लाइव न्यूज़ :

कोरोना का ये कैसा खौफ! बिहार में जज बेटे ने पिता का शव लेने से किया इंकार, फिर ऐसे कराया अंतिम संस्कार

By एस पी सिन्हा | Updated: May 9, 2021 15:33 IST

कोरोना के इस संकट काल में कई ऐसे उदाहरण मिले हैं जहां रिश्तों और इंसानियत पर से भी भरोसा उठना नजर आया है। ऐसा ही एक उदाहरण बिहार के सीवान में देखने को मिला है।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार के सीवान जिले की घटना, जज ने अपने वृद्ध पिता का शव अपनाने से किया इनकारजज बेटे ने एक वकील को अधिकृत करते हुए प्रशासन से पिता का अंतिम संस्कार करवायाकोरोना से मौत के बाद अस्पताल में 20 घंटे तक पड़ा रहा पिता का शव

पटना: कोरोना के जारी तांडव के बीच एक तरफ ऐसे भी लोग हैं जो जान हथेली पर लेकर दूसरों की हर संभव मदद कर हैं तो वहीं, दूसरी ओर कुछ ऐसे भी हैं जिनकी पहल से इंसानियत दम तोड़ रही है. कोरोना के खौफ से अब कई अपने भी अपनों का सथ छोड़ दे रहे हैं. ऐसी ही एक खबर सीवान जिले से है, जहां एक जज ने अपने वृद्ध पिता के शव को ही अपनाने से इंकार कर दिया. 

यही नही उन्होंने एक वकील को अधिकृत करते हुए प्रशासन से उनका अंतिम संस्कार कराने का निवेदन कर दिया. कोरोना संक्रमण से पिता की मौत क्या हुई जज साहब ने पिता के अंतिम दर्शन व विदाई में भी शामिल होना उचित नही समझा. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीवान शहर के डायट परिसर में चल रहे डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में शुक्रवार की रात एडीजे-छह जीवन लाल के 70 वर्षीय पिता ब्रह्मदेव लाल की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रात में ही इसकी सूचना दे दी थी. 

अस्पताल में 20 घंटे पड़ा रहा पिता का शव

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जज साहब ने कहा कि डेड बॉडी हम अपने यहां नहीं लायेंगे. पूरा परिवार संक्रमित हो जायेगा. आप अपने स्तर से दाह-संस्कार करा दीजिए. ऐसे में करीब 20 घंटे तक शव यूं हीं अस्पताल में पड़ा रहा. 

न्यायाधीश ने शव ले जाने की बजाए एक पत्र जारी कर एक वकील गणेश राम को शव लेने को लेकर अधिकृत कर दिया. इस मामले को देखते हुए डीएम अमित पांडेय के हस्तक्षेप के बाद प्रभारी सिविल सर्जन डॉ एमआर रंजन सेंटर पहुंचकर शव को अधिकृत व्यक्ति को सौंप दिया. 

इसके बाद एसडीओ व नोडल अधिकारी की मौजूदगी में शव दिया गया और समाजसेवी निवास यादव के सहयोग से दाहा नदी के किनारे जज साहब के पिता का अंतिम संस्कार किया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी फोटोग्राफी भी कराई गई.

ऑक्सीजन लेबल कम पर होने पर भी नहीं मिला साथ

जज जीवनलाल सीवान में अकेले रहते हैं. इनका पूरा परिवार अभी दिल्ली में है. डॉ एमआर रंजन ने बताया कि जज साहब ने मुझे प्रेषित पत्र में अधिवक्ता गणेश राम को डेड बॉडी देने की बात लिखी थी. 

उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले जज साहब के पिताजी का ऑक्सीजन लेबल कम होने पर डीसीएचसी में भर्ती किया गया था. कोई अटेंडेंट नहीं होने से काफी परेशानी हो रही थी. 

सिविल सर्जन ने कहा कि जज साहब को डेड बॉडी ले जाने के लिए कई बार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने एक वकील के माध्यम से शव के दाह संस्कार की अनुमति दी.

टॅग्स :कोरोना वायरसबिहार में कोरोनाकोविड-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान