बिहार चुनावः महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए भाजपा नेता, घर वालों ने पकड़ा, रस्सी में बांधकर जमकर पिटाई, पुलिस जुटी जांच में

By एस पी सिन्हा | Updated: October 31, 2020 19:31 IST2020-10-31T19:31:27+5:302020-10-31T19:31:27+5:30

भारतीय जनता पार्टी का एक नेता एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में गलत काम करते हुए पकड़ा गया है. गलत अवस्था में पकडे़ जाने के बाद लोगों ने आरोपी भाजपा नेता की काफी पिटाई की है, जिसका वीडियो भी सामने आया है.

Bihar assembly elections 2020 crime BJP leader objectionable position woman tied rope police engaged investigation | बिहार चुनावः महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए भाजपा नेता, घर वालों ने पकड़ा, रस्सी में बांधकर जमकर पिटाई, पुलिस जुटी जांच में

गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने महिला के साथ- साथ भाजपा नेता मिनहाज की भी जमकर पिटाई कर दी.

Highlightsआजमनगर थाना क्षेत्र के धूमनगर गांव में लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की जमकर पिटाई की.घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को भी पिटते हुए देखा जा रहा है.महिला के साथ साथ युवा अध्यक्ष को भी रस्सी में बांधकर जमकर पिटाई की गई इस दौरान मौके पर काफी लोग इकट्ठे हो गए.

पटनाः बिहार में जहां एक ओर जहां विधानसभा चुनाव का दौर चल रहा है वहीं दूसरी ओर कुछ नेताओं की करतूत उनकी छवि को धूमिल कर रही है. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी का एक नेता एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में गलत काम करते हुए पकड़ा गया है.

किसी गैर मर्द की पत्नी के साथ गलत अवस्था में पकडे़ जाने के बाद लोगों ने आरोपी भाजपा नेता की काफी पिटाई की है, जिसका वीडियो भी सामने आया है. घटना सामने आने के बाद कटिहार पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मामला बिहार के कटिहार जिले का है, जहां आजमनगर थाना क्षेत्र के धूमनगर गांव में लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की जमकर पिटाई की.

इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को भी पिटते हुए देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो में पिट रहा शख्स भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का युवा प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मिनहाज आलम है, जो किसी महिला के साथ अवैध संबंध बना रहा था. इसी दौरान महिला के परिवार वालों ने देख लिया. फिर क्या था महिला के साथ साथ युवा अध्यक्ष को भी रस्सी में बांधकर जमकर पिटाई की गई इस दौरान मौके पर काफी लोग इकट्ठे हो गए.

बताया जा रहा है कि मोहम्मद मिनहाज आलम जब किसी महिला के साथ अवैध संबंध बना रहा था तभी उस महिला के ससुर ने दोनों को बंद कमरे में गलत काम करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. महिला के ससुर ने बताया कि उसे पहले से ही शक था. जिसके बाद उसने दोनों को रंगेहाथ पकड़ा. उन्होंने कहा कि पकडे़ जाने के बाद भाजपा नेता ने भागने की कोशिश भी नहीं की क्योंकि उन्होंने उसे उसके गले में लगे गमछे को मजबूती के साथ पकड़ा था. इतने में स्थानीय लोगों की भी भीड़ जमा हो गई. 

निजामुद्दीन जोर-जोर से चिल्लाते हुए पूरे परिवार वालों को इकट्ठा किया और दोनों को घर से बाहर निकालते हुए रस्सी में बांधकर जमकर पिटाई करने लगा. जैसे ही इस मामले की जानकारी आस-पडोस के लोगों को हुई वो भी वहां पहुंचे और नेता की इस तरह की हरकत को लेकर उसे पीटने लगे. घटना के बारे में महिला के ससुर ने कहा कि अक्सर मिनहाज उनके बेटे की गैरमौजूदगी में उनके घर पर आता था, कई बार तो उन लोगों के सो जाने के बाद भी रात में घर पर आ जाता था, बीते रात उन लोगों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया.

इसके बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने महिला के साथ- साथ भाजपा नेता मिनहाज की भी जमकर पिटाई कर दी. वायरल वीडियो में साफ़ तौर पर यह देखा जा रहा है कि किस तरह हाथ-पैर बांधकर भाजपा नेता की पिटाई की जा रही है. यह मामला सामने आने के बाद कटिहार पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. वहीं दूसरी ओर आरोपी भाजपा नेता मोहम्मद मिनहाज आलम का कहना है कि उन्हें एक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.

Web Title: Bihar assembly elections 2020 crime BJP leader objectionable position woman tied rope police engaged investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे