बिहार: शिवहर के डीएम ने अपनी ही पत्नी और सास के खिलाफ दर्ज कराया केस, जानें क्या है विवाद

By एस पी सिन्हा | Updated: September 17, 2021 17:29 IST2021-09-17T17:27:10+5:302021-09-17T17:29:44+5:30

पत्नी से मारपीट व दहेज प्रताडना के आरोप में शिवहर के जिलाधिकारी सज्जन राजशेखर पर पहले से ही केस दर्ज है.

Bihar: DM of Sheohar filed case against his own wife and mother in law | बिहार: शिवहर के डीएम ने अपनी ही पत्नी और सास के खिलाफ दर्ज कराया केस, जानें क्या है विवाद

शिवहर के डीएम सज्जन राजशेखर ने अपनी ही पत्नी और सास के खिलाफ दर्ज कराया केस

Highlightsशिवहर के जिलाधिकारी सज्जन राजशेखर का पारिवारिक विवाद एकबार फिर सुर्खियों में। सज्जन राजशेखर ने पत्नी सितारा जीएसएस और सास भारती वेंकटेसन पर मानहानी समेत सात धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है।पत्नी से मारपीट व दहेज प्रताड़ना के आरोप में शिवहर के जिलाधिकारी सज्जन राजशेखर पर भी पहले से केस दर्ज है।

पटना: बिहार में शिवहर के जिलाधिकारी सज्जन राजशेखर का पारिवारिक विवाद एकबार फिर सुर्खियों में है. उन्होंने अपनी पत्नी सितारा जीएसएस और सास भारती वेंकटेसन पर ही मानहानी, जबरन पैसा वसूली समेत सात धाराओं के तहत शिवहर टाउन थाना में केस दर्ज कराया है. 

साथ ही उन्होंने शिवहर के परिवार न्यायालय में अपनी पत्नी से तलाक लेने की अर्जी भी दाखिल की है. 

बता दें कि पत्नी से मारपीट व दहेज प्रताड़ना के आरोप में शिवहर के जिलाधिकारी सज्जन राजशेखर पर पहले से ही केस दर्ज है. अब दूसरे जिलाधिकारी के तरफ से भी केस दर्ज कराया गया है. सज्जन राजशेखर पर जून महीने में उनकी पत्नी ने मुजफ्फरपुर टाउन थाना में घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना को लेकर मुकदमा किया था. 

पत्नी ने कहा- अभी तलाक के लिए तैयार नहीं

वहीं जिलाधिकारी की पत्नी का कहना है कि वो अभी तलाक के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने अपने पति पर बच्चे के पालन के लिए पैसे नहीं देने का आरोप लगाया है. पत्नी का कहना है कि दोनों की चेन्नई में चार सितंबर, 2017 को शादी हुई थी. दोनों का एक बेटा दैविक और ढाई साल की बेटी हीरा है. 

बेटी का जन्म 27 नवंबर 2018 को हुआ. लेकिन, उनकी बेटी हीरा को उनके डीएम पति ही अपने साथ रखते हैं. जबकि, उनका बेटा उनके साथ रहता है. पत्नी ने कहा कि उनके पति बच्चे के भरण-पोषण के लिए भी पैसे नहीं देते हैं. 

बेटी की कस्टडी को लेकर पत्नी ने जून में हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की है. इस मामले में गुरुवार को जिलाधिकारी को पटना हाईकोर्ट की डिविजन बेंच ने एक नोटिस भी भेजा है. जिसमें एक सप्ताह के अंदर जवाब भी मांगा गया है. इसतरह से पारिवारिक मामला अब सुर्खियां बनता जा रहा है.

Web Title: Bihar: DM of Sheohar filed case against his own wife and mother in law

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे