बिहार चुनाव: महागठबंधन के उम्मीदवार को मिली सबसे बड़ी जीत, जानें वो टॉप 5 सीट जहां जीत का अंतर सबसे ज्यादा रहा

By विनीत कुमार | Published: November 11, 2020 09:41 AM2020-11-11T09:41:26+5:302020-11-11T09:48:03+5:30

Bihar Election Result 2020: बिहार चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला रहा। ऐसे में एक नजर उन सीटों पर भी जहां जीत का अंतर बड़ा रहा। इसमें पांच सबसे बड़ी जीत इस बार महागठबंधन के उम्मीदवारों के ही नाम रही।

Bihar election result 2020: list of seats with biggest win margin mahagathbandhan nda rjd bjp | बिहार चुनाव: महागठबंधन के उम्मीदवार को मिली सबसे बड़ी जीत, जानें वो टॉप 5 सीट जहां जीत का अंतर सबसे ज्यादा रहा

बिहार चुनाव: बिहार में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबिहार में एनडीए ने 125 सीटों पर जबकि आरजेडी ने 110 सीटों पर जीत दर्ज की हैकई सीटों पर करीबी मुकाबला रहा, वहीं सबसे बड़ी जीत की लिस्ट में सबसे ऊपर महागठबंधन के उम्मीदवार हैं

Bihar Election Result 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने जीत का परचरम फहरा दिया है। महागठबंधन ने उसे कड़ी टक्कर मिली लेकिन आखिरकार देर रात फाइनल नतीजे आ गए। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को बड़ा नुकसान जरूर हुआ है लेकिन एक बार फिर उनके मुख्यमंत्री बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। एनडीए ने 125 सीटों पर कब्जा जमाया है जबकि आरजेडी के नेतृत्व वाली महागठबंधन ने 110 सीटों पर जीत दर्ज की।

बिहार विधानसभा का ये चुनाव इस मायने में भी खास रहा कि कई सीटों पर बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिला। करीब आधा दर्जन से ज्यादा सीटें ऐसी हैं जहां जीत का अंतर 500 या इससे भी कम वोट रहे। नालंदा जिले के हिलसा विधानसभा सीट पर तो जीत का अंतर केवल 12 वोटों का रहा। ऐसे में बड़ी जीत का अंतर कैसा रहा, ये जानना भी दिलचस्प है। आईए जानते उन सीटों के बारे में जहां जीत का अंतर सबसे अधिक रहा।

महागठबंधन के उम्मीदवार को मिली सबसे बड़ी जीत

1. कटिहार के बलरामपुर सीट पर महागठबंधन के प्रत्याशी ने 53 हजार 597 वोटों से अधिक अंतर से जीत हासिल की। बलरामपुर विधानसभा सीट पर कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट - लेनिनिस्ट) (लिबरेशन) के प्रत्याशी महबूब आलम को 104489 वोट मिले। वहीं, दूसरे नंबर पर एनडीए का हिस्सा रही विकासशील इंसान पार्टी (वीआपीई) रही। वीआईपी के उम्मीदवार बरुण कुमार झा को 50892 वोट मिले।

2. इसके बाद बक्सल जिले का ब्रह्मपुर सीट आता है। यहां भी महागठबंधन के आरजेजी उम्मीदवार ने 51141 वोटों से जीत हासिल की। आरजेडी उम्मीदवार शंभुनाथ यादव को 90176 वोट मिले जबकि LJP के हुलास पांडे को 39035 मत मिले।

3. आरा के संदेश सीट पर भी आरजेडी उम्मीदवार ने 50607 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। यहां आरजेडी उम्मीदवार किरण देवी को 79599 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर रहे जेडीयू के विजयेंद्र यादव को 28992 वोट हासिल हुए। 

4. अगिआंव विधानसभा सीट पर भी महागठबंधन के उम्मीदवार ने बड़ी जीत हासिल की। कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट - लेनिनिस्ट) (लिबरेशन) के उम्मीदवार मनोज मंजिल ने जेडीयू के प्रभुनाथ प्रसाद को 48,550 वोटों से हराया। मनोज मंजिल को 86327 वोट मिले जबकि जेडीयू उम्मीदवार को 37777 वोट मिले। ये सीट आरा लोकसभा क्षेत्र में आता है।

5. इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर भी महागठबंधन के उम्मीदवार का नाम आता है। कॉम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार ने बेगूसराय के तेघरा विधानसभा सीट पर जेडीयू के प्रत्याशी को 47979 वोटों से हराया। यहां राम रतन सिंह को 85229 वोट मिले। वहीं, जेडीयू उम्मीदवार बीरेंद्र कुमार को 37250 वोट हासिल हुए।

Web Title: Bihar election result 2020: list of seats with biggest win margin mahagathbandhan nda rjd bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे