बिहार में पिछले तीन दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन के अस्तव्यस्त होने के बीच अनेक हादसों में अब तक 42 लोगों की जान जा चुकी है तथा 9 अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं। आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने बताया कि अत्याधिक बारिश के कारण 42 लोगों के मारे जाने और नौ लोगों के घायल होने की सूचना है।
इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल ने पटना में बाढ़ की स्थिति से निपटने में प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाया है और नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोला है।
जायसवाल ने मंगलवार को अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'विगत 3 दिनों से पटना के हालात पर विचलित हूं। प्राकृतिक आपदा पर किसी का बस नहीं होता है पर 24 घंटे बारिश रुक जाने के बाद भी पानी का नहीं निकलना यह बताता है कि प्रशासनिक लापरवाही जरूर हुई है ।सभी राहत कार्य में लगे जनता, कार्यकर्ताओं और संघ के स्वयंसेवकों को धन्यवाद जो इस विषम परिस्थिति में मदद पहुंचा रहे हैं। माननीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी को और केंद्र सरकार को भी धन्यवाद कि उन्होंने 20 एनडीआरएफ की टीम बिहार में भेजी है। बिहार सरकार ने भी केंद्र सरकार के साथ मिलकर कोलइंडिया और विभिन्न स्तर से अलग से मोटर का प्रबंध किया। पर इस पूरे प्रकरण प्रकरण में जो प्रशासनिक अधिकारी दोषी हैं उन पर कार्यवाही अवश्य होनी चाहिए।'
उन्होंने लिखा, '2017 के बाढ़ में 24 घंटे में हम जिला पदाधिकारी के साथ मिलकर खाने की व्यवस्था चंपारण के सभी गांव में शुरू करवा दिए थे। लेकिन पटना में राहत सामग्री आज जाकर ठीक हुई है। अभी आपदा में पहला कार्य इन सब चीजों से निजात का ही होना चाहिए, पर 10 दिनों बाद इसकी समीक्षा होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई भी बिहार सरकार को करना चाहिए जिसके लिए मैं भी उच्च स्तर पर बात करूंगा।'