बिहार में बाढ़ः केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने कहा- पीड़ित लोगों के लिए हमलोग तैयार, जो भी हो सकेगा हम करेंगे
By रामदीप मिश्रा | Updated: September 30, 2019 13:50 IST2019-09-30T13:50:49+5:302019-09-30T13:50:49+5:30
बिहार में बाढ़ः केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैंने अपने विधायकों और अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं। मुझे सूचित किया गया है कि फरक्का बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं।

File Photo
बिहार में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ ने कहर बरपाया हुआ है। सूबे में बीते 24 घंटों के दौरान 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य जख्मी हो गए। आपदा प्रबंधन विभाग राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। इस बीच केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि पटना और बिहार के लोगों के लिए भी हो सकेगा वह हम करेंगे।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'मैंने अपने विधायकों और अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं। मुझे सूचित किया गया है कि फरक्का बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं और कोल इंडिया से बड़े पंप उपलब्ध कराए जाएंगे। एनडीआरएफ ने सूचित किया है कि पर्याप्त नाव हैं।'
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'एक हेलिकॉप्टर पहुंच गया है और दूसरा गोरखपुर से राहत सामग्री प्रदान करने के लिए आएगा। पटना और बिहार के लोगों के लिए हमसे जो भी हो सकेगा वह करेंगे। हम उनके साथ सहानुभूति हैं।
Union Minister&Patna Sahib MP Ravi Shankar Prasad: One helicopter has reached & another will come from Gorakhpur to provide relief materials. We'll do whatever we can for people of Patna & Bihar. We empathise with them. #patnafloodshttps://t.co/ZOaGRnQdry
— ANI (@ANI) September 30, 2019
वहीं, बिहार से बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा का कहना है, 'हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। चूंकि प्रशासन से समर्थन की कमी है इसलिए रवि जी (केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद) यहां आए।'
Arun Sinha, BJP MLA from Bihar: We are continuously monitoring the situation. Since there is a lack of support from the administration so Ravi Ji (Union Minister Ravi Shankar Prasad) came here. #BiharFloodpic.twitter.com/uk98HOtok2
— ANI (@ANI) September 30, 2019
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के मद्देनजर कई बैठकें की और पटना में जलजमाव वाले इलाकों का दौरा की हालात का जायजा लिया। बीते दिन बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा नदी के दोनों किनारे स्थित 12 जिलों में कहीं-कहीं लोगों के लिये दिक्कत की स्थिति पैदा हो गई। अब पिछले पांच-छह दिन से लगातार भारी बारिश हो रही है। कोई सूचना नहीं है कि अब रुकेगी। मौसम विभाग भी सटीक अनुमान नहीं लगा पा रहा है।
नीतीश ने कहा कि इससे मुश्किलें तो पैदा हो रही हैं लेकिन हर जगह आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन एकजुट होकर काम कर रहा है। पटना में सिर्फ राजेन्द्र नगर ही नहीं अनेक जगहों पर पानी घुस गया है। हर जगह काम हो रहा है और पटना में भी जितना संभव है, काम किया जा रहा है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना, पेयजल की व्यवस्था, दूध की उपलब्धता आदि सुनिश्चित की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे हाथ में नहीं था। राज्य सूखे की स्थिति में था और अब बाढ़ आ गयी है। इन आपदाओं में हम पीड़ितों की हर संभव सहायता का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने राहत शिविरों का इंतजाम किया गया है। इन हालात में लोगों को हौसला बुलंद रखना पड़ेगा। प्रशासन हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के लिये तत्पर है।