लाइव न्यूज़ :

अनंत सिंह के पुश्तैनी घर से AK-47 मिलने का मामला: NIA जांच में जुटी, इस एक्ट के तहत घोषित किया जा सकता है आतंकी

By एस पी सिन्हा | Updated: August 17, 2019 18:57 IST

अनंत सिंह के घर से पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर एक एके-47 राइफल और हैंड ग्रेनेड बरामद किया है. इसके बाद उनपर सरकार अनलॉफुल एक्टिविटी प्रीवेंशन एक्ट(यूएपीए एक्ट) के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें आतंकी घोषित कर सकती है और इसके लिए राज्य सरकार की इजाजत लेने की भी जरुरत नहीं होगी.

Open in App

बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक एवं बाहुबली अनंत सिंह के खिलाफ एसटीएफ और एनआइए ने शिकंजा कस दिया है. बिहार पुलिस ने बाहुबली विधायक के घर छापेमारी से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां एनआइए को सौंपी हैं. अनंत सिंह के घर से पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर एक एके-47 राइफल और हैंड ग्रेनेड बरामद किया है. इसके बाद उनपर सरकार अनलॉफुल एक्टिविटी प्रीवेंशन एक्ट(यूएपीए एक्ट) के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें आतंकी घोषित कर सकती है और इसके लिए राज्य सरकार की इजाजत लेने की भी जरुरत नहीं होगी.

बताया जाता है कि यूएपीए के अंतर्गत मामले में कोर्ट अग्रिम जमानत नहीं देती है. वहीं, पुलिस अब विधायक की गिरफ्तारी वारंट जारी करने के लिए प्रे कर रही है. बताया जा रहा है कि कोर्ट जल्द ही गिरफ्तारी की वारंट जारी कर सकती है. चूंकि इस कानून में अग्रिम जमानत का प्रावधान नहीं है तो अनंत सिंह की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है. बता दें कि यूएपीए कानून 1967 में पारित हुआ और इसमें लगातार संशोधन होते रहे हैं. यह अधिनियम केंद्र सरकार को अधिकार देता है कि अगर कोई संगठन देश की 'संप्रभुता और अखंडता' के लिए बड़ा खतरा हो या वह विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य बढ़ाता हो या राष्ट्र की एकता के लिए खतरा लगता हो तो उसे 'गैर-कानूनी' घोषित किया जा सकता है. हाल में मोदी सरकार ने इसमें संशोधन किया है और नए कानून के मुताबिक आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त होने की आशंका के आधार पर संगठन के अलावा किसी अकेले व्यक्ति को भी आतंकी घोषित किया जा सकता है और इसकी जांच इंस्पेक्टर स्तर का अधिकारी भी कर सकता है.

वहीं, विधायक पर अन्य कई मामले दर्ज किए गए हैं. उनके खिलाफ पटना जिले के बाढ़ थाना में आर्म्स एक्ट, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) अधिनियम और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. दरअसल बाढ़ के लदमा गांव स्थित अनंत सिंह के घर से जो हथियार बरामद किए गए हैं उनमें दो ग्रेनेड एचइ 36 प्रकार का है. वहीं एके 47 असेंबल किया हुआ है. असेंबल किया हुआ का अर्थ ये है कि इस हथियार के पार्ट्स अलग-अलग लाए गए और फिर से बनाया गया.यहां बता दें कि कुछ महीने पहले मुंगेर के बरहद गांव से भारी संख्या में एके 47 बरामदगी की गई थी. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से गायब किए गए उन हथियारों के पार्ट्स भी अलग-अलग थे. यानि ये भी असेंम्बल्ड थे. अनंत सिंह के घर से मिले एके 47 रायफल के पुर्जे भी अलग-अलग जगहों से मंगवाए गए हैं. कुछ पार्ट्स खुले हुए भी थे. इसकी जांच भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) कर रही है.पुलिस सूत्रों के अनुसार एके 47 पर मिले नंबर पुलिस की जांच के लिए बड़ा क्लू हो सकता है. दरअसल हथियार के अलग-अलग पार्ट्स पर नंबर अंकित हैं. उन नंबरों के जरिये यह पता किया जा सकता है कि हथियार कहां से और कब लाए गए थे. इसके सप्लायर का पता भी पुलिस को चल सकता है. जाहिर है जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी अभी इसकी कई परतें खुलती जाएंगी. पुलिस सूत्रों के अनुसार अब इस मामले की जांच में स्पेशल टॉस्क फोर्स के साथ ही एनआइए की टीम भी जुट गई है.बताया जा रहा है कि यह मामला एक विधायक और अत्याधुनिक हथियार एके 47 से जुड़ा है और ग्रेनेड की भी बरामदगी हुई है. इसलिए यह मामला थाना स्तर के किसी अधिकारी को न देकर एएसपी रैंक के अधिकारी को सौंपा गया है. पुलिस मुख्यालय पूरे मामले पर नजर बनाये हुए है. एनआइए की टीम भी लदमा पहुंच कर जांच में जुट गई है. वहीं, पटना पुलिस के एक अधिकारी ने संकेत दिये है कि इस मामले में विधायक और उनके परिवार के सदस्य की गिरफ्तारी भी हो सकती है. अनंत सिंह के मामले की जांच एएसपी लिपि सिंह करेगी. उन्हें इस केश का आईओ बनाया गया है. यहां उल्लेखनीय है कि अनंत सिंह ने लिपि सिंह पर आरोप लगाय था कि वह उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है. उनके खिलाफ जानबूझ कर कार्रवाई की जा रही है. अनंत सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके पिता आरसीपी सिंह जदयू के राज्यसभा सदस्य हैं और सरकार में हैं इसलिए उनके इशारे पर फंसाया जा रहा है. लोकसभा चुनाव के वक्त इसी शिकायत के आधार पर चुनाव आयोग ने लिपी सिंह को चुनाव कार्यों से अलग भी कर दिया था.

टॅग्स :बिहारक्राइमक्राइम न्यूज हिंदीएनआईएनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टBallia crime news: शादी का झांसा देकर 2 साल से बार-बार बनाए शारीरिक संबंध, दिनेश पासवान ने प्रेमिका से कहा- मुझे शादी नहीं करनी

क्राइम अलर्टखाना नहीं बनाई हो, पत्नी निशा शर्मा ने किया मना तो पति संजय ने साड़ी से गला घोंटकर हत्या की और शव को झाड़ियों में फेंका, सबूत छिपाने के लिए साड़ी जलाया

भारतबिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जदयू में आने को लेकर गरमाई सियासत, जदयू नेताओं ने की आवाज बुलंद

क्राइम अलर्ट60 दिन पहले दोस्ती, 14 वर्षीय किशोरी को बाइक से स्कूल छोड़ने की पेशकश, 18 वर्षीय शख्स सुनसान जगह लेकर जाकर किया रेप

क्राइम अलर्टसुपौलः मौलवी और शादीशुदा महिला को आपत्तिजनक हालत पकड़ा, भीड़ ने पेड़ से बांधकर की पिटाई 

भारत अधिक खबरें

भारतमाइक्रोसॉफ्ट के बॉस सत्या नडेला ने पीएम मोदी से मिले, भारत में ‘AI फर्स्ट फ्यूचर’ के लिए $17.5 बिलियन का करेंगे निवेश

भारतअरपोरा क्लब में आग लगने के बाद गोवा के वागाटोर में लूथरा के नाइट क्लब पर चला बुलडोजर

भारतWATCH: राहुल गांधी ने टी-शर्ट लुक छोड़कर खादी कुर्ता पहना, पॉलिटिकल मैसेज देने के लिए किया कपड़ों का इस्तेमाल

भारत50-100 ग्राम पी लेता है या पत्नी के लिए शराब लेकर जाने वाले को पकड़ना सरासर गलत?, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा-धंधेबाज पर कार्रवाई करो, मजदूर को मत सताओ

भारतविशेष गहन पुनरीक्षणः यूपी में पौने तीन करोड़ गणना फॉर्म नहीं आए वापस?, एसआईआर की समयसीमा बढ़ेगी