लाइव न्यूज़ :

Bihar Election: तेजस्वी यादव पर BJP नेता भूपेंद्र यादव का तंज, बोले- पहले नौकरी लायक पढ़ाई तो कर लो

By अनुराग आनंद | Updated: October 19, 2020 19:53 IST

बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज कैम्पस आयोजित जनसभा में भूपेंद्र यादव ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि पहले नौकरी लायक पढ़ाई तो कर लो फिर नौकरी देना।

Open in App
ठळक मुद्देबीजेपी के नेता व राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव ने तेजस्वी यादव को न सिर्फ बच्चा बताया है बल्कि उनके नौकरी देने वाले ऐलान का भी माजाक उड़ाया है।भूपेंद्र यादव ने नीतीश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार प्रगति की राह पर है और प्रदेश के हर लोगों के चेहरे पर खुशी है।तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बारे में कहा कि सिर्फ कुर्सी के खेल में पिछले 5 साल साहब ने बिहारियों को बर्बाद किए।

नई दिल्ली:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरी देने का ऐलान किया है। तेजस्वी यादव के इस बयान से नौकरी के लिए परेशान पढ़े लिखे बेरोजगार नौजवानों में निश्चित तौर पर एक संदेश गया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के नेता भूपेंद्र यादव ने राजद द्वारा 10 लाख नौकरी के ऐलान के बाद तेजस्वी यादव का मजाक उड़ाते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा कि अभी बच्चे हो, पहले नौकरी लायक पढ़ाई तो कर लो।

इसके साथ ही भूपेंद्र यादव ने तेजस्वी यादव से पूछा कि मेरे सीएम उम्मीदवार पेशे से एक इंजीनियर हैं और आप क्या हैं? इसके साथ ही बता दें कि तेजस्वी यादव ने एक वीडियो जारी कर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी सरकार से सवाल पूछे हैं।

तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार के 15 हज़ार छात्र कोटा कोचिंग लेने और दूसरे राज्यों में उच्च शिक्षा ग्रहण करने जाते है, बिहार का हज़ारों करोड़ दूसरे राज्यों की इकॉनमी को सुदृढ़ करता है। बिहार में अच्छी शिक्षा क्यों नहीं मिल सकती? क्या इसके लिए भी समुद्र चाहिए? शिक्षा का बंटाधार करने वाले अब जाने वाले हैं।

इसके अलावा, लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला। ट्वीट में कहा कि पिछले 5 साल के कार्यकाल पर कुछ नहीं बोलना एक फरेब है। बिहार की जनता को जानबूझ के पिछले 5 साल के कार्यों को नहीं बताया जा रहा है। सिर्फ कुर्सी के खेल में पिछले 5 साल साहब ने बिहारियों के बर्बाद किए।

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि पिछले 5 साल में बिहार में अफ़सरों का राज रहा है। सात निश्चय में कोई भी निश्चय पूरा नहीं हुआ। पिछले 5 साल में हुए कार्यों का ब्योरा दें आदरणीय नीतीश कुमार जी। आप सभी के स्नेह आशीर्वाद और साथ से बिहार में जेडीयू से ज़्यादा सीटें लोजपा जीतेगी और #बिहार1stबिहारी1st के संकल्प के साथ नया बिहार और युवा बिहार बनाएगी।

चिराग ने सोमवार को अपने ट्वीट में कहा, ‘‘नीतीश कुमार के पिछले 5 साल के कार्यकाल को देख कर आने वाले 5 साल की कल्पना की जा सकती है। बिहार को अगर इस बेबसी से निकलना है, तो ज़रूरत है कड़े कदम उठाने की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जद (यू) को दिया गया एक भी वोट, कल बिहार को बर्बाद कर देगा। #असंभव नीतीश।’’

लोजपा अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट में लोगों से कहा कि कोई भी विधायक, मंत्री या खुद नीतीश कुमार वोट माँगने आएं तो उनसे पूछिए कि पिछले 5 साल में क्या किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी से पूछिए कि सात निश्चय में कौन-कौन से वादे पूरे किए गए। मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल के कार्यकाल पर कुछ नहीं बोलना एक फ़रेब है और बिहार की जनता को जानबूझ के पिछले 5 साल के कार्यों के बारे में नहीं बताया जा रहा है।

 

टॅग्स :तेजस्वी यादवभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)चिराग पासवानबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल