भाजपा कार्यालय पर हंगामा कर रहे वार्ड सचिवों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई घायल, देखें वीडियो

By एस पी सिन्हा | Updated: December 27, 2021 16:24 IST2021-12-27T16:00:04+5:302021-12-27T16:24:37+5:30

बिहार में पटना का मामला है. कई वार्ड सचिव घायल हो गये. जबकि करीब दस पुलिसकर्मी भी घायल हो गये. पुलिस ने पहले पानी की बौछार की.

Bihar BJP office Police lathi-charged ward secretaries ruckus many injured patna  | भाजपा कार्यालय पर हंगामा कर रहे वार्ड सचिवों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई घायल, देखें वीडियो

भाजपा कार्यालय में तालाबंदी कर दी. इस दौरान सड़क जाम कर दिया.

Highlightsहजारों की संख्या में प्रदर्शन कारियों पर पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.मांगों को लेकर हजारों वार्ड सचिव भाजपा कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे. भाजपा कार्यालय के बाहर वार्ड सचिवों ने जमकर हंगामा मचाया और पथराव किया.

पटनाः बिहार के वार्ड सचिवों ने अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर आज राजधानी पटना में भाजपा कार्यालय का घेराव कर दिया. इस दौरान उनके द्वारा हंगामा किये जाने के कारण हजारों की संख्या में प्रदर्शन कारियों पर पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.

दरअसल अपनी मांगों को लेकर हजारों वार्ड सचिव भाजपा कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे. भाजपा कार्यालय के बाहर वार्ड सचिवों ने जमकर हंगामा मचाया और पथराव किया. भाजपा कार्यालय में तालाबंदी कर दी. इस दौरान सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने उन्‍हें हटाने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारियों से उनकी भिड़ंत हो गई.

इसके बाद गुस्‍साए वार्ड सचिवों ने पथराव कर दिया. स्थिति बिगड़ता देख पुलिस ने पहले पानी की बौछार की. इसके बाद आंसू गैस के गोले भी छोडे. इसके बाद भी प्रदर्शनकारी वार्ड सचिव पीछे नहीं हट रहे थे. वार्ड सचिवों द्वारा पथराव शुरू कर दिया गया. ऐसे में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिसके चलते कई वार्ड सचिव घायल हो गये. जबकि करीब दस पुलिसकर्मी भी घायल हो गये.

इस दौरान पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्‍दील हो गया था. इस दौरान प्रदर्शन में शामिल महिलाओं पर लाठी बरसाई गई. बता दें कि तीन सूत्रों मांग को लेकर इन लोगों ने भाजपा कार्यलय को घेर लिया था. इन लोगों का मांग है कि हम लोगों को स्थाई किया जाए और 4 साल का वेतन दिया जाए जो पंचायत विभाग के तरफ से जो चिट्ठी जारी किया गया है, उसे निरस्त किया जाए.

साथ ही उन्हें काम पर फिर से बहाल किया जाए. प्रदर्शनकारियों का साफ-साफ कहना है कि 4 साल पहले ही हम लोगों की नियुक्ति की गई है. अभी तक सरकार एक रुपये भी मानदेय के रूप में नहीं दे सकी है. सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है. उल्टे फिर से नए वार्ड सचिव की नियुक्ति की भी घोषणा कर दी गई है, जो कि गलत है.

उनके द्वारा सेवा स्‍थायी करने को लेकर कई दिनों से पटना में आंदोलन चल रहा है. पिछले 14 दिनों से गर्दनीबाग स्थि‍त धरनास्‍थल पर आंदोलन कर रहे हैं. आज प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यालय पहुंच गए. यहां वे कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गए. किसी को अंदर नहीं जाने दे रहे थे. सड़क पर आवागमन भी बाधित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्‍हें हटाने का प्रयास किया लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे.

Web Title: Bihar BJP office Police lathi-charged ward secretaries ruckus many injured patna 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे