बिहार: पटना रवाना होने से पहले बोले लालू यादव- क्या जमानत जब्त कराने के लिए सब कांग्रेस के लिए छोड़ देते?

By विशाल कुमार | Updated: October 24, 2021 14:57 IST2021-10-24T14:54:35+5:302021-10-24T14:57:10+5:30

बिहार में होने जा रहे उपचुनावों में प्रचार के लिए दिल्ली से पटना रवाना होने से पहले लालू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस का गठबंधन क्या है? क्या हारने के लिए हम सब कुछ कांग्रेस पर छोड़ देते? ताकि जमानत जब्त हो जाए?

bihar congress rjd lalu yadav mahagathbandhan | बिहार: पटना रवाना होने से पहले बोले लालू यादव- क्या जमानत जब्त कराने के लिए सब कांग्रेस के लिए छोड़ देते?

बिहार: पटना रवाना होने से पहले बोले लालू यादव- क्या जमानत जब्त कराने के लिए सब कांग्रेस के लिए छोड़ देते?

Highlightsबिहार कांग्रेस प्रभारी लोकसभा की सभी 40 सीटों पर लड़ने की घोषणा कर चुके हैं.तारापुर और कुशेश्वर में उपचुनाव के उम्मीदवार उतारने को लेकर सामने आए मतभेद.

नई दिल्ली:बिहार में कांग्रेस के 2024 के लोकसभा चुनाव की सभी 40 सीटों पर लड़ने की घोषणा के बाद राजद प्रमुख लालू यादव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्ति की है.

बिहार में होने जा रहे उपचुनावों में प्रचार के लिए दिल्ली से पटना रवाना होने से पहले लालू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस का गठबंधन क्या है? क्या हारने के लिए हम सब कुछ कांग्रेस पर छोड़ देते? ताकि जमानत जब्त हो जाए?

इसके साथ ही उन्होंने पर्दे के पीछे राजद और भाजपा के गठबंधन के आरोपों पर बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरणदास के लिए कहा कि उन्हें कुछ पता नहीं है.

बता दें कि, कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी पार्टी राज्य में "सभी 40 सीटों" पर चुनाव लड़ेगी.

दरअसल, 30 अक्टूबर को दो विधानसभा क्षेत्रों- तारापुर और कुशेश्वर स्थान में उपचुनाव होने हैं. हालांकि, राजद ने कांग्रेस को विश्वास में लिए बिना दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. कुछ दिनों की चुप्पी के बाद, कांग्रेस ने पलटवार करते हुए दोनों सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी.

इसके साथ ही कांग्रेस द्वारा कन्हैया कुमार को पार्टी में शामिल किए जाने के बाद तकरार और बढ़ गई, क्योंकि माना जाता है कि उनकी तेजस्वी यादव से ‘प्रतिद्वंद्विता’ है. कुमार अभी दो सीटों के लिए प्रचार की खातिर राज्य में हैं.

Web Title: bihar congress rjd lalu yadav mahagathbandhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे