लाइव न्यूज़ :

बिहार में बाढ़ः  केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने कहा- पीड़ित लोगों के लिए हमलोग तैयार, जो भी हो सकेगा हम करेंगे

By रामदीप मिश्रा | Updated: September 30, 2019 13:50 IST

बिहार में बाढ़ः केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैंने अपने विधायकों और अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं। मुझे सूचित किया गया है कि फरक्का बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ ने कहर बरपाया हुआ है। सूबे में बीते 24 घंटों के दौरान 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य जख्मी हो गए। आपदा प्रबंधन विभाग राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि पटना और बिहार के लोगों के लिए भी हो सकेगा वह हम करेंगे।

बिहार में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ ने कहर बरपाया हुआ है। सूबे में बीते 24 घंटों के दौरान 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य जख्मी हो गए। आपदा प्रबंधन विभाग राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। इस बीच केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि पटना और बिहार के लोगों के लिए भी हो सकेगा वह हम करेंगे।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'मैंने अपने विधायकों और अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं। मुझे सूचित किया गया है कि फरक्का बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं और कोल इंडिया से बड़े पंप उपलब्ध कराए जाएंगे। एनडीआरएफ ने सूचित किया है कि पर्याप्त नाव हैं।'   

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'एक हेलिकॉप्टर पहुंच गया है और दूसरा गोरखपुर से राहत सामग्री प्रदान करने के लिए आएगा। पटना और बिहार के लोगों के लिए हमसे जो भी हो सकेगा वह करेंगे। हम उनके साथ सहानुभूति हैं। वहीं, बिहार से बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा का कहना है, 'हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। चूंकि प्रशासन से समर्थन की कमी है इसलिए रवि जी (केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद) यहां आए।' बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के मद्देनजर कई बैठकें की और पटना में जलजमाव वाले इलाकों का दौरा की हालात का जायजा लिया। बीते दिन बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा नदी के दोनों किनारे स्थित 12 जिलों में कहीं-कहीं लोगों के लिये दिक्कत की स्थिति पैदा हो गई। अब पिछले पांच-छह दिन से लगातार भारी बारिश हो रही है। कोई सूचना नहीं है कि अब रुकेगी। मौसम विभाग भी सटीक अनुमान नहीं लगा पा रहा है। 

नीतीश ने कहा कि इससे मुश्किलें तो पैदा हो रही हैं लेकिन हर जगह आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन एकजुट होकर काम कर रहा है। पटना में सिर्फ राजेन्द्र नगर ही नहीं अनेक जगहों पर पानी घुस गया है। हर जगह काम हो रहा है और पटना में भी जितना संभव है, काम किया जा रहा है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना, पेयजल की व्यवस्था, दूध की उपलब्धता आदि सुनिश्चित की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे हाथ में नहीं था। राज्य सूखे की स्थिति में था और अब बाढ़ आ गयी है। इन आपदाओं में हम पीड़ितों की हर संभव सहायता का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने राहत शिविरों का इंतजाम किया गया है। इन हालात में लोगों को हौसला बुलंद रखना पड़ेगा। प्रशासन हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के लिये तत्पर है। 

टॅग्स :रविशंकर प्रसादभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)बाढ़बिहारनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे