भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान मगरमच्छों की गिनती की खातिर दो जनवरी से 10 दिनों तक रहेगा बंद

By भाषा | Updated: December 28, 2021 20:31 IST2021-12-28T20:31:30+5:302021-12-28T20:31:30+5:30

Bhitarkanika National Park will remain closed for 10 days from January 2 for the count of crocodiles | भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान मगरमच्छों की गिनती की खातिर दो जनवरी से 10 दिनों तक रहेगा बंद

भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान मगरमच्छों की गिनती की खातिर दो जनवरी से 10 दिनों तक रहेगा बंद

केंद्रपाड़ा, 28 दिसंबर ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में स्थित भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान मगरमच्छों की वार्षिक गिनती के लिए दो जनवरी से अगले दस दिनों तक आंगुतकों के लिए बंद रहेगा।

संभागीय वन अधिकारी जे डी पाटी ने बताया कि इस अभियान में लगे 22 दल उद्यानक्षेत्र में संकरी खाड़ी, नालों एवं नदियों एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में मगरमच्छों की गिनती करेंगे।

उन्होंने बताया कि उद्यान को बंद रखने का मूलभूत उद्देश्य इस गणना अभियान में किसी भी तरह का मानवीय हस्तक्षेप से बचना है। यह उद्यान भारत के खारे पानी के मगरमच्छों के 70 फीसद हिस्से का आवास है, जिसका संरक्षण 1975 में शुरू हुआ।

साल 2021 की गणना के अनुसार, इस उद्यान में 1768 मगरमच्छ हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bhitarkanika National Park will remain closed for 10 days from January 2 for the count of crocodiles

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे