बिहार में कांग्रेस को झटका, दिग्गज नेता रहे सदानंद सिंह के बेटे ने थामा जदयू का दामन

By एस पी सिन्हा | Updated: December 12, 2021 16:32 IST2021-12-12T16:32:31+5:302021-12-12T16:32:31+5:30

सदानंद सिंह के पुत्र शुभानंद मुकेश के कांग्रेस छोड़ने के कयास काफी पहले से लगाए जा रहे थे. कांग्रेस नेता शम्भू सिंह पटेल और प्रयाग सिंह कुशवाहा ने भी जदयू का दामन थामा है.

Bihar congress veteran leader Sadanand Singh son Subhanand Mukesh joins JDU | बिहार में कांग्रेस को झटका, दिग्गज नेता रहे सदानंद सिंह के बेटे ने थामा जदयू का दामन

शुभानंद मुकेश ने जदयू का हाथ थामा

पटना: कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सदानंद सिंह के पुत्र शुभानंद मुकेश ने रविवार को जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली. इसके साथ ही कांग्रेस नेता शम्भू सिंह पटेल और प्रयाग सिंह कुशवाहा ने भी जदयू का दामन थाम लिया. 

इस बात के कयास पहले से लगाए जा रहे थे. पार्टी में शामिल होने के बाद स्वर्गीय सदानंद सिंह के पुत्र शुभानंद मुकेश, शम्भू सिंह पटेल और प्रयाग सिंह कुशवाहा मुख्यमंत्री आवास गए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की.

कांग्रेस के रवैये से नाराज था परिवार

हाल ही में सदानंद सिंह का निधन हुआ है. दरअसल पिता सदानंद सिंह की बीमारी के वक्‍त ही उनके बेटे और समर्थकों ने कांग्रेस नेतृत्‍व के व्‍यवहार पर नाराजगी जताई थी. उनका कहना था कि दिग्‍गज कांग्रेसी नेता के बीमार होने की जानकारी के बावजूद पार्टी आलाकमान से कोई मदद मिलना तो दूर कोई बड़ा नेता उन्‍हें देखने तक नहीं गया. जबकि बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे बढ़कर उनके इलाज की व्‍यवस्‍था की और हमेशा हाल-चाल लेते रहे. 

पिछला चुनाव हारे थे शुभानंद मुकेश

शुभानंद मुकेश ने कांग्रेस के टिकट पर पिछला विधानसभा चुनाव अपने पिता की पारंपरिक सीट कहलगांव से लडा था. लेकिन भाजपा प्रत्याशी पवन कुमार यादव ने उन्हें 42,893 वोट से हराया था. शुभानंद के पिता सदानंद सिंह ने नौ बार कहलगांव विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी. यह सीट कांग्रेस का गढ माना जाता था. 

समय के साथ हालांकि सदानंद सिंह भी कांग्रेस में अलग-थलग पड़ते दिखने लगे थे. उन्होंने पर अपने अंतिम वक्त तक कांग्रेस का दामन नही छोड़ा था.

Web Title: Bihar congress veteran leader Sadanand Singh son Subhanand Mukesh joins JDU

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे