Bihar Assembly Bypolls: बार-बार प्रत्याशी क्यों बदल रहे प्रशांत किशोर?, क्या चुनावी रणनीति में हो रहे फेल, तरारी और बेलागंज सीट उपचुनाव पर बदले उम्मीदवार

By एस पी सिन्हा | Published: October 23, 2024 03:08 PM2024-10-23T15:08:00+5:302024-10-23T15:29:55+5:30

Bihar Assembly Bypolls 2024: बिहार में विधानसभा की चार सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि से कुछ दिन पहले, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बुधवार को ऐलान किया कि वह दो सीट पर अपने उम्मीदवार बदल रही है।

Bihar Assembly Bypolls chunav 2024 Why is Prashant Kishor changing candidates again and again election strategy failing Candidates changed Tarari Belaganj | Bihar Assembly Bypolls: बार-बार प्रत्याशी क्यों बदल रहे प्रशांत किशोर?, क्या चुनावी रणनीति में हो रहे फेल, तरारी और बेलागंज सीट उपचुनाव पर बदले उम्मीदवार

photo-ani

HighlightsBihar Assembly Bypolls: तरारी सीट से किरण सिंह चुनाव लड़ेंगी।Bihar Assembly Bypolls: उम्मीदवारी की घोषणा धूमधाम से की थी।Bihar Assembly Bypolls: बेलागंज से मोहम्मद अमजद को उम्मीदवार बनाया।

Bihar Assembly Bypolls 2024: चुनावी रणनीतिकार से सियासत में अपनी जगह बनाने जा रहे प्रशांत किशोरबिहार में पहले ही चुनाव में अपनी पार्टी जनसुराज के लिए रणनीति बनाने में फेल हो गए। पहली बार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे प्रशांत किशोर को अपना उम्मीदवार बदलना पड़ा है। जनसुराज ने तरारी और बेलागंज विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बदल दिया है। तरारी विधानसभा उपचुनाव में लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह की जगह अब किरण सिंह ताल ठोकती नजर आएंगी। जबकि बेलागंज से मो. अमजद जन सुराज के नए उम्मीदवार होंगे। बता दें कि तरारी उम्मीदवार एसके सिंह बिहार के मतदाता नहीं थे, इसके कारण उनके चुनाव लड़ने पर संशय थी। वहीं अब पार्टी ने तरारी विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी ने तरारी से अब  किरण सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

किरण सिंह तरारी में एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवार के साथ मुकाबला करेंगी। वहीं बेलागंज से जनसुराज ने पहले खिलाफत हुसैन को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद पीके ने बेलागंज के उम्मीदवार को भी बदल दिया है। बेलागंज से अब जन सुराज के नए उम्मीदवार मो. अमजद होंगे।

मो. अमजद पूर्व मुखिया और राजनीतिक कार्यकर्ता हैं। बेलागंज से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी 2005 और 2010 में रहे हैं। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर और कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती की उपस्थिति में इसकी घोषणा की। वहीं, खिलाफत हुसैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कहा कि वह उपचुनाव नहीं लड़ना चाहते। इस वजह से प्रशांत किशोर को बेलागंज सीट से भी उम्मीदवार को बदलना पड़ा।

Web Title: Bihar Assembly Bypolls chunav 2024 Why is Prashant Kishor changing candidates again and again election strategy failing Candidates changed Tarari Belaganj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे