मध्य प्रदेशः मंत्रियों से बोले सीएम शिवराज- अब हमें ट्वेंटी-20 खेलना है, माफियाओं को उखाड़ फेंको...
By शिवअनुराग पटैरया | Updated: December 15, 2020 18:47 IST2020-12-15T18:46:04+5:302020-12-15T18:47:14+5:30
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कानूनों के विरोध में वो लोग घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं जो मैदान में PM मोदी का मुकाबला नहीं कर सकते, मोदी का नाम सुनकर जिन्हें पसीना आ जाता है.

मुख्यमंत्री चौहान आज मंत्रालय से वीडियो कांफ्रेंस द्वारा मंत्री परिषद सदस्यों को संबोधित कर रहे थे. (photo-ani)
भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मंत्रीगण अपने विभाग से जुड़े निगम मंडल की गतिविधियों को भी गति प्रदान करें.
आम जन के हित में योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन किया जाए. विभाग के कार्यों पर निरंतर नजर रखें. पूरे परिश्रम से दिन-रात कार्य कर आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का लक्ष्य पूर्ण करना है. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मंत्री अपने विभाग के निगम मंडल के कार्यों पर नजर रखें.
पूरे परिश्रम से कार्यों का संचालन, संपादन हो. हमें 20-20 खेलते हुए अच्छे परिणाम देने हैं. साफ-सुथरे ढंग से कार्य संचालन हो. हमारी सजगता में कमी न हो. जनकल्याण के कार्यों के लक्ष्य पूरे किए जाएं. मुख्यमंत्री चौहान आज मंत्रालय से वीडियो कांफ्रेंस द्वारा मंत्री परिषद सदस्यों को संबोधित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री चौहान ने केबिनेट बैठक के पूर्व मंत्रियों से कहा कि वे अपने भ्रमण, जनता से संवाद, बैठकों और कार्यक्रमों में नये कृषि कानूनों के फायदों के बारे में चर्चा करें. किसानों के साथ ही सभी वर्गों को देश की आर्थिक प्रगति की दिशा नये कृषि कानूनों के माध्यम से उठाए गए महत्वपूर्ण कदम की जानकारी दी जाए.
वो लोग विरोध कर रहे हैं जिन्हें ये पता नहीं कि प्याज जमीन के ऊपर होता है या नीचे। राहुल गांधी बता दे कि भिंडी कैसे लगती है। गांव देखें नहीं गांव की गलियां नहीं देखीं। खेत और पगडंडियां नहीं देखीं। वो अब किसान कानूनों की बात कर रहे हैं: म.प्र. CM शिवराज सिंह चौहानhttps://t.co/vnpuWCTy8U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2020
मुख्यमंत्री चौहान ने होशंगाबाद जिले में किसानों को धान का उच्चतम मूल्य दिलवाने के लिए नए किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) अनुबंध मूल्य आश्वासन और सेवा अधिनियम 2020 में की गई काईवाई को आदर्श बताते हुए अन्य जिलों में भी किसान हित में ऐसे कदम उठाने की अपेक्षा की. किसानों की आर्थिक दशा सुधारने के लिए बने इन कानूनों के प्रावधानों का विवरण भी जनता तक पहुंचाया जाए. इसके लिए मंत्री नेतृत्व करते हुए इस कार्य को पूर्ण करें.
किसानों को देंगे राहत राशि : मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि आगामी 18 दिसंबर को पूरे राज्य में किसानों को राहत राशि उनके खातों में अंतरित की जाएगी. इसमें पूर्व की बकाया राशि के अलावा इस वर्ष सोयाबीन फसलों के नुकसान और अन्य फसल क्षति की राहत राशि भी शामिल रहेगी.
प्रदेश के 35 लाख 50 हजार किसानों के खातों में 1600 करोड़ रुपये जमा भी किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि वे स्वयं विदिशा में राशि अंतरित करेंगे. शेष जिलों में मंत्रीगण इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मंत्रियों के जिलों में जाने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय और कृषि मंत्री समन्वय कर निर्णय ले रहे हैं. इस कार्यक्रम ने स्थानीय विधायक और सांसद भी शामिल होकर अपनी बात कहेंगे.
कलेक्टर कमिश्नर कांफ्रेंस जनकल्याण का मंत्र : मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इस माह हुई कलेक्टर कमिश्नर कांफ्रेंस में जनता के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों को दिए गए हैं. जनकल्याण के लिए प्रशासनिक कसावट करते हुए इस मंत्र को लागू किया गया है. आगामी 4 जनवरी को पुन: ऐसी कान्फ्रेंस होगी. इसमें विभाग विशेष की चर्चा के दौरान संबंधित मंत्री भी उपस्थित रहेंगे. मंत्री विभागीय चर्चा के बिंदुओं के संदर्भ में कार्यवाही भी सुनिश्चित करें.
जारी रहे माफिया के विरुद्ध कार्रवाई : मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में सभी तरह के माफिया के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का अभियान जारी रहेगा. मंत्रीगण भी नेतृत्व करते हुए आम जनता के हित में इस अभियान को मजबूती प्रदान करें. विकास के साथ ही माफिया पर नियंत्रण का कार्य भागीरथी प्रयत्न माना जाए, इस दिशा में मंत्री सक्रिय भूमिका का निर्वाह करते रहें.