लाइव न्यूज़ :

बिहार में विधानसभा उपाध्यक्ष चुनावः महेश्वर हजारी और भूदेव चौधरी में टक्कर, जानें सबकुछ

By एस पी सिन्हा | Updated: March 23, 2021 16:40 IST

जदयू की ओर से महेश्वर हजारी के द्वारा नामांकन दाखिल किये जाने के मौके पर खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद रहे।

Open in App
ठळक मुद्देमहेश्वर हजारी के नामांकन के बाद विपक्ष की तरफ से राजद विधायक भूदेव चौधरी ने भी नामांकन किया।विधानसभा के 17वें उपाध्यक्ष पद के लिए आज विधानसभा के सचिव राजकुमार सिंह के कक्ष में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। विधानसभा अध्यक्ष पद पर भाजपा के विजय कुमार सिन्हा काबिज हैं।

पटनाः बिहार विधानसभा में उपाध्यक्ष पद के लिए जदयू के महेश्वर हजारी और राजद के भूदेव चौधरी ने नामांकन दाखिल किया है।

विधानसभा के 17वें उपाध्यक्ष पद के लिए आज विधानसभा के सचिव राजकुमार सिंह के कक्ष में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। जदयू की ओर से महेश्वर हजारी के द्वारा नामांकन दाखिल किये जाने के मौके पर खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद रहे। महेश्वर हजारी के नामांकन के बाद विपक्ष की तरफ से राजद विधायक भूदेव चौधरी ने भी नामांकन किया।

यहां बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष पद पर भाजपा के विजय कुमार सिन्हा काबिज हैं। ऐसे में भाजपा ने उपाध्यक्ष की कुर्सी सहयोगी जदयू के छोड़ दी थी। विपक्ष की तरफ से उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किये जाने के बाद सदन में मतदान की नौबत आ गई है। विपक्ष की तरफ से विधायक भूदेव चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है।

हालांकि सदन में एनडीए को बहुमत है, लिहाजा जदयू विधायक महेश्वर हजारी की जीत में परेशानी नहीं होगी. कल यानी 24 मार्च को उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। सोमवार की शाम विधानसभा सचिव राजकुमार सिंह ने उपाध्यक्ष निर्वाचन की अधिसूचना जारी की गई थी। पिछली बार जब जदयू कोटे के विधानसभा अध्यक्ष थे तो भाजपा कोटे से अमरेन्द्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष थे।

वे 7 अगस्त 2012 से 14 नवम्बर 2015 तक इस पद पर थे. विधानसभा के पहले उपाध्यक्ष अब्दुल बारी हुए। शकूर अहमद दो बार इस पद पर आसीन हुए। छह साल बाद बिहार में इस पद पर किसी का चुनाव होने जा रहा है। इस पद के लिए नामांकन दा‍खिल करने की समयसीमा मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक ही निर्धारित थी।

महेश्वर हजारी समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर क्षेत्र से चौथी बार विधायक बने हैं। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की पुरानी सरकार में वे मंत्री भी थे. लोकसभा सदस्य भी रह चुके हैं। राजनीतिक लिहाज से अनुसूचित जाति के किसी सदस्य को यह पद दिया जाना है। महेश्वर हजारी साल 2005 से लगातार निर्वाचित होते रहे हैं। फरवरी व नवंबर 2005 का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद वे 2009 में लोकसभा का चुनाव लड़े।

साल 2014 तक सांसद रहने के बाद वे 2015 में फिर से विधानसभा का चुनाव लड़े और जीते। 2020 में भी विधायक चुने गए। 58 वर्षीय हजारी नीतीश सरकार में नगर विकास, भवन निर्माण, योजना एवं विकास और उद्योग मंत्री रह चुके हैं। दलित नेता के तौर उनकी छवि साफ-सुथरी मानी जाती है।

वैसे, बिहार विधानसभा की एक परंपरा विपक्षी खेमे से उपाध्यक्ष बनाने की रही है. परंतु 2012 से 2015 के बीच सत्तारूढ़ भाजपा के अमरेंद्र प्रताप सिंह को यह जिम्मेदारी दी गई थी, तब जदयू से उदय नारायण चौधरी अध्यक्ष थे। इस बार भी साफ है कि उपाध्यक्ष का पद सत्तारूढ़ दल के पास ही रहेगा।

टॅग्स :बिहारपटनाभारतीय जनता पार्टीजेडीयूआरजेडी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत