धनशोधन मामलाः हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा CBI की स्पेशल कोर्ट में पेश होने पहुंचे

By रामदीप मिश्रा | Updated: August 22, 2019 11:22 IST2019-08-22T11:22:24+5:302019-08-22T11:22:24+5:30

भूपेंद्र सिंह हुड्डा से एजेएल को एक भूखंड आवंटन से जुड़े धन शोधन के एक मामले में ईडी पूछताछ कर चुकी है। पंचकुला स्थित यह भूखंड सेक्टर छह में सी-17 नंबर पर पंजीकृत है।

Bhupinder Singh Hooda arrives at CBI Special Court in Panchkula in connection with AJL land allotment case and Manesar land scam case | धनशोधन मामलाः हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा CBI की स्पेशल कोर्ट में पेश होने पहुंचे

Photo: ANI

Highlightsहरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुरुवार (22 अगस्त) को पंचकूला की सीबीआई स्पेशल कोर्ट में पेश होने के लिए पहुंचे।वह एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) भूमि आवंटन मामले और मानेसर भूमि घोटाला मामले में आरोपी हैं।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुरुवार (22 अगस्त) को पंचकूला की सीबीआई स्पेशल कोर्ट में पेश होने के लिए पहुंचे। वह एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) भूमि आवंटन मामले और मानेसर भूमि घोटाला मामले में आरोपी हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा से एजेएल को एक भूखंड आवंटन से जुड़े धन शोधन के एक मामले में ईडी पूछताछ कर चुकी है। 

पंचकुला स्थित यह भूखंड सेक्टर छह में सी-17 नंबर पर पंजीकृत है। इसे पिछले साल ईडी ने कुर्क कर लिया था। एजेएल को कथित तौर पर नेहरू-गांधी परिवार के सदस्यों सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा संचालित किया जाता था। यह ग्रुप नेशनल हेराल्ड अखबार निकालता था। 


ईडी की जांच में पाया गया है कि हुड्डा ने हरियाणा का मुख्यमंत्री रहने के दौरान अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करते हुए यह भूखंड पुन: आवंटन की आड़ में नए सिरे से एजेएल को 1982 की दर (91 रूपये प्रति वर्ग मीटर) और ब्याज के साथ फर्जी तरीके से आवंटित कर दिया। 

एजेंसी ने कहा था कि 2005 में इस पुन: आवंटन से एजेएल को अनुचित फायदा हुआ। ईडी के मुताबिक, इस भूखंड का बाजार मूल्य 64.93 करोड़ रूपये था जबकि इसे हुड्डा को 69.39 लाख रूपये में आवंटित कर दिया था। हालांकि धनशोधन के मामले में ईडी द्वारा की गई पूछताछ को हुड्डा ने 'राजनीतिक बदले' की भावना से प्रेरित बताया था। 

इधर, ईडी मानेसर में वरिष्ठ सरकारी पदाधिकारियों और नौकरशाहों की मिलीभगत से जमीन के “अवैध” अधिग्रहण से जुड़े धनशोधन मामले में करीब 67 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर चुका है। कुछ किसानों और भू-स्वामियों का आरोप है कि इस मामले में उनके साथ करीब 1500 करोड़ रुपये का धोखा हुआ। इस मामले में भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक आरोपी हैं। 

Web Title: Bhupinder Singh Hooda arrives at CBI Special Court in Panchkula in connection with AJL land allotment case and Manesar land scam case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे