टीकाकरण के लिए कंसर्ट में रहमान, अनिल कपूर, कैटरीना कैफ और बप्पा लाहिड़ी जैसे बड़े नाम करेंगे शिरकत

By भाषा | Updated: July 1, 2021 16:33 IST2021-07-01T16:33:51+5:302021-07-01T16:33:51+5:30

Big names like Rahman, Anil Kapoor, Katrina Kaif and Bappa Lahiri will attend the concert for vaccination. | टीकाकरण के लिए कंसर्ट में रहमान, अनिल कपूर, कैटरीना कैफ और बप्पा लाहिड़ी जैसे बड़े नाम करेंगे शिरकत

टीकाकरण के लिए कंसर्ट में रहमान, अनिल कपूर, कैटरीना कैफ और बप्पा लाहिड़ी जैसे बड़े नाम करेंगे शिरकत

नयी दिल्ली, एक जुलाई स्टिंग और एंड्रिया बोसेली से लेकर ए आर रहमान तथा बप्पा बी लाहिड़ी तक देश-विदेश के संगीत जगत के कुछ मशहूर नाम कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई में धनराशि एकत्रित करने के लिए ‘वैक्स.इंडिया.नाऊ’ नाम के डिजिटल कंसर्ट में एक साथ दिखेंगे।

सात जुलाई को होने वाले इस कंसर्ट में हिंदी फिल्म जगत से अनिल कपूर, शबाना आजमी तथा कैटरीना कैफ जैसी हस्तियां भी शामिल होंगी। कंसर्ट में शिरकत करने वाले कुछ अन्य देसी विदेशी नामों में ग्लोरिया एस्टीफन, एनी लेनॉक्स, आसिफ मांडवी, जुबिन मेहता, निशात खान, अनुपम खेर, सोनाक्षी सिन्हा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा आदि हैं।

शो को हास्य कलाकार हसन मिन्हाज प्रस्तुत करेंगे। एक विज्ञप्ति के अनुसार देश में टीकाकरण अभियान को मजबूती प्रदान करने के लिए अनुराधा पालाकुरती फाउंडेशन और जूजू प्रोडक्शन्स इनीशियेटिव के सहयोग से कंसर्ट आयोजित किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Big names like Rahman, Anil Kapoor, Katrina Kaif and Bappa Lahiri will attend the concert for vaccination.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे