समकालीन चित्रकला के महत्वपूर्ण हस्ताक्षर भूपेन खाखर की कलाकृति ‘‘टू मेन इन बनारस’’ ने सोमवार को हुई नीलामी में 22.39 करोड़ रूपये हासिल करके इस अनोखे कलाकार के लिए नया रिकार्ड कायम कर दिया। यह धनराशि साउथबे के आधुनिक एवं समकालीन दक्षिण एशियाई कला नीलामी से हासिल हुई।
खाखर की इससे पहले की एक अन्य पेंटिग ‘‘डी-लक्स टेलर्स (1972) की 2017 में हुई नीलामी में 9.71 करोड़ रूपये की बोली लगी थी। ‘
‘टू मेन इन बनारस’’ के चित्रण के माध्यम से 1986 में खाखर ऐसे पहले भारतीय कलाकार के रूप में उभर कर सामने आये जिन्होंने अपने काम के जरिए अपना यौन रूझान प्रकट किया।