बिहारः 50 फीट की गहरी खाई में गिरी तेज रफ्तार बस, चार लोगों की मौत और 30 से अधिक घायल
By एस पी सिन्हा | Updated: October 26, 2018 20:01 IST2018-10-26T20:01:17+5:302018-10-26T20:01:17+5:30
तेज रफ्तार बस के पलटने से जहां चार लोगों की मौत हो गई, वहीं, बीस से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बिहारः 50 फीट की गहरी खाई में गिरी तेज रफ्तार बस, चार लोगों की मौत और 30 से अधिक घायल
बिहार की राजधानी पटना से रोसडा जा रही बस पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनुकी मोड़ के पास पलट जाने से चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। बस के 50 फीट गहरी खाई में गिरने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पटना के एसएसपी मनु महाराज ने जो वीडियो जारी किया है उसमें साफ दिखाई देता है कि गंगा पुल से पहले तेज रफ्तार आ रही बस अचानक बाईं और मुड़ती है और एक बैरिकेडिंग से टकराते हुए नीचे गिर जाती है।
तेज रफ्तार बस के पलटने से जहां चार लोगों की मौत हो गई, वहीं, बीस से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को किसी तरह बस से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों को उपचार के लिए पीएमसीएच और एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज यात्रियों से भरी बस महात्मा गांधी सेतु से गुजर रही थी। अभी बस अगम कुआं के पास पहुंची थी कि तेज रफ्तार होने के कारण मोड़ पर पलट गई। हादसे के समय बस में 30 से ज्यादा लोग सवार थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों को उपचार के लिए पीएमसीएच और एनएमसीएच में भर्ती करा दिया गया है।
पुल से एप्रोच रोड काफी ऊंचा बना हुआ है जिसके नीचे लगभग 50 फुट गहरी खाई है। जैसे ही बस धनुकी मोड पर पहुंची चालक ने संतुलन खो दिया और यह नीचे गिर गई नीचे गिरते ही वहां हाईं टेंशन वायर को सपोर्ट देने वाले पोल से टकराई और पलट गई।
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने ये दावा किया था कि पुल से पहले पुलिस वाले बसचालकों से पैसा वसूलते हैं। उसी से बचने के चक्कर में ड्राइवर ने संतुलन खो दिया। लेकिन सीसीटीवी फुटेज से इस बात की पुष्टि नहीं होती है। इस भीषण हादसे में घायल हुए लोगों में से सात की हालत नाजुक बताई जा रही है। एसडीआरएफ की टीम भी वहां पहुंची। घायलों को निकालने में काफी मशक्कत का सामना करना पडा।
वहीं, बस के नीचे भी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई है। घटना के संबंध में पटना के एसएसपी ने बताया कि हादसा कैसे हुआ? यह अनुसंधान का विषय है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी की जांच की जायेगी। इसके बाद ही घटना के कारणों का पता चल पायेगा।