बिहार: बीजेपी नेता का नीतीश सरकार पर हमला, कहा- जब सरकार और पुलिस का इकबाल खत्म हो जाएगा तो क्या होगा?
By एस पी सिन्हा | Updated: June 14, 2019 17:38 IST2019-06-14T17:35:01+5:302019-06-14T17:38:07+5:30
भाजपा के पूर्व विधायक और उत्तर प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी रामेश्वर चौरसिया ने प्रदेश में गिरती कानून-व्यवस्था पर नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है. इसके पहले भाजपा सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री राम कृपाल यादव ने भी कल हीं काननून-व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा था कि अब थानेदार तक बात नही सुन रहे हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। (फाइल फोटो)
बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध के बीच अब सत्ताधारी दलों राजग में टकराव की स्थिती बनती जा रही है. सत्ताधारी दल जदयू की सहयोगी भाजपा ने भी अपने तेवर सख्त कर लिए हैं. भाजपा के पूर्व विधायक और उत्तर प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी रामेश्वर चौरसिया ने प्रदेश में गिरती कानून-व्यवस्था पर नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है. इसके पहले भाजपा सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री राम कृपाल यादव ने भी कल हीं कानून-व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा था कि अब थानेदार तक बात नही सुन रहे हैं.
वहीं, चौरसिया ने सरकार की नाकामी पर सवाल उठाते हुए कहा जब सरकर और पुलिस का इकबाल खत्म हो जाएगा तो क्या होगा? भाजपा नेता ने कहा कि यूपी में भी ऐसा ही हाल था, लेकिन योगी सरकार के आने के बाद कानून का राज स्थापित हो गया. बिहार में स्थिति उलट है. यहां अपराधियों में पुलिस का डर खत्म हो गया है और उनका मनोबल बढ़ गया है. हमारे विधानसभा क्षेत्र में ही दिनदहाडे घटना घट गई और अपराधियों ने भाजपा के नगर उपाध्यक्ष की हत्या कर दी. यहां उल्लेखनीय है कि बीते एक पखवाडे से बिहार में अपराध की घटनाओं में जबर्दस्त इजाफा हुआ है.
लगातार व्यवसायियों को निशाना बनाया जा रहा है. हत्या और लूट जैसी वारदातें सरेआम घटित हो रही हैं. गुरुवार को ही गोपालगंज और सासाराम में दो बडे व्यवसायियों की हत्या कर दी गई. जबकि सासाराम में हुई वारदात में मृतक अमित रौनियार नासरीगंज के भाजपा नगर उपाध्यक्ष भी थे. बाइक सवार अपराधियों ने जिले के अकोढीगोला के बराढी पुल पर इस घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार मृतक व्यापारी से साढे तीन लाख रुपये भी लूटे गए.
इसी तरह गुरुवार को गोपालगंज में अपराधियों ने दिनदहाड़े हत्या की घटना को अंजाम दिया था. मामला भोरे थाना के मुडादीह पम्प की है जहां जिले के बडे व्यवसायी रामाश्रय सिंह को दिनदहाडे गोलियों से भून दिया गया. इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गुरुवार की देर रात मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में भी राजद के दो नेताओं को गोली मार दी गई. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार शूटर्स तीन बाइक पर सवार थे और उनकी संख्या छह थी. ऐसे में यह स्पष्ट है कि लगातार हो रही वारदातों और अपराधियों के बुलंद हौसले सवाल तो खडे करते ही हैं. बता दें कि बिहार में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ गई हैं. हत्या और गैंगरेप की घटनाओं में जबर्दस्त ईजाफा हुआ है.