बिहार कैबिनेट की बैठकः स्नातक पास सभी छात्राओं को 50 हजार और इंटर पास अविवाहित लड़कियों को 25 हजार रुपये मिलेंगे

By एस पी सिन्हा | Updated: February 2, 2021 19:15 IST2021-02-02T19:14:17+5:302021-02-02T19:15:34+5:30

बिहार के सभी नगर निकाय क्षेत्रों के अंतर्गत निर्मित सभी पार्कों का अनुरक्षण एवं विकास पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा कराए जाने की स्वीकृति दी गई है.

Bihar cabinet meeting cm nitish kumar decision give 50 thousand graduate pass girl student 25 thousand unmarried girls | बिहार कैबिनेट की बैठकः स्नातक पास सभी छात्राओं को 50 हजार और इंटर पास अविवाहित लड़कियों को 25 हजार रुपये मिलेंगे

ड्यूटी से अनधिकृत रूप से गायब रहने के कारण सरकार ने यह कार्रवाई किया गया है. (file photo)

Highlightsकार्य में लापरवाही के आरोप में सूबे के 6 डॉक्टरों को बर्खास्त करने का लिया गया फैसला.बेल्ट्रान के कर्मी को आउटसोर्सिंग ही माना जायेगा. चौधरी कमिटी पार्ट-2 पर कैबिनेट की मुहर लगी है.संविदा पर बहाल कर्मियों को वेटेज देने का निर्णय लिया गया है.

पटनाः बिहार में आज हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिये गये. बैठक में कुल 20 एजेंडे पर मुहर लगी है.

कार्य में लापरवाही के कारण राज्य के 6 डॉक्टरों को बर्खास्त करने का भी निर्णय लिया गया है. इसमें बेगूसराय के बलिया की पीएचसी प्रभारी ज्योति सुल्तानियां, शेखपुरा सदर अस्पताल के डॉ मोशब्बिर हयात असकरी को बर्खास्त किया गया है.

इनके अलावा लखीसराय जिले के हलसी पीएचसी के प्रभारी रामचंद्र प्रसाद, रोहतास के पीएचसी प्रभारी डॉ इंदु ज्योति, गोपालगंज जिले के फुलवरिया रेफरल अस्पताल की डॉक्टर संगीता पंकज और बेगूसराय जिले के साहेब कमालपुर पीएचसी के प्रभारी डॉ सुनील कुमार पाठक को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त किया गया है.

कई दिनों से लगातार अपनी ड्यूटी से अनधिकृत रूप से गायब रहने के कारण सरकार ने यह कार्रवाई किया गया है. कैबिनेट में यह भी फैसला लिया गया है कि राज्य में स्नातक पास सभी छात्राओं को 50 हजार और इंटर पास अविवाहित लड़कियों को 25 हजार रुपये मिलेंगे.

इसके अलावा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमिटी पार्ट-2 पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. अब संविदा पर बहाल कर्मियों को वेटेज देने का निर्णय लिया गया है. अब 60 साल तक की उम्र तक इनकी नौकरी पक्की रहेगी. बेल्ट्रान के कर्मी को आउटसोर्सिंग ही माना जायेगा. चौधरी कमिटी पार्ट-2 पर कैबिनेट की मुहर लगी है.

Web Title: Bihar cabinet meeting cm nitish kumar decision give 50 thousand graduate pass girl student 25 thousand unmarried girls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे