लाइव न्यूज़ :

रामविलास पासवान के श्राद्धकर्म में दिखे सीएम नीतीश और तेजस्वी, मुख्यमंत्री से दूरी और राजद नेता से नजदीकी, तस्वीर वायरल

By एस पी सिन्हा | Updated: October 20, 2020 20:07 IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान और तेजस्वी यादव एक साथ बैठे थे. लेकिन तस्वीर में नीतीश कुमार खुद को अकेला महसूस कर रहे थे. जबकि चिराग पासवान का तेजस्वी यादव की तरफ झुकाव देखने को मिल रहा था.

Open in App
ठळक मुद्देलोजपा का राजद की तरफ झुकाव और जदयू से अलगाव साफ दिख रहा था. चिराग नीतीश के धुर विरोधी बने हुए हैं ऐसे में पारिवारिक कार्यक्रम के तस्वीर में तल्खी साफ-साफ देखी जा सकती है.चिराग पासवान इस बार के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर लगातार विरोध करते आ रहे हैं.

पटनाः आज मौका था रामविलास पासवान के श्राद्ध कार्यक्रम का, जिसमें भाग लेने के लिए देशभर के सभी राजनीतिक दलों के आला नेता पहुंचे थे. राजनीतिक तनातनी के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसमें भाग लेने के लिए पहुंचे थे. 

इस दौरान एक ऐसी तस्वीर भी देखने को मिली, जिसमें लोजपा का राजद की तरफ झुकाव और जदयू से अलगाव साफ दिख रहा था. श्राद्ध कर्म में भी उस वक्त राजनीतिक तल्खियां देखने को मिली, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान और तेजस्वी यादव एक साथ बैठे थे. लेकिन तस्वीर में नीतीश कुमार खुद को अकेला महसूस कर रहे थे. जबकि चिराग पासवान का तेजस्वी यादव की तरफ झुकाव देखने को मिल रहा था.

चुनाव में पहले से ही चिराग नीतीश के धुर विरोधी बने हुए हैं ऐसे में पारिवारिक कार्यक्रम के तस्वीर में तल्खी साफ-साफ देखी जा सकती है. यहां बता दें कि लोजपा प्रमुख चिराग पासवान इस बार के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर लगातार विरोध करते आ रहे हैं.

बिहार चुनाव में एनडीए ने लोजपा से किनारा कर लिया

जिसके बाद बिहार चुनाव में एनडीए ने लोजपा से किनारा कर लिया और लोजपा को गठबंधन से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस बीच सत्ता के गलियारों में लगातार यह कायस लगाये जा रहे हैं कि अगर बहुमत के आंकड़ों में हेर-फेर की स्थिति बनती है तो राजद लोजपा के साथ भी जा सकती है. हालाकि लोजपा किसके साथ जाएगी ये तो आने वाले समय में पता चलेगा.

लेकिन कार्यक्रम के दौरान लिए गए इस तस्वीर ने बहुत कुछ चुनावी तस्वीर साफ कर दी है. लोजपा नेता चिराग पासवान के प्रति राजद अचानक सॉफ्ट हो गया है. इसके लिए उसने जदयू को भी आडे़ हाथों लिया है. पार्टी ने संकेत दिये हैं कि विधानसभा चुनाव की हार-जीत के बाद आगामी समीकरण में लोजपा तुरुप का पत्ता साबित बन सकती है. हालांकि, राजद ने उनसे हाथ मिलाने के सवाल पर अभी खुल कर नहीं बोला है.

दरअसल, राजद नेता तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान के एनडीए सरकार से पूछे गये सवालों और उठाये गये मुद्दों का समर्थन किया है. फिलहाल भाजपा और जदयू के राजनीतिक आक्रमण का शिकार हो रहे लोजपा नेता चिराग पासवान को एक नये साथी मिलने की उम्मीद बंधी है. हालांकि, चिराग पासवान ने इस संबंध में अभी तक अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है. दरअसल चिराग के प्रति राजद का सॉफ्ट कॉर्नर अचानक नहीं आया है. इसका सीधा संबंध राजद का जदयू से चल रही तना-तनी है.

इसके अलावा राघोपुर में लोजपा प्रत्याशी उतार कर एनडीए प्रत्याशी को चिराग ने झटका दिया है. इससे राघोपुर में तेजस्वी का रास्ता आसान- सा हो गया है. दरअसल जमुई में हाल ही में हुई रैली के बाद मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने अनौपचारिक रूप में कहा था कि समय आने पर चिराग के साथ हाथ मिलाया जा सकता है.

इस पूरे मामले में राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने सोमवार को बताया था कि चिराग ने जिन मुद्दों को लेकर राज्य की एनडीए सरकार से पूछे थे, उनमें गलत क्या था? बेरोजगारी और पिछडेपन से जुड़े उनके सवालों को तेजस्वी भी उठाते आये हैं. भाजपा और जदयू उनके बारे में गलत टिप्पणी कर रहे हैं. ऐसे में अब यह सहज ही अनुमान लगाया जाने लगा है कि देरे सबेर संभव है कि लोजपा महागठबंधन का हिस्सा बन जाये और तेजस्वी यादव को समर्थन दे दे. आज की तस्वीर से यह और भी स्पष्ट होने लगा है कि चिराग पासवान का झुकाव तेजस्वी यादव की ओर बढ़ा है.

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव 2020लोक जनशक्ति पार्टीजेडीयूभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)आरजेडीतेजस्वी यादवनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे