बिहार में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ ने कहर बरपाया हुआ है। सूबे में बीते 24 घंटों के दौरान 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य जख्मी हो गए। आपदा प्रबंधन विभाग राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। इस बीच केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि पटना और बिहार के लोगों के लिए भी हो सकेगा वह हम करेंगे।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'मैंने अपने विधायकों और अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं। मुझे सूचित किया गया है कि फरक्का बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं और कोल इंडिया से बड़े पंप उपलब्ध कराए जाएंगे। एनडीआरएफ ने सूचित किया है कि पर्याप्त नाव हैं।'
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'एक हेलिकॉप्टर पहुंच गया है और दूसरा गोरखपुर से राहत सामग्री प्रदान करने के लिए आएगा। पटना और बिहार के लोगों के लिए हमसे जो भी हो सकेगा वह करेंगे। हम उनके साथ सहानुभूति हैं।
नीतीश ने कहा कि इससे मुश्किलें तो पैदा हो रही हैं लेकिन हर जगह आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन एकजुट होकर काम कर रहा है। पटना में सिर्फ राजेन्द्र नगर ही नहीं अनेक जगहों पर पानी घुस गया है। हर जगह काम हो रहा है और पटना में भी जितना संभव है, काम किया जा रहा है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना, पेयजल की व्यवस्था, दूध की उपलब्धता आदि सुनिश्चित की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे हाथ में नहीं था। राज्य सूखे की स्थिति में था और अब बाढ़ आ गयी है। इन आपदाओं में हम पीड़ितों की हर संभव सहायता का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने राहत शिविरों का इंतजाम किया गया है। इन हालात में लोगों को हौसला बुलंद रखना पड़ेगा। प्रशासन हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के लिये तत्पर है।