पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर होनेवाली चुनावी सभाओं में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव केंद्र व राज्य सरकार जमकर हमला बोल रहे हैं.
इसी कड़ी में आज उन्होंने विभिन्न चुनावी सभाओं को संबोधित हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि बिहार में 15 साल से डबल इंजन की सरकार चल रही है. एक अपराध में लिप्त है तो दूसरा भ्रष्टाचार में संलिप्त है. उन्होंने कहा कि शादी किसी के साथ और हनीमून किसी और के साथ मनाया जा रहा है.
तेजस्वी यादव ने कहा की 2015 में लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया. लेकिन उन्होंने लालू प्रसाद के साथ ही बिहार की 12 करोड़ जनता को भी ठगने का काम किया है. 15 साल जब उन्होंने कुछ भी नहीं किया तो अगले पांच वर्ष में बिहार को क्या देंगे? तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर खूब तीर चलाएं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो युवाओं को परीक्षा में शामिल होने के लिए मुफ्त व्यवस्था करेंगे. युवाओं की सरकार बनाने की अपील तेजस्वी यादव ने जनसभा में लोगों से की.
उन्होंने कहा कि हम 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे. साथ ही साढे़ चार लाख जो विभिन्न विभागों में पद रिक्त हैं, उसे भरने का काम करेंगे. आंगनबाडी सेविका, सहायिका, नियोजित शिक्षक को नियमित करेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश जी कहते हैं कि बिहार में कल कारखाना खाना नहीं लग सकता है, क्योंकि समुद्री इलाका नहीं है. लेकिन लालू जी ने अपने कार्यकाल में तीन-तीन रेल कारखाने लगाए थे. इस बार नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का ऐलान तेजस्वी यादव ने मंच से किया है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि आपलोग उनके धोखे में नहीं आएं. शिक्षा, स्वास्थ्य सभी चौपट है. बेरोजगारी काफी बढ़ा हुई है. पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. नीतीश सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है. थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए जाने पर पुलिस बिना पैसे दिए मामला दर्ज नहीं करती है.
उन्होंने कहा की राजद की सरकार बनते ही पहली केबिनेट में 10 लाख नौजवानों को नौकरी दिया जाएगा. नौकरी के फार्म भरने के लिए फीस माफ, परीक्षा में आने जाने के लिए रेलवे किराया माफ, बिजली सस्ती दर पर उपलब्ध कराई जाएगी. किसानों का ऋण माफ, नियोजित शिक्षकों को समान काम का समान वेतन दिया जाएगा. आंगनवाड़ी, आशा, जीविका दीदियों को वेतनमान के साथ नियमित कर दिया जाएगा.