Bihar Elections 2020: पप्पू यादव को झटका, 11 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द, राजनीतिक साजिश करार दिया

By एस पी सिन्हा | Updated: October 19, 2020 19:44 IST2020-10-19T19:44:34+5:302020-10-19T19:44:34+5:30

बिहार विधानसभा चुनावः जन अधिकार पार्टी  के 11 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हो गया है. उन्होंने इसे एक राजनीतिक साजिश करार दिया है. इसके साथ ही आज उन्होंने तीसरे चरण के लिए 49 उम्मीदवारों की सूची भी उन्होंने जारी की.

Bihar assembly elections 2020 JAP convener Rajesh Ranjan alias Pappu Yadav Nomination 11 candidates canceled | Bihar Elections 2020: पप्पू यादव को झटका, 11 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द, राजनीतिक साजिश करार दिया

पीडीए के संयोजक ने विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 49 उम्मीदवारों की सूची भी जारी की. (file photo)

Highlights प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन के संयोजक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को चुनाव से पहले ही एक बड़ा झटका लगा है.पीडीए के संयोजक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि यह सब एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया है.बरौली और हाजीपुर से अपने उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किए जाने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

पटनाः मुख्यमंत्री उम्मीदवार के चेहरे के रूप में बिहार विधानसभा चुनाव में उतरे  जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन के संयोजक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को चुनाव से पहले ही एक बड़ा झटका लगा है.

जन अधिकार पार्टी  के 11 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हो गया है. उन्होंने इसे एक राजनीतिक साजिश करार दिया है. इसके साथ ही आज उन्होंने तीसरे चरण के लिए 49 उम्मीदवारों की सूची भी उन्होंने जारी की. जन अधिकार पार्टी के 11 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किये जाने के बाद पीडीए के संयोजक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि यह सब एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया है.

उन्होंने बरौली और हाजीपुर से अपने उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किए जाने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि रानी चौबे और विजय नारायण सिंह जीतने वाले उम्मीदवार थे और उनका नामांकन रद्द होना उनके लिए हतप्रभ करने वाला है. पीडीए ने सामाजिक और शैक्षिणक योग्यताओं को ध्यान में रखकर उम्मीदवारों का समायोजन किया था परंतु नामांकन रद्द होने से वे बेहद दु:खी हैं.

इस अवसर पर पीडीए के संयोजक ने विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 49 उम्मीदवारों की सूची भी जारी की. उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में भीम आर्मी के 23 और एसडीपीआई के 15 उम्मीदवार होंगे. पप्पू यादव ने कहा कि पीडीए को प्रदेश के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है. बिहार नोनिया संघ व समाज की ओर से भी पीडीए को समर्थन देने की घोषणा की गई है.

Web Title: Bihar assembly elections 2020 JAP convener Rajesh Ranjan alias Pappu Yadav Nomination 11 candidates canceled

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे