लाइव न्यूज़ :

बिहार विधानमंडलः राजद और भाजपा विधायक भिड़े, दोनों के बीच गाली-गलौज, जानें पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: November 30, 2021 14:19 IST

बिहार विधानसभा अध्‍यक्ष विजय कुमार सिन्‍हा ने राजद विधायक को मर्यादा में रहने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि वरिष्‍ठ हैं. आपसे नए विधायक सीखते हैं. ऐसे में आपको आचरण पर ध्‍यान रखना चाहिए.

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेसी विधायक हाथों में तख्‍त‍ियां और बैनर लेकर पहुंचे थे.राजद विधायक किस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे थे.विधानसभा में भाषा की मर्यादा टूटने को अफसोसजनक और दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया.

पटनाःबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के आज दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विधानसभा के बाद दो माननीय भिड़ गए. इस दौरान विधानसभा में भाषा की मर्यादा टूट गई.

 

बात तुम-ताम से शुरू हुई और गाली-गलौज तक पहुंच गई. मर्यादा की सीमा लांघते हुए हरामी जैसे शब्दों का दोनों नेता इस्तेमाल करते दिखे. स्थिति यहां तक पहुंच गई कि भाई वीरेंद्र ने अपना आपा खो दिया और गाली गलौच करने लगे. इस दौरान उन्होंने भाजपा विधायक को कई भद्दी-भद्दी गालियां दी. वहीं भाई वीरेंद्र के द्वारा दी गई गालियों को लेकर भाजपा विधायक ने उन्हें संस्कारहीन करार दिया.

बताया जाता है कि विधानसभा के सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा और राजद विधायक मीडिया से बात कर रहे थे. इसी दौरान विवाद शुरू हो गया. राजद विधायक ने कहा कि तुम्‍हारी उम्र क्‍या है? मिलावटी पैदाइश है तुम्‍हारी. यहीं पटक कर मारेंगे. राजद विधायक ने कहा कि वे संजय सरावगी से सीनियर हैं. इसके बाद भी भाजपा विधायक ने उनसे बदतमीजी की है. उनके संस्‍कार पर सवाल उठाए.

कहा कि हम किसी को कभी तुमताम नहीं कहते चाहे वह छोटे हो या बडे़. लेकिन भाजपा विधायक ने उनके साथ ऐसा व्‍यवहार किया. उनका क्‍या धंधा है सबको मालूम है. सरकार में ऐसे मिलावटी लोग मौजूद हैं. भाई वीरेंद्र ने भाजपा विधायक संजय सरावगी के लिए मिलावटी पैदाइश जैसे शब्द का इस्तेमाल कर दिया. तो वहीं भाजपा विधायक संजय सरावगी ने कहा कि राजद का जो संस्कार है, वह दिखा रहे हैं.

इन लोगों ने पूरे बिहार को लूटा है. इस दौरान बात ऐसी हो रही थी मानों वो कोई सड़क छाप गुंडे हों और अपना वर्चस्व रखने के लिए एक-दूसरे को नीचा दिखा रहे हों. सिर्फ लात-घुसे नहीं चले बाकि सब हो गया. मीडियाकर्मियों ने बीच-बचाव करके दोनों को किसी तरह शांत कराया. इधर, मामला सदन में पहुंचा तो विधानसभा अध्‍यक्ष विजय कुमार सिन्‍हा ने राजद विधायक को मर्यादा में रहने की चेतावनी दी.

उन्होंने कहा कि वरिष्‍ठ हैं. आपसे नए विधायक सीखते हैं. ऐसे में आपको आचरण पर ध्‍यान रखना चाहिए. वहीं, सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले कांग्रेसी विधायकों ने विधानसभा के मुख्‍य द्वार पर प्रदर्शन किया. कांग्रेसी विधायकों ने विकास के मानकों पर नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार को पीछे रखे जाने पर सरकार की आलोचना करते हुए जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेसी विधायक हाथों में तख्‍त‍ियां और बैनर लेकर पहुंचे थे. कांग्रेसी विधायकों ने विकास के मानकों पर नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार को पीछे रखे जाने पर सरकार की आलोचना करते हुए जमकर नारेबाजी की. उधर, पक्ष-विपक्ष दोनों के बडे़ नेताओं ने विधानसभा में भाषा की मर्यादा टूटने को अफसोसजनक और दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया.

पूर्व विधान परिषद सदस्य सच्चिदानंद राय ने इसे लोकतंत्र के लिए गलत बताते हुए कहा कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल किसी विधायक के लिए करना पूरी तरह से अशोभनीय है. सबने देखा है कि राजद विधायक किस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे थे. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष को खुद इस मामले में संज्ञान लें और भाई वीरेंद्र को निलंबित किया जाए. 

टॅग्स :बिहारआरजेडीBJPजेडीयूकांग्रेसनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारत अधिक खबरें

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस