उत्तर प्रदेश के बाद बिहार में स्टेशन बदलने की मांग, भाजपा विधायक ने कहा- बख्तियारपुर स्टेशन का नाम बदलकर नीतीश नगर हो

By एस पी सिन्हा | Updated: September 12, 2021 21:03 IST2021-09-12T21:02:47+5:302021-09-12T21:03:40+5:30

बिहार में मधुबनी के भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर, उर्फ बचौल ने बख्तियारपुर स्टेशन का नाम बदलकर नीतीश नगर  करने की मांग की है. 

Bihar BJP MLA Bakhtiyarpur station should be changed to Nitish Nagar Uttar Pradesh demand change  | उत्तर प्रदेश के बाद बिहार में स्टेशन बदलने की मांग, भाजपा विधायक ने कहा- बख्तियारपुर स्टेशन का नाम बदलकर नीतीश नगर हो

बिहार में भी बख्तियारपुर शहर का नाम बदलकर नीतीश नगर या फिर उनके पिता के नाम पर रखना चाहिए।

Highlightsबख्तियार खिलजी ने नालंदा विश्वविद्यालय को जला दिया था. विश्वविद्यालय जलानेवाले के नाम पर बख्तियारपुर का नाम रखा गया है.इलाहाबाद को प्रयागराज और फैजाबाद शहर को अयोध्या किया है.

पटनाः बिहार में भी अब स्टेशनों के नाम बदलने बदले जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. इसी कड़ी में मधुबनी के भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर, उर्फ बचौल ने बख्तियारपुर स्टेशन का नाम बदलकर नीतीश नगर  करने की मांग की है. 

उन्होंने कहा कि बख्तियार खिलजी ने नालंदा विश्वविद्यालय को जला दिया था. जहां कई जगहों से विद्यार्थी पढ़ने आते थे. विश्वविद्यालय जलानेवाले के नाम पर बख्तियारपुर का नाम रखा गया है. इसलिए अब उस शहर का नाम बदल देना चाहिये. वहीं उन्होंने इलाहाबाद को प्रयागराज और फैजाबाद शहर को अयोध्या किया है.

ठीक उसी तरह से बिहार में भी बख्तियारपुर शहर का नाम बदलकर नीतीश नगर या फिर उनके पिता के नाम पर रखना चाहिए क्योंकि उनके पिता स्वतंत्रता सेनानी थे. इससे पहले उन्होंने कहा था कि जिन लोगों को भारत में डर लग रहा है, वो अफगानिस्तान चले जाएं.

Web Title: Bihar BJP MLA Bakhtiyarpur station should be changed to Nitish Nagar Uttar Pradesh demand change 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे