बिहार: एसएसबी ने चीनी नागरिक को किया गिरफ्तार, नेपाल सीमा से किया प्रवेश, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

By विशाल कुमार | Updated: December 19, 2021 12:56 IST2021-12-19T12:56:53+5:302021-12-19T12:56:53+5:30

एसएसबी अधिकारियों ने पूछताछ के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान चीन के दक्षिणी तट पर फुजियान प्रांत के रहने वाले जिउ जियांग शी के रूप में हुई है।

bihar chinese-national-arrested-by-ssb nepal border police | बिहार: एसएसबी ने चीनी नागरिक को किया गिरफ्तार, नेपाल सीमा से किया प्रवेश, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

बिहार: एसएसबी ने चीनी नागरिक को किया गिरफ्तार, नेपाल सीमा से किया प्रवेश, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Highlights39 वर्षीय चीनी नागरिक को बिहार में प्रवेश करने के बाद गिरफ्तार कर लिया।आरोपी की पहचान फुजियान प्रांत के रहने वाले जिउ जियांग शी के रूप में हुई है।

पटना: एक 39 वर्षीय चीनी नागरिक को शनिवार को बिहार के मधुबनी के माधवापुर ब्लॉक से सहस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने भारत-नेपाल सीमा से भारत में प्रवेश करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एसएसबी अधिकारियों ने पूछताछ के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान चीन के दक्षिणी तट पर फुजियान प्रांत के रहने वाले जिउ जियांग शी के रूप में हुई है।

माधवापुर थाने के थाना प्रभारी गया सिंह ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और चीनी नागरिक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार, आरोपी को भारत-नेपाल सीमा से लगे पिलर नंबर 295/2 पर माधवापुर में गांधी चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी भारतीय क्षेत्र में अपने प्रवेश से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका।

विशेष खुफिया शाखा (एसआईबी) के अधिकारियों ने उससे पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि उसके पास से मोबाइल फोन और नेपाली वीजा समेत कुछ अन्य कागजात बरामद किए गए। इस संबंध में विदेश मंत्रालय को अवगत करा दिया गया है।

हाल के दिनों में, एसएसबी ने सितंबर में पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के पास भारत-नेपाल पानीटंकी सीमा पर नियमित जांच के दौरान एक चीनी नागरिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

इससे पहले चीन के हुबेई निवासी 36 वर्षीय चीनी नागरिक हान जुनवे को बीएसएफ ने उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह जून में मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिए देश में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। 

उससे पूछताछ में पता चला कि उसने वित्तीय धोखाधड़ी करने के लिए पिछले दो वर्षों में चीन में कम से कम 1,300 भारतीय मोबाइल फोन सिम कार्ड की तस्करी की थी।

Web Title: bihar chinese-national-arrested-by-ssb nepal border police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे