जातीय जनगणना पर बिहार में गर्मायी सियासतः संजय जायसवाल ने लालू यादव से पूछा-16 साल तक शासन में रहे, तब कहां थे?

By एस पी सिन्हा | Updated: August 12, 2021 17:13 IST2021-08-12T17:12:22+5:302021-08-12T17:13:14+5:30

बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि कैबिनेट विस्तार में पहली बार 27 फीसदी पिछड़ों को भारत सरकार में हिसेदारी मिली है.

Bihar caste census bjp Sanjay Jaiswal asked rjd Lalu Yadav who was in government for 16 years where were they then | जातीय जनगणना पर बिहार में गर्मायी सियासतः संजय जायसवाल ने लालू यादव से पूछा-16 साल तक शासन में रहे, तब कहां थे?

संजय जायसवाल ने कहा कि इस देश में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है.

Highlightsबिहार में 19 अगस्त से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत गया से होगी.जनता के आशीर्वाद से 7 साल से नरेंद्र मोदी की सरकार चल रही है.20 अगस्त को कैमूर में और 21 अगस्त को बक्सर में निकाली जाएगी.

पटनाः बिहार की सियासत में इन दिनों जातीय जनगणना का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. जातिगत जनगणना पर सूबे में छिडे़ घमासान के बीच भाजपा ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर तीखी टिप्पणी की है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने लालू प्रसाद यादव को घटिया मानसिकता का शिकार बताया है.पटना में आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राजद प्रमुख से पूछा है कि जब खुद लालू यादव व उनकी पत्नी राबड़ी देवी बिहार के मुख्यमंत्री पद पर थे, तब क्यों नहीं बिहार में जातिगत जनगणना कराई गई?

लालू यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि 16 साल तक लालू यादव का शासन था तब वे कहां थे? इसका उन्हें जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि लालू यादव हमेशा से घटिया मानसिकता के शिकार व्यक्ति रहे हैं. जातीय जनगणना को लेकर केंद्र विचार कर रही है.

दरअसल, संजय जायसवाल से लालू यादव को लेकर ये पूछा गया था की उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि अगर जातीय जनगणना नहीं होगी तो वे जनगणना का बहिष्कार करेंगे. जातीय जनगणना पर उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सभी चीजों पर नजर बनाए हुए हैं. जो सही होगा उस पर केंद्र सरकार फैसला करेगी.

जातीय जनगणना पर कोई भी निर्णय लेने से पहले केंद्र सरकार सभी पहलुओं पर विमर्श कर रही है. संसद में हंगामा होने के कारण सत्र ना चलने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विपक्ष पत्र में किसी भी विषय पर बात नहीं करना चाहती है. इसलिए विपक्ष सदन का सत्र के दौरान हंगामा कर रही है.

संजय जायसवाल ने कहा कि कैबिनेट विस्तार में पहली बार 27 फीसदी पिछड़ों को भारत सरकार में हिसेदारी मिली है. भाजपा ने निर्णय लिया है कि जिन राज्यो से नए कैबिनेट मंत्री बने हैं वहां जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जायेगी. बिहार में 19 अगस्त से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत गया से होगी.

इस यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष के नाते वे भी शिरकत करेंगे. इसके अलावे दोनों उप मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस यात्रा के दौरान पार्टी के मंत्री गांवों में निवास करेंगे. उन्होंने बताया कि 21 अगस्त तक बिहार में जन आशीर्वाद यात्रा चलेगा. जनता के आशीर्वाद से 7 साल से नरेंद्र मोदी की सरकार चल रही है.

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के नेतृत्व में 19 अगस्त से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत होगी. 20 अगस्त को कैमूर में और 21 अगस्त को बक्सर में निकाली जाएगी. 20 जिलों से पूरी होकर इस यात्रा का समापन आरा में किया जायेगा, जहां से आरके सिंह सांसद हैं. जन आशीर्वाद यात्रा में टीकाकरण और राशन वितरण को लेकर लोगों को जानकारी दी जाएगी.

महापुरुषों के प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण किया जायेगा. संजय जायसवाल ने कहा कि इस देश में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण दिया गया है. इसके अलावा अनुसचित जाति और अनुसूचित जनजाति को अलग आरक्षण दिया गया है.

यहां बता दें कि बीते सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा था कि हम जातीय जनगणना कराना चाहते हैं और यह हमारी पुरानी मांग है. उन्होंने बताया था कि मैंने इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था. इस पत्र का हमें अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है. जाति आधारित जनगणना से सभी जातियों को मदद मिलेगी और उनकी सही संख्या पता चल सकेगी. इसके आधार पर नीतियां बनाई जा सकेंगी.

Web Title: Bihar caste census bjp Sanjay Jaiswal asked rjd Lalu Yadav who was in government for 16 years where were they then

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे