लाइव न्यूज़ :

बिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार खुलकर अब मीडिया में देने लगे जवाब, कहा-पिता जी एकदम फिट और फाइन हैं

By एस पी सिन्हा | Updated: February 27, 2025 19:20 IST

निशांत ने एनडीए को फिर से जीत दिलाकर अपने पिता नीतीश कुमार को फिर एक बार मुख्यमंत्री बनाने की अपील की है। उन्होंने लालू यादव और पीएम मोदी पर भी बयान दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देनिशांत कुमार अब पहले से ज्यादा वोकल नजर आ रहे हैंअब वे मीडिया कर्मियों से खुलकर बात करने लगे हैंउन्होंने लालू यादव और पीएम मोदी पर भी बयान दिया

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार अब मीडिया कर्मियों से खुलकर बात करने लगे हैं। निशांत अब पहले से ज्यादा वोकल नजर आ रहे हैं। इससे पहले मीडियाकर्मी उनसे सवाल पूछते थे वो वह आगे बढ़ जाते थे। वह निशांत मुस्कुराके मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे हैं। निशांत ने एनडीए को फिर से जीत दिलाकर अपने पिता नीतीश कुमार को फिर एक बार मुख्यमंत्री बनाने की अपील की है। उन्होंने लालू यादव और पीएम मोदी पर भी बयान दिया है।

एक यूट्यूब न्यूज पोर्टल पर बातचीत के दौरान निशांत कुमार से जब पूछा गया कि क्या आपको लालू यादव आपको पसंद हैं? तो उन्होंने कहा कि वो मेरे अंकल हैं। पिताजी के साथ स्टूडेंट फाइटर रहे। जब से जेपी हैं, तब से साथ ही दोनों रहे हैं तो ठीक है। वहीं पीएम मोदी के बारे में निशांत ने कहा कि एकदम वो भी पसंद हैं, गठबंधन में हैं। 

उन्होंने कहा कि जिसको जो कहना कहता रहे, बोलने की आजादी है। लेकिन, मैं यह बताना चाहता हूं कि पापा की तबीयत बिल्कुल ठीक है। वह सरकार का सारा काम कर रहे हैं। बिहार में प्रगति यात्रा के दौरान 38 जिलों का दौरा किया है। राज्य के सारे विकास कार्यों को अच्छे से देख रहे हैं। निशांत ने कहा कि उनके पिता नीतीश कुमार एक दम स्वस्थ हैं। वह आराम से 5 साल मुख्यमंत्री रह सकते हैं, एकदम फिट और फाइन हैं। जो लोग इस तरह से बातें कर रहे हैं उनको जनता देख लेगी। 

तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर की तरफ से बार-बार उनके पिता के सेहत पर सवाल उठाने के सवाल के जवाब में निशांत ने कहा कि भारत में लोकतंत्र है। संविधान ने सबको अपना विचार व्यक्त करने का अधिकार दे रखा है। लेकिन, सच तो जनता को पता है। पिता जी के बारे में ऐसा बोलने वालों को जनता चुनाव में देख लेगी। 

वहीं नीतीश कुमार को एनडीए की ओर से सीएम फेस घोषित करने के सवाल पर निशांत ने कहा कि अभी चुनाव में करीब 8 महीने का समय है। अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होना है। ऐसे में एनडीए के लोग बैठकर पिता जी को एनडीए का सीएम फेस घोषित कर देंगे। इसको लेकर पहले भी बात हुई है। इसमें कोई दिक्कत नहीं है। राजनीति में आने के सवाल को उन्होंने मुस्कुरा कर टालते हुए कहा चलिए ठीक है। 

वहीं तेज प्रताप यादव की ओर से राजद में शामिल होने के ऑफर पर निशांत ने कहा कि यह उनकी सोच है, उन्होंने ऐसा क्यों कहा? वहीं 2005 से पहले जंगलराज के सवाल पर निशांत ने कहा कि अब यह तो जनता बताएगी उस समय क्या था? जनता को सब पता है। 

निशांत से जब यह पूछा गया कि उनको अपने पिता नीतीश कुमार की सबसे अच्छी बात क्या लगती है तो उन्होंने कहा कि पापा की सबसे अच्छी बात यह है कि वह बिना किसी स्वार्थ के सिर्फ जनता के लिए काम करते हैं। उनको 2010 में 100 से अधिक सीट मिली तो भी उन्होंने खूब काम किया। 

वहीं 2020 में 42 सीटें मिली तो लगातार जनता के लिए काम कर रहे हैं। इसलिए इस बार जनता को भी चाहिए कि वो पिता जी को अधिक सीटें देकर फिर से मुख्यमंत्री बनवाएं ताकि वह आगे भी बिहार का विकास करते रहे।

टॅग्स :नीतीश कुमारजेडीयूबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?