Bigg Boss 14: घर के अंदर रोमांस कर थे एजाज खान और पवित्रा पुनिया, रंगे हाथों पकड़ उल्टे पांव दौड़े अली गोनी, देखें वीडियो

By स्वाति सिंह | Updated: November 11, 2020 14:36 IST2020-11-11T14:10:50+5:302020-11-11T14:36:30+5:30

Bigg Boss 14: बिग बॉस के घर में एजाज खान ने खुलासा किया कि अकेले में पवित्रा पुनिया ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की है।

Bigg Boss 14: Pavitra Punia hugs Eijaz Khan; Aly Goni sees them and starts teasing, Video | Bigg Boss 14: घर के अंदर रोमांस कर थे एजाज खान और पवित्रा पुनिया, रंगे हाथों पकड़ उल्टे पांव दौड़े अली गोनी, देखें वीडियो

Bigg Boss 14: घर के अंदर रोमांस कर थे एजाज खान और पवित्रा पुनिया, रंगे हाथों पकड़ उल्टे पांव दौड़े अली गोनी, देखें वीडियो

Highlightsएजाज खान और पवित्रा पुनिया की लव स्टोरी के चर्चे में है। पवित्रा पूनिया और एजाज़ खान गले मिल रहे थे और वो हल्के-फुल्के रोमांटिक अंदाज में थे।

Bigg Boss 14: बिग बॉस के घर इस सीजन में एजाज खान और पवित्रा पुनिया की लव स्टोरी के चर्चे में है। इसी बीच कुछ ऐसा हो गया है जिसे देखकर फैंस के भी होश उड़ गए हैं। दरअसल, पवित्रा पूनिया और एजाज़ खान गले मिल रहे थे और वो हल्के-फुल्के रोमांटिक अंदाज में थे। 

इसी बीच अली गोनी वहां पहुंच जाते हैं और उन्हें ऐसे देख उल्टे पांव भाग पड़ते हैं। अली यह चिल्लाते हुए पूरे घर में भागते फिरते हैं कि, 'ये मैंने क्या देख लिया, दोनों रोमांस कर रहे थे।' लेकिन पवित्रा चिल्लाकर उन्हें रोकने की कोशिश करती रहती हैं, पर अली अपना दांव खेल जाते हैं।

इसके बाद सभी घरवाले एजाज के पास जाते हैं तो वह स्वीकार कर लेते हैं कि हां उन्होंने पवित्रा को गले लगाया था और फिर मुस्कुरा देते हैं। इसके बाद एजाज़ स्टोर रूम में जान कुमार सानू के सामने पवित्रा के लिए अपने दिल का हाल बयां करते हैं। वह कहते हैं, 'ना मेरी फीलिंग्स के साथ खिलवाड़ हो और ना किसी की फीलिंग्स के साथ हो। मेरेको भी नहीं चाहिए, उसको भी नहीं चाहिए। अब बस करना वर्ना मेरे मन में बातें रह जाती हैं फिर।'


 

Web Title: Bigg Boss 14: Pavitra Punia hugs Eijaz Khan; Aly Goni sees them and starts teasing, Video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे