बिहार विधानसभा उपचुनावः कांग्रेस और राजद में टकराव, कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी होंगे स्टार प्रचारक, तेजस्वी यादव को चुनौती

By एस पी सिन्हा | Updated: October 12, 2021 19:23 IST2021-10-12T19:21:47+5:302021-10-12T19:23:19+5:30

Bihar Assembly by-elections:  तेजस्वी यादव और कन्हैया कुमार आमने-सामने दिखेंगे. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का कांग्रेस के खिलाफ चुनाव प्रचार तय माना जा रहा है.

Bihar Assembly by-elections Congress and RJD Kanhaiya Kumar and Jignesh Mevani star campaigner challenge Tejashwi Yadav | बिहार विधानसभा उपचुनावः कांग्रेस और राजद में टकराव, कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी होंगे स्टार प्रचारक, तेजस्वी यादव को चुनौती

कांग्रेस यहां जदयू के साथ ही राजद का भी सामना करने के लिए तैयार है.

Highlightsलालू का कांग्रेस के खिलाफ चुनाव प्रचार तय माना जा रहा है.शत्रुघ्न सिन्हा, तारिक अनवर जैसे बडे़-बडे़ नेताओं के नाम भी शामिल हैं. 2020 का विधानसभा चुनाव महागठबंधन में रहते हुए राजद के सहयोग से कांग्रेस ने लड़ा था.

पटनाः बिहार में विधानसभा उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में टूट का खतरा मंडरा रहा है. राजद ने तारापुर व कुशेश्‍वरस्‍थान की दोनों सीटों पर अपने प्रत्‍याशी दे दिए हैं. जबकि, कांग्रेस को इसपर आपत्ति है. इसके बाद कांग्रेस ने भी दोनों सीटों पर अपने प्रत्‍याशी दे दिए हैं.

ऐसे में इस उपचुनाव में कांग्रेस अपने ही सहयोगी दल राजद को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह कमर कस चुकी है. कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसके बाद अब यह तय माना जा रहा है कि उपचुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान तेजस्वी यादव और कन्हैया कुमार आमने-सामने दिखेंगे. इसके साथ ही राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का कांग्रेस के खिलाफ चुनाव प्रचार तय माना जा रहा है.

दरअसल, कांग्रेस के द्वारा जारी किये गए लिस्ट में हाल ही में कांग्रेस में शामिल होने वाले कन्हैया कुमार का नाम भी शामिल है. वहीं, लालू प्रसाद यादव 20 अक्‍टूबर को पटना आ रहे हैं. वे 25 व 27 अक्‍टूबर को कुशेश्‍वरस्‍थान व तारापुर सीटों के लिए प्रचार करेंगे. राजद व कांग्रेस में कुशेश्‍वरस्‍थान सीटों को लेकर विवाद को देखते हुए लालू का कांग्रेस के खिलाफ चुनाव प्रचार तय माना जा रहा है.

ऐसे में इनके जवाब में कन्हैया कुमार अपनी आवाज बुलंद करेंगे. यहां बता दें कि जब कन्हैया कुमार कांग्रेस में शामिल हुए थे तब ही तेजस्वी यादव और कन्हैया कुमार के बीच टक्कर होने की संभावना व्यक्त की जाने लगी थी. इसे लेकर सियासत गर्मायी रही. अब जबकि उपचुनाव नजदीक है ऐसे में तेजस्वी यादव और कन्हैया कुमार एक-दूसरे के आमने-सामने दिखेंगे. 

प्रात जानकारी के अनुसार कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी के साथ ही 20 अन्य नेताओं का भी नाम शामिल है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार का नाम है. उनके अलावा सिने स्टार शत्रुघ्न सिन्हा, तारिक अनवर जैसे बडे़-बडे़ नेताओं के नाम भी शामिल हैं.

उल्लेखनीय है कि दोनों सीटों से प्रत्याशियों को उतारने को लेकर काफी सियासी घमासान हुआ था. वहीं, एक तरफ जहां तेजस्वी यादव उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा करने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है तो वहीं कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए अपनी फौज उतार दी है. गौरतलब है कि कुशेश्‍वरस्‍थान सीट पर 2020 का विधानसभा चुनाव महागठबंधन में रहते हुए राजद के सहयोग से कांग्रेस ने लड़ा था.

कांग्रेस के प्रत्‍याशी इस सीट पर हार गए थे. यह सीट से जदयू के शशिभूषण हजारी चुनाव जीते थे, जिनके निधन के बाद यहां उप चुनाव कराया जा रहा है. इस बार राजद ने यह सीट कांग्रेस के लिए छोड़ने की बजाय खुद ही अपना उम्‍मीदवार उतार दिया है. ऐसे में राजद के इस कदम से नाराज कांग्रेस ने भी यहां दावेदारी नहीं छोडी है. अब कांग्रेस यहां जदयू के साथ ही राजद का भी सामना करने के लिए तैयार है.

Web Title: Bihar Assembly by-elections Congress and RJD Kanhaiya Kumar and Jignesh Mevani star campaigner challenge Tejashwi Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे