लाइव न्यूज़ :

बिहार में उपचुनाव, गड़बड़ी का आरोप, तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा-मुकेश सहनी कन्फ्यूज नेता

By एस पी सिन्हा | Updated: October 30, 2021 21:10 IST

तेजस्वी यादव ने कहा कि जेल में आनंद मोहन को टॉर्चर किया जा रहा है. सहरसा स्थित मंडल कारा में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन ने पिछले पांच दिनों से अनशन किये हुए है.

Open in App
ठळक मुद्देतेजस्वी ने कहा कि जेल में मोबाइल मिला तो इसका दोषी प्रशासन है. जेल में आनंद मोहन के सेल में पूरी तरीके से प्लान करके छापेमारी की गई.20 से 30 की संख्या में हेलमेट पहनकर लोग छापेमारी करने पहुंचे थे.

पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज संपन्न हुए दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में दोनों ही सीटों पर जीत का दावा किया है. सरकार गिराने के दावे और मंत्री मुकेश सहनी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी कन्फ्यूज नेता हैं. 

उधर, जिलाधिकारी जी. कृष्णैया हत्याकांड को लेकर जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन के द्वारा जेल में आज लगातार पांचवे दिन भी अनशन जारी रखे जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जेल में आनंद मोहन को टॉर्चर किया जा रहा है. उनके ऊपर जुल्म किया जा रहा है. उनके खिलाफ साजिश की जा रही है. सहरसा स्थित मंडल कारा में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन ने पिछले पांच दिनों से अनशन किये हुए है.

आनंद मोहन का आरोप लगा रहे हैं कि सरकार उन्हें जानबूझकर टारगेट कर रही है और चुनाव को लेकर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. साथ ही साथ उनके जेल से बाहर आने के सभी रास्तों को बंद करने के लिए राजनीतिक साजिश रची जा रही है. तेजस्वी ने कहा कि जेल में मोबाइल मिला तो इसका दोषी प्रशासन है. जेल में आनंद मोहन के सेल में पूरी तरीके से प्लान करके छापेमारी की गई.

20 से 30 की संख्या में हेलमेट पहनकर लोग छापेमारी करने पहुंचे थे. यह लगता नहीं कि चुनाव को देखते हुए जेल में छापेमारी की गई. दरअसल नीतीश कुमार की यही फितरत रही है. नीतीश चुनाव में शराब, साड़ी बटवाएंगे और प्रशासन का दुरुपयोग भी करेंगे. ये जनता बनाम सरकार की लड़ाई है. नीतीश कुमार चुनाव जीतने के लिए शराब बंटवा रहे हैं.

पत्रकार वार्ता के दौरान जब तेजस्वी से यह पूछा गया कि बिहार सरकार के मंत्री और वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा है कि अगर लालू जी बुलाएंगे तो वो मिलने के लिए जायेंगे. इसपर तेजस्वी ने कहा कि मुकेश सहनी क्या बोलते हैं, हमको कुछ समझ में नहीं आता. हमको तो लगता है कि उन्हें खुद भी नहीं समझ में आता है कि वो क्या बोलते हैं. मुकेश सहनी पहले खुद समझ लें फिर दुसरो को समझाएं.

तेजस्वी ने कहा कि बिहार विधानसभा उपचुनाव की दोनों सीटों पर राजद के उम्मीदवार भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे. सभी जाति-धर्म के लोग लालटेन पर बटन दबा रहे हैं. कुशेश्वरस्थान और तारापुर की जनता नीतीश सरकार से त्रस्त हो गई है. नीतीश की सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी चरम सीमा पर है. मतदान में कई बूथों पर गड़बड़ी करने की कोशिश की गई है. राजद की टीम लगातार नजर बनाये हुए थी. चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की जाएगी. 

टॅग्स :तेजस्वी यादवनीतीश कुमारआरजेडीकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारक्या नाम में ही आज सबकुछ रखा है?  

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस

भारतमहिला डॉक्टर का हिजाब हाथों से खींचकर हटाने से विवादों में घिरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विपक्ष हमलावर

भारतबिहार मंत्रिपरिषद से नितिन नबीन ने दिया इस्तीफा, नीतीश सरकार में सड़क निर्माण और नगर विकास विभाग के मंत्री थे

भारत अधिक खबरें

भारतभवानीपुर विधानसभा क्षेत्रः 45,000 मतदाताओं के नाम काटे?, सीएम ममता बनर्जी लड़ती हैं चुनाव, घर-घर जाएगी TMC

भारत3 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की मसौदा मतदाता सूची में 12.32 करोड़ मतदाताओं के नाम, 27 अक्टूबर को 13.36 करोड़ लोग थे शामिल, 1 करोड़ से अधिक बाहर

भारतदिल्ली में 17 दिसंबर को ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ का भव्य समारोह

भारतDelhi: 18 दिसंबर से दिल्ली में इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल, जानिए वजह

भारतYear Ender 2025: चक्रवात, भूकंप से लेकर भूस्खलन तक..., विश्व भर में आपदाओं ने इस साल मचाया कहर