Bihar Big News: विपक्ष की आदत बन गई, झूठ बोलना और भाग जाना?, चिराग पासवान ने कहा-लालू प्रसाद यादव क्या कहते हैं...

By एस पी सिन्हा | Updated: February 25, 2025 17:01 IST2025-02-25T16:59:29+5:302025-02-25T17:01:03+5:30

Bihar Big News: आज की तारीख में प्रधानमंत्री मोदी के वादे, उनके वादों को पूरा करने की गारंटी है और यही कारण है कि आज तीसरी बार सत्ता में आए।

Bihar Big News Chirag Paswan said it become habit opposition lie run away What does Lalu Prasad Yadav say | Bihar Big News: विपक्ष की आदत बन गई, झूठ बोलना और भाग जाना?, चिराग पासवान ने कहा-लालू प्रसाद यादव क्या कहते हैं...

file photo

Highlightsझूठ बोलने वाले मुख्यमंत्री दिल्ली में थे, जो बड़े-बड़े वादे कर के आए थे।देश की जनता ने क्या किया, 10 साल के बाद दिल्ली की सत्ता से उन्हें बाहर कर दिया। चिराग पासवान ने कहा कि अब यही पैमाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी है।

पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने के आरोप लगाने पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा(रा) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि क्या झूठ बोले हैं बताए तो? आजकल विपक्ष की आदत बन गई है झूठ बोलना और भाग जाना। चिराग पासवान ने पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और देश की जनता यह सब बातें देखती है और उसी के आधार पर अपना फैसला करती है। एक झूठ बोलने वाले मुख्यमंत्री दिल्ली में थे, जो बड़े-बड़े वादे कर के आए थे।

 

उनके साथ देश की जनता ने क्या किया, 10 साल के बाद दिल्ली की सत्ता से उन्हें बाहर कर दिया। उन्होंने कहा कि इसी तरीके से अगर देश में कोई झूठ बोलता है तो लोकतंत्र में इतनी ताकत है कि उस व्यक्ति को अगले चुनाव में जनता अपना फैसला सुनाती है। चिराग पासवान ने कहा कि अब यही पैमाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी है।

इसका मतलब कहीं न कहीं पिछले तीन बार से वह अपनी बातों पर खरे उतरते हैं। आज की तारीख में प्रधानमंत्री मोदी के वादे, उनके वादों को पूरा करने की गारंटी है और यही कारण है कि आज तीसरी बार सत्ता में आए। यह कोई सामान्य बात नहीं है कि सरकार एक ही व्यक्ति की सरकार चुने। वहीं, राजद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 90 के दशक में जिस तरीके से बिहार में एक के बाद एक गलत नीतियां लागू की गई, भ्रष्टाचार की हदों को पार किया गया, परिणाम स्वरूप उसके बाद कभी इनका दल अकेले बहुमत में नहीं आ पाया।

हमेशा इनको मुख्यमंत्री के लिए बैसाखी का सहारा लेना पड़ा। यह दर्शाता है कि झूठ उन्होंने बोला था। तीसरी बार पीएम मोदी को प्रधानमंत्री पद देना यह बताता है कि जनता ने उनके वादों पर मुहर लगाई है। लालू यादव जिस मशीन की बात कर रहे हैं अगर यह मशीन 90 के दशक में होती तो दूध का दूध पानी का पानी उसी वक्त हो जाता।

वहीं, राष्ट्रपति के आने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि बिहार वासियों की तरफ से मैं महामहिम का स्वागत करता हूं। पीएम मोदी की तरफ से नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री कहने पर चिराग पासवान कहा कि विपक्ष के पास जब कोई मुद्दा बचता नहीं है तो वह व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोप की राजनीति करते हैं, ये गलत है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और उनके लिए भ्रम फैलाना स्वास्थ्य के बारे में झूठी बातें करना विपक्ष के बौखलाहट को बताता है। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे के राजनीति में आने को लेकर चिराग ने कहा कि ये फैसला एक व्यक्ति विशेष के लिए है। हालांकि, बाकी लोग उत्साहित है, आएंगे तो हम लोग स्वागत जरूर करेंगे।

Web Title: Bihar Big News Chirag Paswan said it become habit opposition lie run away What does Lalu Prasad Yadav say

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे