लाइव न्यूज़ :

बिहार: कांग्रेस नेताओं की जाति वाली पोस्टर पर बीजेपी का जवाब, सभी को बताया 'भारतीय'

By एस पी सिन्हा | Updated: September 29, 2018 02:51 IST

Open in App

पटना,28 सितंबर:  लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। पोस्टर के जरिए अब कांग्रेस और भाजपा के बीच प्रतियोगिता शुरू हो गई है। भाजपा ने कांग्रेस के पोस्टर के जवाब में पोस्टर लगाए हैं। पटना में कांग्रेस के ऐतिहासिक सदाकत आश्रम के बाहर पार्टी के नेताओं की होर्डिंग लगाई गई, जिसमें उनकी जातियां भी लिखी थीं। इसके अगले ही दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज अपने नेताओं की होर्डिंग लगाई है।

भाजपा के द्वारा लगाये गये इस होर्डिंग में सबको 'भारतीय' बताया गया है। इस तरह चुनाव से पहले पोस्टर और बिलबोर्ड पर राजनीतिक दलों की ये लडाई और तेज हो सकती है। कांग्रेस ने पोस्टर के जरिए सभी जातियों को पार्टी में हिस्सेदारी देने की बात कही थी।

जिसके जवाब में भाजपा ने अपने सभी नेताओं को भारतीय बता कर जवाब दिया है। दरअसल, कांग्रेस ने पटना में एक पोस्टर लगाया था जिसमें नेताओं की तस्वीर के साथ जाति लिखी गई थी। इसके बाद प्रदेश में पोस्टर वार शुरू हो गया। कांग्रेस के पोस्टर के जवाब में भाजपा ने भी पोस्टर लगवाया है, जिसमें नेताओं की तस्वीर के साथ जाति की जगह भारतीय लिखा गया।

हालांकि कांग्रेस के पोस्टर पर प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने सफाई दी थी। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि कांग्रेस कभी सवर्ण कार्ड तो कभी दलित कार्ड खेलती है। ऐसे में इस पोस्टर को सामाजिक समरसता के रूप में देखा जाना चाहिए। पोस्टर के माध्यम से लगाने वाले ने यह दिखाने की कोशिश की है कि कांग्रेस सभी जातियों को साथ लेकर चलती है। 

वहीं, कांग्रेस को पोस्टर का जवाब देने के लिए भाजपा ने भी पोस्टर का सहारा लिया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तस्वीर सबसे ऊपर है। इसके बाद राजनाथ सिंह, रविशंकर प्रसाद, मंगल पांडे, पूनम महाजन, गिरिराज सिंह, आरके सिंह जैसे कद्दावर नेताओं की भी तस्वीर देखी जा सकती है। इन सारे नेताओं की तस्वीरों के बीचोबीच भारतीय लिखा गया है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने ये पोस्टर लगाकर पार्टी की वैचारिक राष्ट्रवादी सोच को सामने रखा है और कांग्रेस पर पलटवार भी किया है। दूसरी ओर कांग्रेस के पोस्टर में राहुल गांधी को ब्राह्मण, शक्ति सिंह गोहिल को राजपूत, पूर्व राज्य अध्यक्ष कौकब कादरी को मुसलमान, अखिलेश सिंह को भूमिहार बताया गया है। इस पोस्टर से साफ हो गया कि महागठबंधन में कांग्रेस अपनी भूमिका कहां देख रही है। उसके निशाने पर अगडी जातियों के वोट हैं। इसी लिहाज से पोस्टर के जरिए भी जताया गया कि पार्टी में अगडी जातियों को तरजीह दी जा रही है।

टॅग्स :भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)बिहारकांग्रेसलोकसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतWATCH: राहुल गांधी ने टी-शर्ट लुक छोड़कर खादी कुर्ता पहना, पॉलिटिकल मैसेज देने के लिए किया कपड़ों का इस्तेमाल

क्राइम अलर्टसुपौलः मौलवी और शादीशुदा महिला को आपत्तिजनक हालत पकड़ा, भीड़ ने पेड़ से बांधकर की पिटाई 

भारत50-100 ग्राम पी लेता है या पत्नी के लिए शराब लेकर जाने वाले को पकड़ना सरासर गलत?, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा-धंधेबाज पर कार्रवाई करो, मजदूर को मत सताओ

भारत'वंदे मातरम' के पहले दो छंदों के इस्तेमाल का फैसला सिर्फ नेहरू का नहीं था, खरगे

भारतVIDEO: कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के आगे घुटने टेक दिए, पीएम मोदी...

भारत अधिक खबरें

भारतमाइक्रोसॉफ्ट के बॉस सत्या नडेला ने पीएम मोदी से मिले, भारत में ‘AI फर्स्ट फ्यूचर’ के लिए $17.5 बिलियन का करेंगे निवेश

भारतअरपोरा क्लब में आग लगने के बाद गोवा के वागाटोर में लूथरा के नाइट क्लब पर चला बुलडोजर

भारतबिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जदयू में आने को लेकर गरमाई सियासत, जदयू नेताओं ने की आवाज बुलंद

भारतविशेष गहन पुनरीक्षणः यूपी में पौने तीन करोड़ गणना फॉर्म नहीं आए वापस?, एसआईआर की समयसीमा बढ़ेगी

भारतक्यों मार रहा है मुझे...सनातन धर्म की जय हो: पूर्व CJI गवई पर जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर पर चप्पलों से हमला, VIDEO