पटनाः कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार में भी लगातार इस घातक वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को प्रदेश में 12 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 51 हो गई है। बीते दिन प्रदेश में संक्रमित मामलों की संख्या 39 थी।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने बताया है कि बिहार में 12 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव केस 51 हो गए हैं। इनमें सिवान के एक परिवार के 10 लोग भी शामिल हैं। ये सभी कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं।
सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बुधवार को बताया था कि कोरोना संक्रमण के 4,699 मामलों की जांच की गयी है, जिसमें कोरोना सक्रंमित पाए गए लोगों में से 15 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। सीवान जिला के 4, मुंगेर के 6 एवं पटना के 5 संक्रमित व्यक्ति अब ठीक हो चुके हैं।
देशभर में पिछले 24 घंटे में 17 और लोगों की मौत हुई है। उसने बताया कि आठ लोगों की मौत महाराष्ट्र में, तीन की गुजरात में, दो की जम्मू कश्मीर में और एक-एक व्यक्ति की मौत पंजाब, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक तथा तमिलनाडु में हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से सबसे अधिक 72 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद गुजरात में 16 लोगों की, मध्य प्रदेश में 13 और दिल्ली में नौ लोगों की मौत हुई। पंजाब तथा तमिलनाडु में आठ-आठ लोगों की मौत हुई जबकि तेलंगाना में सात लोगों ने जान गंवाई।
पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में पांच-पांच लोगों की मौत हुई। आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर तथा उत्तर प्रदेश में चार-चार लोगों ने जान गंवाई जबकि हरियाणा और राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत हुई। केरल में दो लोगों ने जान गंवाई। बिहार, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।