बिहार बाढ़: BJP प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश कुमार पर किया हमला, अब तक हुई हैं 42 मौतें

By रामदीप मिश्रा | Updated: October 2, 2019 11:29 IST2019-10-02T11:29:53+5:302019-10-02T11:29:53+5:30

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल ने पटना में बाढ़ की स्थिति से निपटने में प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाया है और नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोला है।

Bihar BJP president Sanjay Jaiswal attacked Nitish Kumar led government, flood death toll rises to 42 | बिहार बाढ़: BJP प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश कुमार पर किया हमला, अब तक हुई हैं 42 मौतें

File Photo

Highlightsबिहार में पिछले तीन दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन के अस्तव्यस्त होने के बीच अनेक हादसों में अब तक 42 लोगों की जान जा चुकी है तथा 9 अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं। आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने बताया कि अत्याधिक बारिश के कारण 42 लोगों के मारे जाने और नौ लोगों के घायल होने की सूचना है।

बिहार में पिछले तीन दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन के अस्तव्यस्त होने के बीच अनेक हादसों में अब तक 42 लोगों की जान जा चुकी है तथा 9 अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं। आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने बताया कि अत्याधिक बारिश के कारण 42 लोगों के मारे जाने और नौ लोगों के घायल होने की सूचना है। 

इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल ने पटना में बाढ़ की स्थिति से निपटने में प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाया है और नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोला है।

जायसवाल ने मंगलवार को अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'विगत 3 दिनों से पटना के हालात पर विचलित हूं। प्राकृतिक आपदा पर किसी का बस नहीं होता है पर 24 घंटे बारिश रुक जाने के बाद भी पानी का नहीं निकलना यह बताता है कि प्रशासनिक लापरवाही जरूर हुई है ।
सभी राहत कार्य में लगे जनता, कार्यकर्ताओं और संघ के स्वयंसेवकों को धन्यवाद जो इस विषम परिस्थिति में मदद पहुंचा रहे हैं। माननीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी को और केंद्र सरकार को भी धन्यवाद कि उन्होंने 20 एनडीआरएफ की टीम बिहार में भेजी है। बिहार सरकार ने भी केंद्र सरकार के साथ मिलकर कोलइंडिया और विभिन्न स्तर से अलग से मोटर का प्रबंध किया। पर इस पूरे प्रकरण प्रकरण में जो प्रशासनिक अधिकारी दोषी हैं उन पर कार्यवाही अवश्य होनी चाहिए।'

उन्होंने लिखा, '2017 के बाढ़ में 24 घंटे में हम जिला पदाधिकारी के साथ मिलकर खाने की व्यवस्था चंपारण के सभी गांव में शुरू करवा दिए थे। लेकिन पटना में राहत सामग्री आज जाकर ठीक हुई है। अभी आपदा में पहला कार्य इन सब चीजों से निजात का ही होना चाहिए, पर 10 दिनों बाद इसकी समीक्षा होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई भी बिहार सरकार को करना चाहिए जिसके लिए मैं भी उच्च स्तर पर बात करूंगा।'


आपको बता दें कि भारी वर्षा से मरने वाले 42 लोगों में भागलपुर में दस, गया में छह, पटना एवं कैमूर में चार-चार, खगड़िया एवं भोजपुर में तीन-तीन, बेगूसराय, नालंदा एवं नवादा में दो-दो, पूर्णिया, जमुई, अरवल, बांका, सीतामढी एवं कटिहार में एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना के जलमग्न हो गए इलाकों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पटना के एक अणे मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास से गांधी मैदान होते हुये नीतीश ने शहर के जलजमाव वाले क्षेत्रों का मुआयना किया। मुख्यमंत्री ने श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में चलाये जा रहे आपदा राहत बचाव कार्य के लिये राहत सामग्री आपूर्ति, भंडारण, पैकेटिंग एवं निर्गत केन्द्र का जायजा लिया। 
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

 

Web Title: Bihar BJP president Sanjay Jaiswal attacked Nitish Kumar led government, flood death toll rises to 42

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे