Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 54.26 फीसदी मतदान

By विनीत कुमार | Published: October 28, 2020 07:25 AM2020-10-28T07:25:03+5:302020-10-28T22:00:23+5:30

Bihar Election 1st phase voting live update taja khabar 28 october latest news in hindi samachar | Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 54.26 फीसदी मतदान

बिहार चुनाव: पहले चरण का मतदान, लाइव अपडेट

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिये 71 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इसमें दो करोड़ से अधिक मतदाता 1,066 उम्मीदवारों की किस्मत पर फैसला करेंगे। कोविड-19 के बीच हो रहे चुनाव के मद्देनजर सुरक्षित मतदान के लिये तमाम तैयारियां की गई हैं। 

इसके तहत एक मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या 1600 से घटाकर 1000 कर दी गयी है। साथ ही 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिये पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

इसके अलावा वोटिंग मशीन को सेनिटाइज करना, मतदान कर्मियों के लिये मास्क और सुरक्षा सामग्री और थर्मल स्कैनर, हैंड सेनिटाइजर, साबुन और पानी उपलब्ध कराना शामिल है। पहले चरण में 2.14 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इसमें से 1.01 करोड़ महिलाएं हैं और 599 तृतीय लिंगी हैं। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में 952 पुरूष और 114 महिलाएं हैं।

पहले चरण की 71 सीटों पर हो रहे चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू 71 में से 35 सीटों पर चुनाव लड़ रही जबकि उसकी सहयोगी भाजपा 29 सीटों पर चुनावी समर में है। विपक्षी राजद 42 सीटों पर और कांग्रेस 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है । चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी 41 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जिसमें से 35 सीटें वैसी हैं जहां से जदयू चुनाव लड़ रही है।

आज के अन्य खबरों की बात करें तो पीएम नरेंद्र मोदी आज दरभंगा, मुजफ्फरपुर और राजधानी पटना में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

LIVE

Get Latest Updates

09:52 PM

उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) द्वारा संचालित अस्पतालों के डॉक्टरों ने बकाया वेतन के मुद्दे पर बीते कई दिनों से चल रही अपनी हड़ताल बुधवार को खत्म कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक ओर हिंदू राव अस्पताल के पांच डॉक्टर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर थे तो वहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित अस्पतालों के वरिष्ठ डॉक्टर मंगलवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे। मंगलवार को उनके संघ भी उनके साथ आ गए थे। एडीएमसी ने एक बयान में कहा, ''उत्तरी दिल्ली के महापौर ने हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों को जूस पिलाया, जिसके बाद उनकी हड़ताल खत्म हो गई। उनका सितंबर तक का वेतन जारी कर दिया गया है।'' नगर निगम चिकित्सक संघ (एमसीडीए) ने भी कहा है कि हड़ताल खत्म कर दी गई है।

09:45 PM

आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में #COVID19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए 93 मामले दर्ज़ किए गए हैं : ADG जितेंद्र कुमार, बिहार

 

09:40 PM

झारखंड के लोहरदगा जिले में किस्कोरू-पेशरार थानांतर्गत चंदलगी डिपा टोली ग्राम में कथित रूप से शराब के नशे में धुत पचास वर्षीय एक पिता ने अपने 21 वर्षीय पुत्र की मंगलवार रात्रि को कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि लोहरदगा के किस्कोरू-पेशरार थाना क्षेत्र के चंदलगी डिपा टोली ग्राम में बीती रात पचास वर्षीय बनया उरांव ने शराब के नशे में अपने ही 21 वर्षीय बेटे कृष्णा उरांव की टांगी से वार कर कथित रूप से हत्या कर दी और वह घर से फरार हो गया है । उन्होंने बताया कि पुलिस को आज दोपहर गांव वालों से इस घटना की जानकारी से मिली जिसके बाद पुलिस कृष्णा उरांव का शव अंत्य परीक्षण के लिए ले गयी जबकि उसके कथित हत्यारे पिता की तलाश में छापेमारी जारी है।

09:40 PM

नगालैंड में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 98 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,824 हो गई है। अधिकारी ने कहा कि अभी राज्य में कोविड-19 के 1,840 मरीज उपचाराधीन हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एस पी फोम ने बताया कि बुधवार को 114 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई और अब तक 6,869 रोगी ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक कुल 39 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक डॉ वी जेड सुओख्री ने बताया कि मध्य सितंबर तक संक्रमण के सर्वाधिक मामले कोविड-19 ड्यूटी कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों में पाए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि संक्रमितों मरीजों के संपर्क में आने से स्थानीय समुदायों के भी कई लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई लेकिन अभी तक यह सामुदायिक संचरण के स्तर पर नहीं पहुंचा है।

09:10 PM

अब कांग्रेस कहां सो गई है? फरीदाबाद में निकिता को तौसीफ जो कि एक कांग्रेस विधायक का भतीजा है उसने गोली मार दी क्योंकि उसने निकाह करने से और धर्मपरिवर्तन से मना कर दिया था। ये संरक्षण किसने दिया हुआ है?: यूपी मंत्री मोहसिन रजा

09:05 PM

मुम्बई पुलिस ने टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट्स (टीआरपी) छेड़छाड़ घोटाले में बुधवार को एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इस मामले में यह ग्यारहवीं गिरफ्तारी है। एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे के निवासी आशीष अबीदुर चौधरी (50) को अपराध खुफिया इकाई (सीआईयू) ने गिरफ्तार किया जो इस घोटाले की जांच कर रही है। चौधरी पर कुछ टीवी चैनलों की ओर से कई परिवारों को रिश्वत दिए जाने का आरोप है जहां दर्शकों की संख्या संबंधी आंकड़े की रिकार्डिंग करने वाले बैरोमीटर उन खास चैनलों के वास्ते कथित तौर पर लगाये गये थे। पुलिस ने आरोप लगाया है कि कुछ चैनल धोखाधड़ी से टीआरपी बढ़ाने के वास्ते रिश्वत दे रहे थे ताकि वे अपनी विज्ञापन कमाई में बढ़ोत्तरी कर सकें।

08:53 PM

राज्य मंत्रिमंडल में शामिल प्रेम कुमार (गया टाउन), विजय कुमार सिन्हा (लखीसराय), राम नारायण मंडल (बांका), कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा (जहानाबाद), जयकुमार सिंह (दिनारा) और संतोष कुमार निराला (राजपुर) की भी चुनावी किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। इनमें से वर्मा, सिंह और निराला जदयू से हैं, जबकि शेष भाजपा से उम्मीदवार हैं। गया जिले की इमामगंज सीट (सुरक्षित) जो औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है, से पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी उम्मीदार हैं। वह राजग के उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक हैं। उनका एक बार फिर राजद उम्मीदवार और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी से मुकाबला था।

08:53 PM

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के इस चुनाव में भाग्य आजमा रहे कुल 1,066 उम्मीदवारों, जिनमें 114 महिला प्रत्याशी शामिल हैं, के किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। प्रमुख राजनीतिक दलों में, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद(यू) ने इन 71 सीटों में से 35 पर अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे थे। उसके बाद सहयोगी भाजपा ने 29 सीट पर, जबकि विपक्षी राजद ने 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और 20 विधानसभा क्षेत्रों में उसके गठबंधन सहयोगी कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे थे । लोक जनशक्ति पार्टी ने इन 71 सीटों में से 41 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। प्रमुख उम्मीदवारों, जिनके भाग्य का फैसला बुधवार को ईवीएम में कैद हो गया, उनमें राष्ट्रमंडल खेल में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक विजेता श्रेयसी सिंह शामिल हैं, जो 27 साल की उम्र में जमुई से भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपनी चुनावी किस्मत आजमा रही थी।

08:52 PM

प्रथम चरण के चुनाव में 71 विधान सभा सीटों में क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ा विधान सभा क्षेत्र चैनपुर था, मतदाता संख्या के मामले में सबसे बड़ा विधान सभा क्षेत्र हिलसा था तथा मतदातावार सबसे छोटा क्षेत्र बरबीघा था। इसी तरह प्रथम चरण में गया टाउन विधान सभा क्षेत्र से इस बार सबसे ज्यादा प्रत्याशी (27) तथा कटोरिया से सबसे कम प्रत्याशी (5) चुनाव मैदान में थे। कोविड-19 को लेकर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदान कर्मियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम)की स्वच्छता, मास्क पहनना, थर्मल स्कैनिंग, सेनिटाइजर और साबुन और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के साथ और अन्य सुरक्षात्मक मापदंडों का पालन सुनिश्चत कराया गया।

08:52 PM

बुधवार को जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ, उनमें से 35 संवेदनशील अथवा अति संवेदनशील थे। इन विधानसभा क्षेत्रों में चैनपुर, नबीनगर, कुटुम्बा एवं रफीगंज में तीन बजे, कटोरिया, बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढा, मसौढ़ी, पालीगंज, चेनारी, सासाराम, काराकाट, गोह, ओबरा, औरंगाबाद, गुरूआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोधगया, टिकारी, रजौली, गोबिंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा एवं चकाई में मतदान चार बजे, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोषी एवं मखदूमपुर में शाम पांच बजे ही मतदान संपन्न हो गया था, जबकि बाकी अन्य विधानसभा क्षेत्रों शाम छह बजे मतदान संपन्न हुआ।

08:52 PM

नवादा जिला के रजौली में 49.77 प्रतिशत, हिसुआ में 48.53 प्रतिशत, नवादा में 56.00 प्रतिशत, गोबिंदपुर में 56.60 प्रतिशत एवं वारसलिगंज में 51.30 प्रतिशत, जमुई जिला के सिकंदरा में 52.95 प्रतिशत, जमुई में 57.59 प्रतिशत, झाझा में 58.92 प्रतिशत एवं चकाई में 60.03 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। बिहार विधानसभा के पहले चरण के तहत मतदान कड़ी निगरानी और चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कोविड-19 को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए संपन्न हुआ। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए जाने के साथ कुल 31,380 मतदान केन्द्रों के लिए 31,380-31,380 सेट ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का प्रबंध किया गया था।

08:52 PM

सीईओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अरवल जिला के अरवल में 54.87 प्रतिशत एवं कुर्था में 52.80 प्रतिशत, जहानाबाद जिले के जहानाबाद में 51.40 प्रतिशत, घोसी में 56.05 प्रतिशत एवं मखदुमपुर में 54.75 प्रतिशत, औरंगाबाद जिला के गोह में 54.00 प्रतिशत, ओबरा में 52.00 प्रतिशत, नबीनगर में 57.14 प्रतिशत, कुटुम्बा में 52.00 प्रतिशत, औरंगाबाद में 48.40 प्रतिशत एवं रफीगंज में 54.00 प्रतिशत, गया जिला के गुरुआ में 58.90 प्रतिशत, शेरघाटी में 58.00 प्रतिशत, इमामगंज में 58.12 प्रतिशत, बाराचट्टी में 52.73 प्रतिशत, बोधगया में 59.41 प्रतिशत, गया टाउन में 54.00 प्रतिशत, टेकारी में 60.70 प्रतिशत, बेलागंज में 59.80 प्रतिशत, अतरी में 54.00 प्रतिशत एवं वज़ीरगंज में 55.00 प्रतिशत मतदान हुआ।

08:51 PM

बक्सर जिला के ब्रह्मपुर में 54.30 प्रतिशत, बक्सर में 55.81 प्रतिशत, डुमरांव में 52.10 प्रतिशत एवं राजपुर में 54.20 प्रतिशत, कैमूर जिला के रामगढ़ में 60.00 प्रतिशत, मोहनिया में 51.50 प्रतिशत, भभुआ में 59.50 एवं चैनपुर में 54.00 प्रतिशत, रोहतास जिला के चेनारी में 50.70 प्रतिशत, सासाराम में 50.50 प्रतिशत, करगहर में 53.38 प्रतिशत, दिनारा में 49.10 प्रतिशत, नोखा में 46.10 प्रतिशत, डेहरी में 51.09 प्रतिशत एवं काराकाट में 46.00 प्रतिशत मतदान हुआ।

08:51 PM

सीईओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगेर जिला के तारापुर में 47.00 प्रतिशत, मुंगेर में 47.80 प्रतिशत एवं जमालपुर में 47.24 प्रतिशत, लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा में 55.80 प्रतिशत एवं लखीसराय में 55.10 प्रतिशत, शेखपुरा जिला के शेखपुरा में 56.22 प्रतिशत एवं बरबीघा में 55.66 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, पटना जिला के मोकामा में 51.00 प्रतिशत, बाढ में 52.02 प्रतिशत, मसौढ़ी में 53.00 प्रतिशत, पालीगंज में 53.00 प्रतिशत एवं बिक्रम में 53.33 प्रतिशत, भोजपुर जिला के संदेश में 43.80 प्रतिशत, बरहारा में 50.00 प्रतिशत, अगियावं में 48.40 प्रतिशत, तरारी में 48.10 प्रतिशत, जगदीशपुर में 48.70 प्रतिशत एवं शाहपुर में 50.10 प्रतिशत मतदान हुआ।

08:51 PM

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत राज्य में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार शाम छह बजे मतदान संपन्न हो गया और 53.54 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाम छह बजे तक 53.54 प्रतिशत मतदान होने की सूचना प्राप्त हुई है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था। इन विधानसभा क्षेत्रों में, भागलपुर जिला के कहलगांव में 54.10 प्रतिशत एवं सुल्तानगंज में 54.30 प्रतिशत, बांका जिला के अमरपुर में 57.00 प्रतिशत, धौरैया में 62.50 प्रतिशत, बांका में 60.97 प्रतिशत, कटोरिया में 60.84 प्रतिशत एवं बेलहर में 56.98 प्रतिशत मतदान हुआ।

08:49 PM

बंगाली फिल्म एवं टीवी अभिनेत्री अपराजिता आध्या कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं और उन्हें घर पर पृथक-वास में रहने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आध्या के परिवार के कुछ सदस्य भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। अधिकारी ने कहा, ''कोरोना वायरस की चपेट में आईं आध्या और उनके परिवार के सदस्यों की तबीयत स्थिर है। फिलहाल वे घर पर पृथक-वास में हैं।'' उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिन से अभिनेत्री की तबीयत ठीक नहीं थी।

08:10 PM

लद्दाख में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 73 हो गई। इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के 46 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6,024 पर पहुंच गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से अब तक लेह में 35 और कारगिल जिले में 38 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि संघ शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 689 है। अभी लेह में 556 और कारगिल में 133 मरीजों का उपचार चल रहा है। अधिकारियों ने कहा कि अब तक लद्दाख में कोविड-19 के 5,262 मरीज ठीक हो चुके हैं।

07:59 PM

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबबंधन (राजग) में शामिल जदयू से नाता तोड़कर लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान इन 71 सीटों में से 41 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज इवीएम में कैद हो गया उनमें राष्ट्रमंडल खेल में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक विजेता श्रेयसी सिंह शामिल हैं, जो 27 साल की उम्र में जमुई से भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना भाग्य आजमा रही हैं। श्रेयसी सिंह का मुकाबला राजद के विजय प्रकाश यादव से है। राज्य मंत्रिमंडल में शामिल प्रेम कुमार (गया टाउन), विजय कुमार सिन्हा (लखीसराय), राम नारायण मंडल (बांका), कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा (जहानाबाद), जय कुमार सिंह (दिनारा) और संतोष कुमार निराला (राजपुर) का पहले चरण के चुनाव में भाग्य इवीएम में आज कैद हो गया । इनमें से वर्मा, सिंह और निराला जद (यू) के हैं, जबकि शेष भाजपा के हैं। इमामगंज सीट पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का मुकाबला राजद उम्मीदवार और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी से है।

07:59 PM

प्रथम चरण के 71 विधान सभा सीटों में क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र चैनपुर है, मतदातावार सबसे बड़ा विधान सभा क्षेत्र हिलसा तथा मतदातावार ही सबसे छोटा क्षेत्र बरबीघा है। इसी तरह प्रथम चरण में गया टाउन विधान सभा क्षेत्र से इस बार सबसे ज्यादा प्रत्याशी (27) तथा कटोरिया से सबसे कम प्रत्याशी (5) मैदान में थे। कोविड-19 को लेकर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदान कर्मियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम)की स्वच्छता, मास्क पहनना, थर्मल स्कैनिंग, सेनिटाइजर और साबुन और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की गई और अन्य सुरक्षात्मक मापदंडों का पालन सुनिश्चत कराया गया । बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के इस चुनाव में भाग्य आजमा रहे कुल 1,066 उम्मीदवारों जिनमें 114 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। प्रमुख राजनीतिक दलों में, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) ने 71 सीटों में से 35 पर अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे, उसके बाद सहयोगी भाजपा ने 29 सीट पर जबकि विपक्षी राजद ने 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे और 20 विधानसभा क्षेत्रों में उसके गठबंधन सहयोगी कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे।

07:59 PM

बिहार विधानसभा के पहले चरण का चुनाव कड़ी निगरानी और चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कोविड-19 को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए बुधवार की सुबह सात बजे शुरू हुआ। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती किए जाने के साथ कुल 31,380 मतदान केन्द्रों के लिए 31,380-31,380 सेट इवीएम एवं वीवीपैट का प्रबंध किया गया था। आज जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ उनमें 35 संवेदनशील अथवा अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं । इन विधानसभा क्षेत्रों में से चैनपुर, नबीनगर, कुटुम्बा एवं रफीगंज में तीन बजे, कटोरिया, बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढा, मसौढ़ी, पालीगंज, चेनारी, सासाराम, काराकाट, गोह, ओबरा, औरंगाबाद, गुरूआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोधगया, टिकारी, रजौली, गोबिंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा एवं चकाई में मतदान चार बजे, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोषी एवं मखदूमपुर में शाम पांच बजे ही मतदान समाप्त हो गया जबकि अन्य विधानसभा क्षेत्रों शाम छह बजे मतदान संपन्न हुआ ।

07:59 PM

निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक, लखीसराय में 55.10 प्रतिशत, शेखपुरा में 54.86 प्रतिशत एवं बरबीघा में 48.78 प्रतिशत, पटना जिला के मोकामा में 51.00 प्रतिशत, बाढ में 52.02 प्रतिशत, भोजपुर जिला के संदेश में 43.80 प्रतिशत, कैमूर जिला के रामगढ़ में 59.00 प्रतिशत, मोहनिया में 51.50 प्रतिशत, भभुआ में 59.50 प्रतिशत, रोहतास जिला के चेनारी में 50.70 प्रतिशत, सासाराम में 50.50 प्रतिशत, डेहरी में 51.09 प्रतिशत एवं काराकाट में 46.00 प्रतिशत, अरवल जिला के अरवल में 54.87 प्रतिशत, जहानाबाद जिले के जहानाबाद में 48.32 प्रतिशत, घोसी में 54.20 प्रतिशत मतदान हुआ। गया जिला के शेरघाटी में 58.00 प्रतिशत, इमामगंज में 57.00 प्रतिशत, बाराचट्टी में 52.73 प्रतिशत, बोधगया में 59.41 प्रतिशत, गया टाउन में 44.00 प्रतिशत, टेकारी में 54.70 प्रतिशत, जमुई में 57.59 प्रतिशत, झाझा में 58.92 प्रतिशत एवं चकाई में 60.03 प्रतिशत मतदान की सूचना है ।

07:58 PM

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत प्रदेश के 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को मतदान शाम छह बजे संपन्न हो गया । मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाम पांच बजे तक 51.91 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि भागलपुर जिला के कहलगांव में 54.10 प्रतिशत एवं सुल्तानगंज में 50.20 प्रतिशत, बांका में 56.00 प्रतिशत, कटोरिया में 53.66 प्रतिशत एवं बेलहर में 47.64 प्रतिशत, मुंगेर में 42.75 प्रतिशत मतदान हुआ।

07:32 PM

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर सोशल मीडिया पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआई जांच के उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक दर्शन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री पर झूठे आरोप लगाने वाले पत्रकार के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने तथा पूरे मामले की सीबीआई जांच के उच्च न्यायालय के आदेश के विरुद्ध राज्य सरकार ने उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका दाखिल की है। इस बीच, मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कानूनी मामला है जिसे केवल कानूनी प्रक्रिया से ही सुलझाया जा सकता है । उन्होंने यहां संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा, ‘‘यह एक कानूनी मामला है। इसे केवल कानूनी प्रक्रिया से ही सुलझाया जा सकता है जो सबकुछ स्पष्ट कर देगा।’’

07:03 PM

06:46 PM

मैं बिहार के मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इन परिस्थितियों में आकर वोट दिया। बिहार प्रशासन को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने कोविड को देखते हुए इतना विस्तृत इंतजाम किया : सुनील अरोड़ा, मुख्य निर्वाचन आयुक्त

06:45 PM

अमेरिका और इजराइल ने पश्चिमी तट में इजराइली संस्थानों को शामिल करने के लिये वैज्ञानिक सहयोग समझौतों में कई बदलाव किये हैं, इस कदम से अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत अवैध मानी जाने वाली इन बस्तियों का यह दर्जा और धुंधला हो गया है। अब तक अमेरिका-इजराइल वैज्ञानिक सहयोग समझौतों के तहत 1967 के पश्चिमएशिया युद्ध में इजराइल द्वारा कब्जा किये गए इलाकों- पश्चिमी तट, पूर्वी यरुशलम और गोलन हाइट्स- को परियोजनाओं से बाहर रखा जाता था। पश्चिमी तट के एरील में आयोजित एक कार्यक्रम में इजराइली और अमेरिकी अधिकारियों ने बाइनेशनल इंडस्ट्रियल रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन, द बाइनेशनल साइंस फाउंडेशन और बाइनेशनल एग्रीकल्चरल रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के लिये संशोधित नियमों पर हस्ताक्षर किये।

06:18 PM

बिहार चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 51.68% मतदान हुआ है। 56 से 58% तक कुल मतदान होने की संभावना है। ये इस बात का संकेत है कि बिहार की जनता शांति, विकास और स्थायित्व चाहती है : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

06:09 PM

05:44 PM

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा और हत्या की घटनाओं के बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नयी दिल्ली में मुलाकात करेंगे। पिछले कुछ महीनों में हुई राजनीतिक हत्याओं के बारे में धनखड़ ने मुखर होकर आवाज उठाई है जिसके लिए उन्हें ममता बनर्जी सरकार की आलोचना का शिकार होना पड़ा है। राज भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ 28 से 30 अक्टूबर के बीच दिल्ली की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। वह 28 अक्टूबर की शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे और 30 अक्टूबर को कोलकाता लौटेंगे। वह 29 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद राज्यपाल एक नवंबर से महीने भर के लिए दार्जिलिंग की यात्रा पर जाएंगे। धनखड़ की दार्जिलिंग यात्रा ऐसे समय हो रही है जब अविभाजित गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष बिमल गुरुंग भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अलग हो चुके हैं और इसके बाद पर्वतीय क्षेत्र के राजनीतिक समीकरण बदल गये हैं।

05:43 PM

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत प्रदेश के 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर अपराह्न तीन बजे तक 46 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होने की सूचना प्राप्त हुई है । अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि अपराह्न तीन बजे तक 46.29 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। उन्होंने बताया कि इन विधानसभा क्षेत्रों में से भागलपुर जिले के कहलगांव में 48.20 प्रतिशत एवं सुल्तानगंज में 42.80 प्रतिशत, बांका जिले के अमरपुर में 48.02 प्रतिशत, धौरैया में 46.20 प्रतिशत, बांका में 41.60 प्रतिशत, कटोरिया में 53.66 प्रतिशत एवं बेलहर में 47.64 प्रतिशत मतदान की अपराह्न तीन बजे तक खबर है। कुमार ने जानकारी दी कि मुंगेर जिले के तारापुर में 41.50 प्रतिशत, मुंगेर में 42.75 प्रतिशत एवं जमालपुर में 41.50 प्रतिशत, लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा में 53.80 प्रतिशत एवं लखीसराय में 46.20 प्रतिशत मतदान दोपहर बाद तीन बजे तक हो चुका था। उन्होंने कहा कि शेखपुरा जिले के शेखपुरा में 43.55 प्रतिशत एवं बरबीघा में 39.54 प्रतिशत, पटना जिले के मोकामा में 44.14 प्रतिशत, बाढ़ में 44.03 प्रतिशत, मसौढ़ी में 49.78 प्रतिशत, पालीगंज में 49.03 प्रतिशत एवं बिक्रम में 41.40 प्रतिशत मतदान अपराह्न तीन बजे तक हो चुका था।

05:38 PM

अभी तक का जो मतदान है वो काफी शांतिपूर्ण रहा। कोरोना के चलते सभी नॉर्म्स का पालन किया गया। अभी तक किसी भी तरह की हिंसा और घटना की सूचना नहीं आई है। पुलिस बल तैनात है और हम लगातार मॉनीटरिंग करेंगे: मनु महाराज DIG मुंगेर

05:04 PM

दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में 60 से ज्यादा सिलेंडर चोरी करने के आरोप में एक आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि आपूर्तिकर्ता का गैस एजेंसी के मालिक से भुगतान को लेकर कुछ मसला था। उन्होंने बताया कि आरोपी गोविंद सिंह राजस्थान के भरतपुर जिले का रहने वाला है। दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि गैस एजेंसी के प्रबंधक ने 16 अक्टूबर को मालवीय नगर थाने में शिकायत देकर आरोप लगाया था कि आपूर्तिकर्ता 61 एलपीजी सिलेंडर लेकर भाग गया है। पुलिस ने बताया कि सिंह के भरतपुर स्थित मूल स्थान पर छापा मारा गया। उसका बेटा पुलिस को दिल्ली के खानपुर में स्थित उसके किराये के घर पर ले गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और किराये के अन्य परिसरों से सिलेंडर बरामद कर लिए गए।

04:53 PM

बल्लभगढ़ की घटना में कांग्रेस का ही दबाव है, आरोपी कांग्रेस नेताओं का रिश्तेदार है। 2018 में लड़की के परिवार ने जो अपहरण का मामला दर्ज़ कराया था वो कांग्रेस के नेताओं के दबाव में वापस लिया गया। अब जो SIT बनाई गई है, वो मामले में 2018 से जांच करेगी :हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज

04:42 PM

आज किसी भी इंसान पर इस बात पर रोक नहीं लगाई जा सकती कि उसे इस भाषा में जवाब देना चाहिए या प्रश्न करना चाहिए। जब बिग बॉस में एक कंटेस्टेंट ने मराठी में उत्तर देने की कोशिश की तो उसे रोकना सरासर गलत था। महाराष्ट्र पुलिस इसके ऊपर जरूरी कानूनी कार्रवाई करेगी: महाराष्ट्र के गृहमंत्री

03:30 PM

लोकसभा के पूर्व सदस्य और स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के नेता राजू शेट्टी को महाराष्ट्र के पुणे शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह ठीक महसूस नहीं कर रहे थे। शेट्टी के निजी सहायक स्वास्तिक पाटिल ने बताया कि उनके पैर में सूजन है और डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया, " वह नियमित जांच के लिए दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल गए थे। उन्हें ठीक महसूस नहीं हो रहा था, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई।" शेट्टी 2019 का लोकसभा चुनाव हातकणंगले सीट से शिवसेना के धैर्यशील माणे से हार गए थे ।

02:21 PM

पुडुचेरी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 102 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 34,583 हो गई। पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों की संख्या 590 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले चौबीस घंटे में 154 मरीज ठीक हो गए। केन्द्र शासित प्रदेश में अब तक कोविड-19 के 30,307 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 3,686 मरीजों का इलाज चल रहा है।

02:20 PM

मिजोरम में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई। मिजोरम अब तक एकमात्र ऐसा राज्य था जहां कोविड-19 के कारण किसी की मौत नहीं हुई थीः स्वास्थ्य अधिकारी

02:03 PM

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए अगले आदेश तक राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल बंद रहेंगे। सिसोदिया ने ऑनलाइन एक संवाददाता सम्मलेन में कहा कि अभिभावक भी स्कूलों को दोबारा खोलने के पक्ष में नहीं है। दिल्ली सरकार ने पहले 31 अक्टूबर तक स्कूलों के बंद रहने की घोषणा की थी। सिसोदिया ने कहा, ‘‘ हम लगातार अभिभावकों की राय लेते रहे हैं और वे इस बात को लेकर चिंतित है कि स्कूलों को दोबारा खोलना सुरक्षित होगा या नहीं। यह सुरक्षित नहीं है। जहां भी स्कूल दोबारा खोले गए वहां बच्चों में कोविड-19 के मामले बढ़े ही हैं। इसलिए हमने राष्ट्रीय राजधानी में अभी स्कूलों को ना खोलने का फैसला किया है। वे अगले आदेश तक बंद रहेंगे।’’

02:03 PM

छोटे कारोबारों को मदद पहुंचााने और भारत तथा अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूत करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के कारण ट्रंप के पक्ष में सिख समुदाय का ‘‘अच्छा खासा झुकाव ’’ है। सिख समुदाय के एक नेता ने यह जानकारी दी। विसकोन्सिन के मिलवॉकी इलाके के सफल कारोबारी एवं प्रमुख सिख नेता दर्शन सिंह धालीवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ कहा,‘‘ मध्य पश्चिम में ज्यादातर हमारे लोग कारोबारी हैं और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सभी का समर्थन है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सिख राष्ट्रीय स्तर पर और खासतौर पर क्षेत्रीय स्तर पर ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं और इसका कारण भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने के उनके प्रयास और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी मित्रता है।’’ धालीवाल ने कहा, ‘‘ यह बात (सीनेटर) कमला हैरिस के लिए नहीं कही जा सकती।’’ हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी से उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं। धालीवाल ने कहा, ‘‘ट्रंप भारत के लिए हैं। कमला हैरिस भारतीय (मूल की) हैं, लेकिन वह भारत विरोधी हैं।’’ उन्होंने कहा कि यही दो कारण है जिनके लिए हम ट्रंप के साथ हैं।

02:02 PM

सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ कर बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रमेश अंग्राल ने बुधवार को बताया कि मेंढर सेक्टर के कालाबन के जंगलों में पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स ने रात में एक संयुक्त अभियान चलाया था जिस दौरान आतंकवादियों के ठिकाने का पता चला। उन्होंने बताया कि ठिकाने से एक एके 56 राइफल, तीन मैगजीन, 793 गोलियां, एक दूरबीन, एक रेडियो सेट, पाकिस्तान में निर्मित पिस्तौल व मैगजीन तथा एक सौर चार्जर मिला है।

01:27 PM

आयकर विभाग ने कई शहरों में हवाला कारोबारियों और फर्जी बिल बनाने वालों पर छापे मारकर 62 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। आयकर विभाग के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि ये बेनामी धन है और इसे संजय जैन के रूप में पहचाने गए एक व्यक्ति से संबंधित विभिन्न परिसरों से जब्त किया गया। आयकर विभाग ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 42 परिसरों में छापेमारी की थी, जिनसे यह राशि जब्त की गई। आयकर विभाग ने कहा कि इस दौरान हवाला रैकेट द्वारा कथित रूप से करीब 500 करोड़ रुपये के अवैध लेनदेन के संकेत मिले। उन्होंने कहा कि जिन परिसरों में छापे मारे गए, वहां लकड़ी की अलमारी और फर्नीचरों में 2000 रुपये और 500 रुपये के नोट छिपाकर रखे गए थे। इससे पहले सीबीडीटी ने मंगलवार को जारी बयान कहा था कि 2.37 करोड़ रुपये की नकदी और 2.89 करोड़ रुपये के आभूषणों के साथ ही 17 बैंक लॉकरों की जानकारी मिली है, जिनकी जांच की जानी बाकी है।

01:20 PM

बिहार चुनाव ऐसे लोगों को दोबारा चुनने का मौका है, जिन्होंने राज्य को अंधकार से बाहर निकाला है: प्रधानमंत्री ने मुजफ्फरपुर में एक चुनावी रैली में कहा

01:19 PM

त्रिपुरा में बुधवार को कोरोना वायरस के 160 नए मामलों की पुष्टि हुई जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 30,453 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों की तुलना में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही। राज्य में जबकि 202 संक्रमितों ने संक्रमण को मात दी। उन्होंने बताया कि त्रिपुरा में 1757 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं, जबकि 28,332 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। वहीं 341 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 23 मरीज दूसरे राज्य चले गए हैं। उन्होंने बताया कि पश्चिम त्रिपुरा जिले में संक्रमण से अबतक 178 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में 4,52,233 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

01:12 PM

मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी की रैली

पीएम मोदी दरभंगा के बाद अब मुजफ्फरपुर में रैली कर रहे हैं। उन्होंने कहा- ये समय हवा-हवाई बातें करने वालों को नहीं, बल्कि जिनके पास अनुभव है, जो बिहार को एक गहरे अंधेरे से निकालकर यहां लाए हैं, उन्हें दोबारा चुनने का है। 

12:00 PM

बिहार में तेज मतदान


बिहार में पहले चरण में सुबह 11 बजे चक 18.48 प्रतिशत मतदान हो चुका है। कई जगहों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है और बड़ी संख्या में लोग वोटिंग के लिए आ रहे हैं।

11:37 AM

बिहार चुनाव: पीएम मोदी की दरभंगा में रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र आज बिहार के दौरे पर हैं। वे तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। इसी कड़ी में पहली रैली को वे दरभंगा के राजमैदान में संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत मैथिली में की।


11:21 AM

बिहार चुनाव अपडेट

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक मोकामा में 18.28%, बाढ़ में 15.2%, मसौढ़ी में 20.1%, पालीगंज में 21.33 और बिक्रमगंज में 19.57% मतदान हुआ।

10:57 AM

बिहार: चिराग पासवान का नीतीश कुमार पर हमला

चिराग पासवान ने मुंगे की घटना पर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- 'मुंगेर में गोलीबारी और लाठीचार्ज की घटना के लिए कौन जिम्मेदार है? CM अब जनरल डायर की भूमिका निभा रहे हैं जिसने जालियांवाला हत्याकांड का आदेश दिया था। मुझे पता है कि सीएम इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं। इस बारे में जांच होनी चाहिए।' 


10:41 AM

बिहार चुनाव: गया में कमल छाप का मास्क लगाकर वोट डालने पहुंचे बीजेपी नेता

गया में पोलिंग बूथ पर बीजेपी के कमल निशान का मास्क पहनकर वोट डालने पहुंचे मंत्री प्रेम कुमार, शुरू हुआ विवाद, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप


09:46 AM

जमुई: श्रेयसी सिंह ने डाला अपना वोट

बिहार में सुबह साढ़े 9 बजे तक 7.17 प्रतिशत मतदान हुआ है। जमुई के नया गांव क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार श्रेयसी सिंह ने डाला अपना वोट।



 

09:43 AM


बिहार में पहले चरण के चुनाव में सुबह 8 बजे तक 5 प्रतिशत वोटिंग हुई है।



 

08:42 AM

राहुल गांधी ने ट्वीट कर बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में महागठबंधन के लिए वोटिंग की अपील की है। उन्होंने लिखा, 'इस बार न्याय, रोज़गार, किसान-मज़दूर के लिए आपका वोट हो सिर्फ़ महागठबंधन के लिए।'

08:38 AM

बिहार चुनाव: पीएम मोदी की अपील

बिहार में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के लोगों से अपील की है कि पहले मतदान करिए फिर जलपान करिए। उन्होंने साथ ही लोगों से कोरोना के मद्देनजर दो गज की दूरी बनाए रखने और मास्क लगाने का भी अनुरोध किया है। 

07:29 AM

गिरिराज सिंह पहुंचे मंदिर

बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लखीसराय में एक मंदिर में आज सुबह दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने साथ ही कहा- 'चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपने मत देने के अधिकार का प्रयोग करें।'



 

07:27 AM

बिहार चुनाव- पहले चरण का मतदान


बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया है। पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान है और 1066 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे।



 

Web Title: Bihar Election 1st phase voting live update taja khabar 28 october latest news in hindi samachar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे