बिहार: कोरोना संकट के बीच बर्ड फ्लू ने भी मचाई तबाही, बड़े पैमाने पर मुर्गियों को खत्म करने और दफनाने का काम शुरू

By एस पी सिन्हा | Updated: April 23, 2020 17:07 IST2020-04-23T17:06:50+5:302020-04-23T17:07:40+5:30

राज्य में मुर्गियों की मौत के बाद इस बात की पुष्टि हुई है कि मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू से हो रही है.

Bihar: Bird flu also caused havoc in the Corona crisis, mass destruction and burial of chickens started | बिहार: कोरोना संकट के बीच बर्ड फ्लू ने भी मचाई तबाही, बड़े पैमाने पर मुर्गियों को खत्म करने और दफनाने का काम शुरू

बिहार: कोरोना संकट के बीच बर्ड फ्लू ने भी मचाई तबाही, बड़े पैमाने पर मुर्गियों को खत्म करने और दफनाने का काम शुरू

Highlightsमुर्गियों को मार कर आबादी से दूर ले जाकर दफनाया जा रहा है.संक्रमित क्षेत्र से 9 किमी की दूरी तक के क्षेत्र में मुर्गी और अंडे की बिक्री बैन कर दी गई है.

पटना:बिहार में कोरोना के कहर के साथ-साथ बर्ड फ्लू भी तेजी से पांव पसार रहा है. नवादा जिले में बर्ड फ्लू का ज्यादा प्रकोप दिख रहा है. यहां मुर्गियों में बर्ड फ्लू की बात सामने आने के बाद बिहार में बडे पैमाने पर मुर्गियों को नष्ट करने का काम शुरु हो गया है. राज्य में मुर्गियों की मौत के बाद इस बात की पुष्टि हुई है कि मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू से हो रही है. अभी नवादा जिले में तकरीबन दस हजार से अधिक मुर्गियों को मा्रे जाने और एसओपी के तहत उसे दफनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार नवादा पशुपालन विभाग की टीम और एक्सपर्ट की मौजूदगी में राजहट गांव के एक किलोमीटर एरिया के रेडियस में सभी मुर्गी पोल्ट्री फार्म में मुर्गी, अंडे और उसके भोजन को नष्ट किया जा रहा है. सभी जगह एक साथ टीम काम कर रही है. 

वहीं बर्ड फ्लू पुष्टि के बाद वेटनरी डॉक्टरों की टीम ने बिहार के प्रभावित क्षेत्रों को सर्विलांस पर रखा है. वहीं प्रभावित इलाकों में मुर्गी और अंडे की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मुर्गियों को मार कर आबादी से दूर ले जाकर दफनाया जा रहा है. बर्ड फ्लू का वायरस और नहीं फैले, इसके लिए संक्रमित पॉल्ट्री फॉर्म से लेकर एक किमी तक के एरिया को सील कर दिया गया है. 

संक्रमित क्षेत्र से 9 किमी की दूरी तक के क्षेत्र में मुर्गी और अंडे की बिक्री बैन कर दी गई है. नवादा में डीएम के निर्देश के बाद 14 टीमें मुर्गियों को मारने में लगी हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पटना से टीम बुलाई गई है. 

बताया जाता है कि पशु चिकित्सकों की कई टीमें संक्रमित क्षेत्रों में कैंप कर रही हैं. एक किलोमीटर के रेंज में मूवमेंट रोकने के लिए पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. कई सडकों को बैरिकेडिंग कर पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं बर्ड फ्लू फैलने से लोग भी काफी डरे और सहमे हुए हैं.

बताया जा रहा है कि प्रभावित इलाकों में लोग इससे बचने के लिए अब घर से बाहर नही निकल रहे हैं. कोरोना के जारी इस महमारी में बर्ड फ्लू ने आकर लोगों को और परेशान कर दिया है. ग्रामीण ईलाकों में काफी दहशत का माहौल देखा जा रहा है.

Web Title: Bihar: Bird flu also caused havoc in the Corona crisis, mass destruction and burial of chickens started

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे