदोलन करने की बात भी कही थी. अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि तेजस्वी को बिहार का युवा नेता बताकर मांझी क्या संकेत दे रहे हैं.
धन्यवाद पुत्र समान बिहार के युवा नेता @yadavtejashwihttps://t.co/SgIiNi7LDA
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) December 15, 2020
यहां बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन का हिस्सा रहे मांझी ने नीतीश कुमार की तारीफ कर नये सियासी समीकरण के संकेत दिए थे. इसके बाद महागठबंधन में सीटों के बंटवारे समेत अन्य मुद्दे पर उन्होंने महागठबंधन छोड़कर जदयू से तालमेल कर एनडीए का हिस्सा बन गए थे.
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जीतन राम मांझी अबतक तीन बार पाला बदल चुके हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में हम को कुल चार सीटें हासिल हुईं हैं. अब तेजस्वी को बिहार का युवा नेता बताकर मांझी क्या संकेत दे रहे हैं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा?