Bihar Election: तेजस्वी यादव पर BJP नेता भूपेंद्र यादव का तंज, बोले- पहले नौकरी लायक पढ़ाई तो कर लो

By अनुराग आनंद | Updated: October 19, 2020 19:53 IST2020-10-19T19:53:12+5:302020-10-19T19:53:12+5:30

बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज कैम्पस आयोजित जनसभा में भूपेंद्र यादव ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि पहले नौकरी लायक पढ़ाई तो कर लो फिर नौकरी देना।

Bihar Election: BJP leader Bhupendra Yadav said on Tejashwi Yadav- First study for a job | Bihar Election: तेजस्वी यादव पर BJP नेता भूपेंद्र यादव का तंज, बोले- पहले नौकरी लायक पढ़ाई तो कर लो

भूपेंद्र यादव (फाइल फोटो)

Highlightsबीजेपी के नेता व राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव ने तेजस्वी यादव को न सिर्फ बच्चा बताया है बल्कि उनके नौकरी देने वाले ऐलान का भी माजाक उड़ाया है।भूपेंद्र यादव ने नीतीश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार प्रगति की राह पर है और प्रदेश के हर लोगों के चेहरे पर खुशी है।तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बारे में कहा कि सिर्फ कुर्सी के खेल में पिछले 5 साल साहब ने बिहारियों को बर्बाद किए।

नई दिल्ली:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरी देने का ऐलान किया है। तेजस्वी यादव के इस बयान से नौकरी के लिए परेशान पढ़े लिखे बेरोजगार नौजवानों में निश्चित तौर पर एक संदेश गया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के नेता भूपेंद्र यादव ने राजद द्वारा 10 लाख नौकरी के ऐलान के बाद तेजस्वी यादव का मजाक उड़ाते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा कि अभी बच्चे हो, पहले नौकरी लायक पढ़ाई तो कर लो।

इसके साथ ही भूपेंद्र यादव ने तेजस्वी यादव से पूछा कि मेरे सीएम उम्मीदवार पेशे से एक इंजीनियर हैं और आप क्या हैं? इसके साथ ही बता दें कि तेजस्वी यादव ने एक वीडियो जारी कर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी सरकार से सवाल पूछे हैं।

तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार के 15 हज़ार छात्र कोटा कोचिंग लेने और दूसरे राज्यों में उच्च शिक्षा ग्रहण करने जाते है, बिहार का हज़ारों करोड़ दूसरे राज्यों की इकॉनमी को सुदृढ़ करता है। बिहार में अच्छी शिक्षा क्यों नहीं मिल सकती? क्या इसके लिए भी समुद्र चाहिए? शिक्षा का बंटाधार करने वाले अब जाने वाले हैं।

इसके अलावा, लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला। ट्वीट में कहा कि पिछले 5 साल के कार्यकाल पर कुछ नहीं बोलना एक फरेब है। बिहार की जनता को जानबूझ के पिछले 5 साल के कार्यों को नहीं बताया जा रहा है। सिर्फ कुर्सी के खेल में पिछले 5 साल साहब ने बिहारियों के बर्बाद किए।

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि पिछले 5 साल में बिहार में अफ़सरों का राज रहा है। सात निश्चय में कोई भी निश्चय पूरा नहीं हुआ। पिछले 5 साल में हुए कार्यों का ब्योरा दें आदरणीय नीतीश कुमार जी। आप सभी के स्नेह आशीर्वाद और साथ से बिहार में जेडीयू से ज़्यादा सीटें लोजपा जीतेगी और #बिहार1stबिहारी1st के संकल्प के साथ नया बिहार और युवा बिहार बनाएगी।

चिराग ने सोमवार को अपने ट्वीट में कहा, ‘‘नीतीश कुमार के पिछले 5 साल के कार्यकाल को देख कर आने वाले 5 साल की कल्पना की जा सकती है। बिहार को अगर इस बेबसी से निकलना है, तो ज़रूरत है कड़े कदम उठाने की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जद (यू) को दिया गया एक भी वोट, कल बिहार को बर्बाद कर देगा। #असंभव नीतीश।’’

लोजपा अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट में लोगों से कहा कि कोई भी विधायक, मंत्री या खुद नीतीश कुमार वोट माँगने आएं तो उनसे पूछिए कि पिछले 5 साल में क्या किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी से पूछिए कि सात निश्चय में कौन-कौन से वादे पूरे किए गए। मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल के कार्यकाल पर कुछ नहीं बोलना एक फ़रेब है और बिहार की जनता को जानबूझ के पिछले 5 साल के कार्यों के बारे में नहीं बताया जा रहा है।

 

Web Title: Bihar Election: BJP leader Bhupendra Yadav said on Tejashwi Yadav- First study for a job

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे